{"_id":"6582ec233f515cf6340c2da4","slug":"mp-news-municipality-employee-pressured-to-have-physical-relationship-to-make-ration-card-anuppur-2023-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: नपा कर्मचारी पर महिला ने लगाए आरोप, कहा- राशन कार्ड बनाने के लिए शारीरिक संबंध बनाने का बनाया दबाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: नपा कर्मचारी पर महिला ने लगाए आरोप, कहा- राशन कार्ड बनाने के लिए शारीरिक संबंध बनाने का बनाया दबाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अनूपपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 20 Dec 2023 06:59 PM IST
विज्ञापन
सार
अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर पालिका अंतर्गत नगर पालिका के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी की शिकायत की गई है। विधवा महिला ने राशन कार्ड बनाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की है।

नगर पालिका कर्मचारी, ईश्वर साहू
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अनूपपुर में नगर पालिका बिजुरी के कर्मचारी पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ईश्वर साहू ने महिला से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। महिला की पति की मौत हो चुकी है। विधवा महिला ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी की शिकायत की है। विधवा महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की है।

Trending Videos
शिकायतकर्ता महिला ने शिकायत में नगर पालिका बिजुरी में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ईश्वर लाल साहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 15 दिसंबर को ईश्वरलाल साहू एक अन्य व्यक्ति के साथ उसके घर पर पहुंचा। जहां साथ में आए एक अन्य व्यक्ति को ईश्वर लाल ने पटवारी बतलाया गया तथा कहा कि राशन कार्ड यदि बनवाना है, तो पटवारी साहब को 5,000 देने पड़ेंगे। इस पर महिला ने इतने रुपये नहीं होने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला द्वारा आरोपित किया गया कि ईश्वर साहू ने उससे कहा यदि पैसे नहीं है तो हम दोनों के साथ तुम्हें शारीरिक संबंध बनाना पड़ेगा। तभी तुम्हारा राशन कार्ड का काम होगा। इसके बाद महिला ने डांटते हुए उन्हें अपने घर से निकाल दिया। इसके साथ ही महिला ने शिकायत में बताया कि ईश्वर साहू द्वारा अन्य व्यक्ति को फर्जी पटवारी बनाकर महिला के साथ राशन कार्ड बनाने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।