{"_id":"67a8b2cd9a72369b4a053db3","slug":"encounter-only-between-naxalites-and-stf-in-balaghat-balaghat-news-c-1-1-noi1229-2610138-2025-02-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: बालाघाट के जंगल में नक्सलियों और एसटीएफ में मुठभेड़, ग्रेनेड लॉन्चर बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: बालाघाट के जंगल में नक्सलियों और एसटीएफ में मुठभेड़, ग्रेनेड लॉन्चर बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Sun, 09 Feb 2025 09:35 PM IST
सार
सर्च ऑपरेशन के दौरान ग्रेनेड लॉन्चर, एक मैगजीन, 7 कारतूस और बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने बीएनएस और विधिविरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
पकड़ा गया सामान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में नक्सलवादियों की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो गई है। जिले के हटटा थानान्तर्गत राजाडेरा केकडेवाडा के जंगलों में गत दिवस स्पेशल टास्क फोर्स तथा नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग की गई। पिछले तीन महीनों में स्पेशल टास्क फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की यह तीसरी घटना है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के एल बंजारे से प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सली उन्मूलन में लगी स्पेशल टास्क फोर्स की टीम शनिवार को जंगल क्षेत्र में सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान लाल सलाम के नारे लगाते हुए 18 से 20 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा के लिये स्पेशल स्टॉक फोर्स के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की गई। स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों द्वारा 90 राउंड फायरिंग की गई। जिसके बाद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गये।
सर्चिंग के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स को घटनास्थल से एक ग्रेनेड लांचर, एक मैगजीन तथा 7 कारतूस, खाने पीने की खाद्य सामग्री चावल शक्कर सोयाबीन की बड़ी तेल चाय पत्ती जैसी वस्तुएं बरामद की गईं। प्रभारी राम पदम शर्मा की रिपोर्ट पर बीएनएस एवं विधिविरूद्ध क्रियाकलाप अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। अग्रिम विवेचना की जा रही है।
गौरतलब है कि बालाघाट में नक्सलियों की गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नवम्बर माह में नक्सलियों ने सर्चिंग के दौरान एक जवाब को गोली मार दी थी। इसके बाद दिसम्बर माह में बैनर-पोस्टर लगाकर पुलिस को चेतावनी दी थी। दिसम्बर माह में ही क्षेत्र में चल रहे कार्यों को नक्सलियों ने बंद करवा दिया था। जनवरी माह में स्पेशल टास्क फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद नक्सलियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में बैनर पोस्टर लगाये थे।
Trending Videos
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के एल बंजारे से प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सली उन्मूलन में लगी स्पेशल टास्क फोर्स की टीम शनिवार को जंगल क्षेत्र में सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान लाल सलाम के नारे लगाते हुए 18 से 20 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा के लिये स्पेशल स्टॉक फोर्स के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की गई। स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों द्वारा 90 राउंड फायरिंग की गई। जिसके बाद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गये।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्चिंग के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स को घटनास्थल से एक ग्रेनेड लांचर, एक मैगजीन तथा 7 कारतूस, खाने पीने की खाद्य सामग्री चावल शक्कर सोयाबीन की बड़ी तेल चाय पत्ती जैसी वस्तुएं बरामद की गईं। प्रभारी राम पदम शर्मा की रिपोर्ट पर बीएनएस एवं विधिविरूद्ध क्रियाकलाप अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। अग्रिम विवेचना की जा रही है।
गौरतलब है कि बालाघाट में नक्सलियों की गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नवम्बर माह में नक्सलियों ने सर्चिंग के दौरान एक जवाब को गोली मार दी थी। इसके बाद दिसम्बर माह में बैनर-पोस्टर लगाकर पुलिस को चेतावनी दी थी। दिसम्बर माह में ही क्षेत्र में चल रहे कार्यों को नक्सलियों ने बंद करवा दिया था। जनवरी माह में स्पेशल टास्क फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद नक्सलियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में बैनर पोस्टर लगाये थे।

कमेंट
कमेंट X