{"_id":"69403e8f11090b27f1047743","slug":"naxals-treasure-recovered-from-forest-rs-1157-lakh-cash-arms-seized-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3739274-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: जंगल से नक्सलियों का खजाना बरामद, 11.57 लाख नकद और हथियारों का जखीरा हाथ लगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: जंगल से नक्सलियों का खजाना बरामद, 11.57 लाख नकद और हथियारों का जखीरा हाथ लगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Mon, 15 Dec 2025 10:59 PM IST
सार
बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सली डंप का खुलासा किया। 13 सरेंडर नक्सलियों की सूचना पर सर्च ऑपरेशन में 11.57 लाख नकद, आधुनिक हथियार, विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद हुआ, जो जिले में पहली बड़ी नकदी जब्ती है।
विज्ञापन
जब्त किया जखीरा
विज्ञापन
विस्तार
नक्सल विरोधी अभियान में बालाघाट पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सरेंडर नक्सलियों से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर जंगल में छिपाए गए नक्सली डंप का खुलासा हुआ है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने 11 लाख 57 हजार 385 रुपये नकद के साथ आधुनिक हथियारों और विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद किया। जिले में यह पहला मौका है जब किसी नक्सली डंप से इतनी बड़ी नकदी मिली है।
Trending Videos
सोमवार को पुलिस ने प्रेस को इस कार्रवाई की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक नवंबर से दिसंबर के बीच अलग-अलग समय पर कुल 13 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इनमें एक, दस और दो नक्सलियों के अलग-अलग समूह शामिल थे। आत्मसमर्पण के बाद पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने जिले के विभिन्न जंगली इलाकों में छिपाए गए डंप के ठिकानों की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Who is Vijay Shah: सीएम की बहनों को धमकाने वाले मंत्री शाह का विवादों से पुराना नाता, इन बयानों ने कराई फजीहत
सूचना मिलते ही चला सर्च ऑपरेशन
नक्सलियों से मिले सुराग के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया। अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखे गए नक्सली डंप को बरामद किया गया।
नकदी के साथ आधुनिक हथियार
पुलिस के अनुसार डंप से 11.57 लाख रुपये नकद के अलावा चार सेमी-ऑटोमैटिक राइफल, एक ग्रेनेड लॉन्चर, एक बोल्ट एक्शन राइफल और आठ पंप एक्शन सिंगल शॉट राइफल बरामद की गई हैं।
विस्फोटक और संदिग्ध सामग्री भी जब्त
बरामद सामग्री में एक देसी कट्टा, 451 राउंड कारतूस, 26 मैगजीन, क्लेमोर माइंस पाइप, 500 ग्राम बारूद और करीब 16 किलो विस्फोटक शामिल है। इसके अलावा 22 मेटल स्पाइक्स, दो किलो बोल्ट व छर्रे, पांच इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, वोल्ट मीटर, बैटरी सेल, स्टेथेस्कोप, बीपी मशीन और जीवन रक्षक दवाएं भी मिली हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बरामदगी से नक्सलियों की गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है। जिले में नक्सल विरोधी अभियान को और तेज किया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X