सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Barwani News ›   Two absconding accused in Tamil Nadu robbery case arrested in Sendhwa, MP

तमिलनाडु लूटकांड: लूटे सोने को सिल्लियों में बदला, उससे मिले 11 लाख रु. गरीबों को बांटे, MP में धराए दो आरोपी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बड़वानी Published by: दिनेश शर्मा Updated Sun, 05 Oct 2025 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार

तमिलनाडु लूटकांड के फरार दो आरोपियों मांगीलाल और विक्रम को बालसमुद आरटीओ चेक पोस्ट से बड़वानी जिले की सेंधवा पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से 9.424 किलो सोना, 3.5 लाख रुपये, पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पुलिस को सौंपा जाएगा।

Two absconding accused in Tamil Nadu robbery case arrested in Sendhwa, MP
तमिलनाडु लूटकांड के दो फरार आरोपी बड़वानी जिले के सेंधवा से गिरफ्तार किए गए हैं। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बड़वानी जिले की सेंधवा पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु की बहुचर्चित लूटकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को बालसमुद आरटीओ चेक पोस्ट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 9.424 किलो सोना, 3.5 लाख रुपये नकद, एक पिस्टल और दो कारतूस जब्त किए, जिनकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई गई है।
Trending Videos


निमाड़ रेंज डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर गठित टीम ने रविवार को बालसमुद आरटीओ चेक पोस्ट पर कार्रवाई की। एसडीओपी अजय वाघमारे ने बताया कि टीम ने बस से भाग रहे मांगीलाल कानाराम (22) निवासी जेतीवास जोधपुर और विक्रम रामनिवास जाट (18) निवासी गाना मगरा जोधपुर को पकड़ा। उनके पास से 9.424 किलो सोना, 3.5 लाख रुपये नकद, एक पिस्टल और दो कारतूस मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन




तमिलनाडु की वारदात
त्रिची जिले की स्पेशल टीम के एसआई करुणाकरण के अनुसार, 13 सितंबर को समयपुरा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास चेन्नई निवासी गुनावंत, महेश और ड्राइवर प्रदीप की गाड़ी को रोककर आरोपियों ने वारदात की थी। ड्राइवर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर और हथियार दिखाकर लूट को अंजाम दिया गया था। इस मामले में धारा 309(4) के तहत केस दर्ज हुआ था।

ये भी पढ़ें-  बुढार में किओस्क बैंक में सेंधमारी, 40 हजार ले गए बदमाश, पुलिस ने शुरू की जांच

फरार आरोपी पकड़े गए
वारदात के दो दिन बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि मांगीलाल और विक्रम फरार थे। इनकी तलाश सात राज्यों में चल रही थी। रविवार को सेंधवा पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पुलिस को सौंपा जाएगा।

ये भी पढ़ें- खुद को रिश्तेदार बताकर बुजुर्ग महिला को वाहन में बैठाया, फिर नकदी-जेवरात लूटकर हुए फरार

दान में दिए 11 लाख रुपये
पुलिस पूछताछ में मांगीलाल ने कबूल किया कि लूटे गए सोने को मुंबई में गलाकर सिल्लियों में बदला गया और उससे मिले करीब 11 लाख रुपये कैश गरीबों और गोशाला में दान किए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का एक बड़ा गिरोह है, जो अलग-अलग राज्यों में वारदातों को अंजाम देता है। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले भी दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed