{"_id":"6898d93dcf1569ab9d0d762c","slug":"a-businessman-returning-after-getting-a-rakhi-tied-died-while-boarding-a-moving-train-grp-is-investigating-betul-news-c-1-1-noi1386-3272826-2025-08-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Betul News: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में कपड़ा व्यापारी की मौत, राखी बंधवाने आए थे बैतूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Betul News: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में कपड़ा व्यापारी की मौत, राखी बंधवाने आए थे बैतूल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Mon, 11 Aug 2025 07:42 AM IST
विज्ञापन
सार
मध्य प्रदेश के बैतूल में राखी बंधवाकर लौट रहे 53 वर्षीय कपड़ा व्यापारी संजय चौरसिया की चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान मौत हो गई। वे बैतूल से छिंदवाड़ा जाने के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे, लेकिन ट्रेन छूट चुकी थी। जल्दबाज़ी में चढ़ते समय संतुलन बिगड़ने से वे ट्रेन की चपेट में आ गए।

ट्रेन हादसे में व्यवसायी की मौत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के बैतूल में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। राखी बंधवाकर लौट रहे कपड़ा व्यापारी की चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय चौरसिया के रूप में हुई। वे कपड़ा व्यवसाय से जुड़े थे। बताया गया कि वे राखी बंधवाने बैतूल आए थे और ससुराल छिंदवाड़ा जाने वाले थे। इसी दौरान चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में उनकी जान चली गई।
जानकारी के अनुसार 53 वर्षीय संजय चौरसिया, निवासी यादव कॉलोनी, जबलपुर, अपनी बहन से राखी बंधवाने बैतूल आए थे। वापसी में उन्हें आमला जाने के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस पकड़नी थी, लेकिन स्टेशन पहुंचने तक ट्रेन प्लेटफॉर्म छोड़ चुकी थी। जल्दबाज़ी में उन्होंने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वे ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी टीम पहुंची शव को जिला अस्पताल भेजा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की।
रिश्तेदार राहुल चौरसिया का कहना है कि परिवार में इस घटना के बाद शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि कभी भी चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार 53 वर्षीय संजय चौरसिया, निवासी यादव कॉलोनी, जबलपुर, अपनी बहन से राखी बंधवाने बैतूल आए थे। वापसी में उन्हें आमला जाने के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस पकड़नी थी, लेकिन स्टेशन पहुंचने तक ट्रेन प्लेटफॉर्म छोड़ चुकी थी। जल्दबाज़ी में उन्होंने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वे ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी टीम पहुंची शव को जिला अस्पताल भेजा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रिश्तेदार राहुल चौरसिया का कहना है कि परिवार में इस घटना के बाद शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि कभी भी चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है।