सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Betul News ›   Betul News: Car swept away in strong current, police and divers saved the lives of two youths

Betul News:  गूगल मैप देखकर रास्ता पार करना पड़ा भारी, तेज बहाव में बहने लगी कार; मुश्किल से बची युवकों की जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल Published by: बैतूल ब्यूरो Updated Sun, 31 Aug 2025 01:43 PM IST
विज्ञापन
सार

गूगल मैप देखकर आई नदी के बीच रपटा पार करना भारी पड़ गया। कार पानी के तेज बहाव में बहने लगी। कार सवार दो युवकों की जान पर खतरा मंडराने लगा। बड़ी मुश्किल से स्थानीय ग्रामीणों ने और पुलिस ने युवकों की जान बचाई है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि भारी बारिश में नदी-नालों या रपटों को पार करने से बचें।

Betul News: Car swept away in strong current, police and divers saved the lives of two youths
तेज बहाव में फंसी कार, चोपना पुलिस और ग्रामीणों ने बचाई दो युवकों की जान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कुछ दिन पहले राजस्थान से खबर आई थी, जहां गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे युवकों की कार बनास नदी के तेज बहाव में फंस गई थी। गूगल मैप ने तीन साल से बंद पड़ी पुल वाले रास्ते की और पहुंचा दिया था। वहीं अब एक ऐसा ही मामला एमपी के बैतूल जिले से आया है। जिले के चोपना थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना टल गई। ग्राम बटकी डोह रपटे पर पानी का तेज बहाव कार को अपने साथ बहा ले गया, जिसमें दो युवक सवार थे। समय रहते चोपना पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
loader
Trending Videos


जानकारी के अनुसार, सारणी निवासी कबीर सिंदूर (26 वर्ष) और हंसराज सिंदूर (27 वर्ष) अपनी वैगनआर कार से ग्राम नारायणपुर देवी जागरण में शामिल होने जा रहे थे। नेविगेशन पर निर्भर रहते हुए उन्होंने उफनती नदी के रपटे को पार करने का प्रयास किया। तेज बहाव के चलते कार पानी में बह गई और दोनों युवक फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही चोपना पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। पहले से तैयार गोताखोर टीम और ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि वाहन को पानी का स्तर घटने के बाद निकाला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 'शंकराचार्य मुझे गाली देते हैं', बाबा बागेश्वर के बयान से गरमाया माहौल, मिली संवाद की चुनौती

रेस्क्यू अभियान में थाना चोपना पुलिस टीम के निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार, एएसआई राजेश कलम, एएसआई बलिराम बमनेले, एएसआई विनोद इवने और आरक्षक कमलेश उयके शामिल रहे। वहीं स्थानीय गोताखोरों में दिलीप घरामी, शंकर सिकदार, चितरंजन सिकदार, सत्तोंजीत घरामी और अभिषेक सिकदार ने बहादुरी दिखाते हुए अहम योगदान दिया।

कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी के तेज बहाव में फंस गई थी। उस समय चोपना पुलिस ने पांच सवारों में से तीन को सुरक्षित बाहर निकाला था। उस साहसिक कार्य के लिए पुलिस टीम और ग्रामीणों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया था। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने नागरिकों से अपील की है कि भारी वर्षा में नदी-नालों या रपटों को पार करने का प्रयास न करें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed