{"_id":"68c55802365f13645f0ebaad","slug":"bjp-state-president-hemant-khandelwals-health-deteriorated-during-the-welcome-ceremony-now-his-health-is-stable-betul-news-c-1-1-noi1386-3400158-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: आठनेर दौरे में चोटिल हुए बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, कार के दरवाजे में दबी उंगली, चक्कर खाकर गिरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: आठनेर दौरे में चोटिल हुए बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, कार के दरवाजे में दबी उंगली, चक्कर खाकर गिरे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 05:33 PM IST
सार
भीड़ और गर्मी के कारण उन्हें चक्कर आ गए और तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार थकान और गर्मी वजह रही, हालांकि अब उनकी स्थिति पूरी तरह स्थिर है। प्राथमिक उपचार के बाद खंडेलवाल ने पुनः कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
विज्ञापन
स्वागत कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल शनिवार को अपने बेतूल दौरो के दौरान मामूल चोट का शिकार हो गए। हेमंत खंडेलवाल ज़िले के आठनेर दौरे पर थे। इस दौरान उनकी उंगली कार का दरवाजा बंद करते समय दब गई। असहनीय दर्द के चलते वो बेचैन हो गए और उन्हे चक्कर आ गया। तभी वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाला और तत्काल नज़दीकी अस्पताल ले गए।
अस्पताल में डॉ. देवेंद्र चढोकर ने जांच की और बताया कि चोट गंभीर नहीं है। इस दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सचिन आहातकर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अस्पताल पहुंच गई और जांच की। प्राथमिक उपचार के बाद खंडेलवाल को छुट्टी दे दी गई।
ये भी पढ़ें- जिम्मेदारी के साथ थामा सपना, नवजात को गोद में लेकर दिया इंटरव्यू, मैहर की बेटी अब बनेंगी DSP
उपचार के बाद खंडेलवाल ने तय कार्यक्रम के मुताबिक स्थानीय रैली में हिस्सा लिया और अंबा देवी और राम मंदिर के दर्शन भी किए। इसके बाद वे इंदौर रवाना हो गए। वे वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 17 सितंबर को धार जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की निगरानी करेंगे।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में डॉ. देवेंद्र चढोकर ने जांच की और बताया कि चोट गंभीर नहीं है। इस दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सचिन आहातकर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अस्पताल पहुंच गई और जांच की। प्राथमिक उपचार के बाद खंडेलवाल को छुट्टी दे दी गई।
ये भी पढ़ें- जिम्मेदारी के साथ थामा सपना, नवजात को गोद में लेकर दिया इंटरव्यू, मैहर की बेटी अब बनेंगी DSP
उपचार के बाद खंडेलवाल ने तय कार्यक्रम के मुताबिक स्थानीय रैली में हिस्सा लिया और अंबा देवी और राम मंदिर के दर्शन भी किए। इसके बाद वे इंदौर रवाना हो गए। वे वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 17 सितंबर को धार जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की निगरानी करेंगे।