{"_id":"68ab43a2e8224c1ed9068a7e","slug":"dead-bodies-of-a-boy-and-a-girl-were-found-on-the-railway-track-their-families-had-filed-a-missing-person-report-at-the-police-station-betul-news-c-1-1-noi1386-3324208-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Betul News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक-युवती का शव, दोनों के परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की FIR","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Betul News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक-युवती का शव, दोनों के परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की FIR
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Sun, 24 Aug 2025 10:56 PM IST
सार
बैतूल जिले के बरबतपुर रेलवे स्टेशन के पास युवक-युवती के क्षत-विक्षत शव मिले। मृतक 20 वर्षीय शिवकुमार परते और हरदा की अनिता थे, जिन्होंने हाल ही में शादी की थी। घर में विवाद के बाद दोनों की मौत हुई। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ी आत्महत्या मानते हुए जांच कर रही है।
विज्ञापन
रेलवे पटरी पर मिला युवक-युवती का शव, मची सनसनी
विज्ञापन
विस्तार
बैतूल जिले के बरबतपुर रेलवे स्टेशन के पास देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव पाए गए। प्राथमिक जांच में दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है।
Trending Videos
यह घटना शनिवार रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर शाहपुर थाना पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर अस्पताल भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, दरिंदे को मौत की सजा; हैवानियत के बाद घोंटा था गला, DNA बना बड़ा सबूत
शाहपुर थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर के अनुसार मृतक युवक की पहचान गौनापुर निवासी 20 वर्षीय शिवकुमार परते के रूप में हुई है। युवती की पहचान हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के बेरा गांव निवासी अनिता के रूप में हुई। युवती के परिजनों ने दो दिन पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों युवक-युवती ने घर से भागकर इटारसी में शादी की थी और उसके बाद गौनापुर लौट आए थे। शिवकुमार प्राइवेट नौकरी करता था। घटना की रात युवक की मां धार्मिक यात्रा से लौटी थी। घर पर बेटे और युवती को साथ देखकर विवाद भी हुआ था।
हादसे की खबर लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शवों की शिनाख्त कराई गई। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ी आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन फिलहाल हर पहलू से जांच की जा रही है।

रेलवे पटरी पर मिला युवक-युवती का शव, मची सनसनी