{"_id":"68a0afefb439455f8f08a46c","slug":"former-mla-nilay-daga-was-made-the-president-of-the-district-congress-committee-betul-news-c-1-1-noi1386-3292797-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Betul News: निलय डागा को बैतूल जिला कांग्रेस की कमान, बोले- भाजपा ने विकास के नाम पर केवल दिखावा किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Betul News: निलय डागा को बैतूल जिला कांग्रेस की कमान, बोले- भाजपा ने विकास के नाम पर केवल दिखावा किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Sat, 16 Aug 2025 10:14 PM IST
सार
डागा ने कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को बूथ स्तर से मज़बूत करने और निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की बात कही। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि विकास के नाम पर केवल दिखावा किया गया है और आईआईटी, आईआईएम व मेडिकल कॉलेज जैसे वादे सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रह गए।
विज्ञापन
पूर्व विधायक निलय डागा बने बैतूल जिला कांग्रेस अध्यक्ष।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने संगठनात्मक स्तर पर बड़ा बदलाव किया है। बैतूल के पूर्व विधायक निलय डागा को जिला कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके नाम की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। जगह-जगह आतिशबाजी और मिठाइयां बांटकर स्वागत किया गया।
जिला अध्यक्ष बनने के बाद मीडिया से बातचीत में निलय डागा ने कांग्रेस नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे संगठन की उम्मीदों पर खरे उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी को नई ऊर्जा देने, हतोत्साहित कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय करने और कांग्रेस को बूथ स्तर से मज़बूत करने पर प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बैतूल और प्रदेश में भाजपा ने विकास के नाम पर केवल दिखावा किया है। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, फर्जी वोट और भ्रष्टाचार के मामलों को जनता के सामने उजागर किया जाएगा। डागा ने कहा कि प्रदेश में आईआईटी, आईआईएम, रिसर्च सेंटर और मेडिकल कॉलेज के नाम पर जो वादे हुए थे, वे केवल घोषणाओं तक ही सीमित रह गए।
निलय डागा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे और भाजपा की नाकामियों के खिलाफ आवाज़ उठाकर जनता को सच्चाई बताएंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि बैतूल को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत से काम करेगी।
Trending Videos
जिला अध्यक्ष बनने के बाद मीडिया से बातचीत में निलय डागा ने कांग्रेस नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे संगठन की उम्मीदों पर खरे उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी को नई ऊर्जा देने, हतोत्साहित कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय करने और कांग्रेस को बूथ स्तर से मज़बूत करने पर प्राथमिकता रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बैतूल और प्रदेश में भाजपा ने विकास के नाम पर केवल दिखावा किया है। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, फर्जी वोट और भ्रष्टाचार के मामलों को जनता के सामने उजागर किया जाएगा। डागा ने कहा कि प्रदेश में आईआईटी, आईआईएम, रिसर्च सेंटर और मेडिकल कॉलेज के नाम पर जो वादे हुए थे, वे केवल घोषणाओं तक ही सीमित रह गए।
निलय डागा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे और भाजपा की नाकामियों के खिलाफ आवाज़ उठाकर जनता को सच्चाई बताएंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि बैतूल को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत से काम करेगी।