सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Betul News ›   Major accident in Betul coal mine many workers buried under debris due to slab collapse

Betul Coal Mine Collapses: कोयला खदान का 10 मीटर हिस्सा धंसने से कई मजदूर दबे, तीन की मौत, रेस्क्यू जारी

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 06 Mar 2025 08:48 PM IST
सार

Betul Coal Mine Collapses News: मध्यप्रदेश के बैतूल में कोयला खदान का बड़ा हिस्सा धसने से उसमें काम कर रहे कई मजदूर दब गए। इनमें से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है और अधिकारियों द्वारा हादसे के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।

विज्ञापन
Major accident in Betul coal mine many workers buried under debris due to slab collapse
घटना स्थल पर मौजूद लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कोयला खदान का स्लैब गिरने से उसमें मजदूर दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। अब तक मलबे से तीन मजदूरों को निकाला गया, जिन्हे डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया। डब्ल्यूसीएल, एसडीआरएफ और पुलिस दल की टीम ने रेस्क्यू किया। बैतूल एसपी ने घटना की पुष्टि की है और एसपी खुद भी छतरपुर-1 खदान पहुंच गए हैं।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


हादसा बैतूल की सारणी स्थित बागडोना-छतरपुर खदान में गुरुवार शाम को हुआ, जिसमें खदान की छत धसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) निश्चल झारिया मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर सूर्यवंशी के निर्देश पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें खदान में कार्यरत अन्य मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, तीन मजदूरों की मौत की पुष्टि एसपी निश्चल झारिया ने की। 

इस हादसे में गोविंद कोसरिया (37 वर्ष) शिफ्ट इंचार्ज, हरिचौहान (46 वर्ष) ओवरमैन, रामदेव पंडोले (49 वर्ष) माइनिंग सरदार की मौत हो गई है। विधायक डॉ. पंडाग्रे और कलेक्टर सूर्यवंशी ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के जीएम को निर्देश दिए कि मृतकों के परिजनों को तत्काल लाइफ कवर स्कीम के तहत 1.5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाए। इसके अलावा, एक्स-ग्रेसिया, ग्रेच्युटी, कंपनसेशन, पीएफ और लाइफ एनकैशमेंट की राशि भी शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। घटना के बाद प्रशासन ने माइनिंग सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है और अधिकारियों द्वारा हादसे के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।

गोविन्द कुमार, सेफ्टी बोर्ड मेंबर का कहना है कि खदान में सीएम मशीन चल रही थी, जिसके बाद बोल्टिंग की जानी थी। उसके पहले किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। उस दौरान दो माइनिंग स्टाफ और एक माइनिंग इंजीनियर किस लिए गए, ये जानकारी नहीं है। क्योंकि सीएम मशीन कटिंग करके आई थी, ये नेग्लिजेंसी है। वहीं, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का कहना है कि डब्ल्यूसीएल की खदान छतरपुर-1 में इंस्पेक्शन के दौरान खदान की छत गिर गई, जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई। खदान का काम जारी है, मृतकों का पोस्टमॉर्टम हो गया है। पुलिस प्रशासन और डब्ल्यूसीएल के अधिकारी मौजूद हैं। मृतकों के परिवारों को आवश्यक राहत प्रदान की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed