{"_id":"68d41425d858366db002b3f6","slug":"police-uncover-blind-market-in-rs-350-money-laundering-case-betul-news-c-1-1-noi1386-3444218-2025-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Betul Crime News: मात्र 350 रुपए के लेन-देन पर हत्या, पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Betul Crime News: मात्र 350 रुपए के लेन-देन पर हत्या, पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Wed, 24 Sep 2025 09:35 PM IST
विज्ञापन
सार
बैतूल जिले के सूरगांव में 350 रुपए की उधारी को लेकर विवाद में देवराव आलोने की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी कचरू को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार व खून से सने कपड़े बरामद किए। आरोपी ने जुर्म कबूल किया और उसे जेल भेज दिया गया।
350 रुपए की उधारी पर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में महज 350 रुपए की उधारी को लेकर हुए विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सूरगांव की है। 17 सितंबर 2025 की सुबह देवराव आलोने खेत पर घास काट रहे थे, तभी उन पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील किया और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- शैतानी करतूत: औरतों की कब्र खोदता, नग्न होकर उनके बाल काटकर करता था तंत्र क्रिया; इस कांड के पीछे थी ये हसरत
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। लगातार पूछताछ और सुरागों के आधार पर ग्राम सूरगांव निवासी कचरू उर्फ कचरया को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया कि मृतक ने उससे 350 रुपए उधार लिए थे और लौटाने से इंकार कर दिया। विवाद बढ़ने पर गुस्से में उसने हसिए से हमला कर देवराव की जान ले ली।
हत्या के बाद आरोपी ने खून से सने कपड़े और हथियार छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसके बताए स्थान से सब बरामद कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
एसपी वीरेंद्र जैन का कहना है कि 17 सितंबर को सूरगांव में हत्या की सूचना मिली थी। यह एक ब्लाइंड मर्डर था। जांच के दौरान पता चला कि मृतक ने आरोपी से 350 रुपए उधार लिए थे। जब उसने पैसे मांगे तो विवाद हुआ और गुस्से में आरोपी ने हसिए से हमला कर हत्या कर दी। जांच में आरोपी के हाथ में लगी चोट से भी पुलिस को सुराग मिला।

कमेंट
कमेंट X