सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   After taking oath Kamal Nath said that I will remain active in MP only

MP Politics: शपथ लेने के बाद कमलनाथ बोले, ‘दिल्ली क्यों जाऊं, मैं एमपी में ही सक्रिय रहूंगा’

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 08 Jan 2024 02:11 PM IST
सार

MP Politics: कमलनाथ और सोहन बाल्मीकि ने विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सादगी पूर्ण कार्यक्रम में अपने कक्ष में इन दोनों विधायकों को शपथ दिलवाई। इस दौरान कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं मध्यप्रदेश में ही सक्रिय रहूंगा, मैं दिल्ली क्यों जाऊँगा।

विज्ञापन
After taking oath Kamal Nath said that I will remain active in MP only
कांग्रेस नेता कमलनाथ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आगे वे मध्यप्रदेश में ही सक्रिय रहेंगे, दिल्ली नहीं जाएंगे। नाथ ने सोमवार को विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। वे निजी कारणों के चलते सत्र के दौरान शपथ नहीं ले पाए थे। ऐसे में उन्होंने आज विधायक पद की शपथ ग्रहण की। उनके साथ सोहन वाल्मिकी ने भी विधायक पद की शपथ ली। वाल्मिकी भी निजी कारणों से सत्र में शपथ नहीं ले पाए थे। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इन दोनों नेताओं को विधायक पद की शपथ दिलवाई। 

Trending Videos

इंडिया गठबंधन की चर्चा में शामिल नहीं
इधर, शपथ ग्रहण करने के बाद कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं मध्यप्रदेश में ही सक्रिय रहूंगा। मैं दिल्ली क्यों जाऊँगा। इंडिया गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की बात चल रही है। कुछ ना कुछ निचोड़ जरूर निकलेगा, हालांकि मैं इसकी चर्चा में शामिल नहीं हूं। 

विज्ञापन
विज्ञापन



बता दें, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 लड़ा था, लेकिन कांग्रेस को इसमें करारी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटें मिली। इसके बाद कांग्रेस ने बड़ा बदलाव करते हुए जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। चुनाव परिणाम आने के बाद से ही कमलनाथ विदेश प्रवास पर रवाना हो गए थे। इसके बाद वे 7 जनवरी को भोपाल वापस लौटे हैं।  

अब इनकी होनी है शपथ
कसरावद से विधायक चुने गए सचिन यादव विधायक पद की शपथ लेने के लिए अभी रह गए हैं। वे आज भी शपथ नहीं ले पाए। इसके पहले उन्होंने सत्र में भी शपथ नहीं ली थी। अब विधानसभा में 230 विधायकों में से 229 की शपथ हो चुकी है। सिर्फ एक सचिन यादव ही शेष हैं। आगे उन्हें भी इसी प्रकार से अध्यक्ष के कक्ष में शपथ दिलवाई जायेगी। शपथ के बाद ही वे विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले पाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed