{"_id":"68afc4a7e759b7124f077fe9","slug":"bhopal-crime-nine-year-old-innocent-girl-raped-by-her-uncle-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal Crime: रोती रही मासूम भतीजी... नहीं आया तरस, बहाने से घर ले जाकर चाचा ने की हैवानियत, गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal Crime: रोती रही मासूम भतीजी... नहीं आया तरस, बहाने से घर ले जाकर चाचा ने की हैवानियत, गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 28 Aug 2025 08:23 AM IST
सार
आरोपी शादीशुदा है, लेकिन घटना के समय उसका परिवार किसी रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। डरी सहमी पीड़िता ने घर पहुंचकर बताई आपबीती। पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
दुष्कर्म (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में नौ साल की एक मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया। दरिंदगी करने वाला मासूम बच्ची का पड़ोसी है और वह बच्ची दरिंदे को चाचा कहकर बुलाती थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
ईटखेड़ी थाना प्रभारी आशीष सप्रे के अनुसार नौ वर्षीय मासूम अपने माता-पिता के साथ रहती है। दो दिन पहले मासूम बच्ची रात में घर से निकलकर पड़ोस में रहने वाली एक अन्य बच्ची के घर खेलने जा रही थी। बच्ची रास्ते में थी तभी आरोपी उसे मिल गया। आरोपी ने बच्ची से पूछा कि कहां जा रही है, तो उसने बताया कि एक सहेली के यहां जा रही हूं। आरोपी ने देखा कि आसपास कोई व्यक्ति नहीं है तो उसने मासूम को फुसलाते हुए कहा कि तुम मेरे घर चलो, टीवी पर अच्छा कार्टून दिखाऊंगा। मासूम दरिंदे के साथ उसके घर चली गई, क्योंकि वह आरोपी को चाचा बोलती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: शराब के नशे में काॅल कर भूपेंद्र से लड़ती थी इति, अब पुलिस नोटिस देकर करेगी पूछताछ
दरवाजा बंद कर करने लगा हरकत
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने अपने घर में ले जाकर एक कमरे में मासूम को बंद कर दिया। उसी कमरे में लगी टीवी तेज आवाज में चालू कर दी, ताकि कोई बाहर आवाज न सुन सके। इसके बाद दरिंदे ने बच्ची से हैवानियत की। मासूम शोर मचाकर रोने लगी। आरोपी ने तो पहले मासूम बच्ची को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन जब पीड़िता रोती ही रही तो उसने डर के कारण धमकी देते हुए छोड़ दिया। पीड़िता दौड़ते हुए घर पहुंची और मां को मुंहबोले चाचा द्वारा की गई दरिंदगी की आपबीती बताई। इसके बाद परिजन उसके घर पहुंचे तो वह पीछे के दरवाजे से फरार हो गया। आरोपी शादीशुदा है, लेकिन घटना के समय उसका परिवार किसी रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट के आदेश पर बुधवार को जेल भेज दिया गया है।