{"_id":"686d4b2b76ff4da9470b11cc","slug":"bhopal-news-a-youth-raped-a-minor-girl-in-berasia-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: युवक ने दबंगई दिखाकर किशोरी से किया दुष्कर्म, दोबारा बनाया दबाव तब की शिकायत, आरोपी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: युवक ने दबंगई दिखाकर किशोरी से किया दुष्कर्म, दोबारा बनाया दबाव तब की शिकायत, आरोपी फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 08 Jul 2025 10:15 PM IST
सार
रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी गांव से फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रदीप की धमकी के डर से किशोरी कई दिनों तक चुप रही तो आरोपी दोबारा से उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा।
विज्ञापन
अपराध (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बैरसिया इलाके में रहने वाली एक दलित किशोरी के साथ गांव के ही दबंग युवक ने दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर बदनाम करने की धमकी दी। युवक ने जब दोबारा से किशोरी पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला तो पीड़िता ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। सोमवार की शाम को परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने, धमकी देने, पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी गांव से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- उपायुक्त ने आठ पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, तबादला होने के बाद कर बैठे गलती
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार 15 साल की किशोरी एक गांव में रहती है। इसी गांव में रहने वाले प्रदीप नामक युवक और उसके परिवार का दोनों के घर आना-जाना था। प्रदीप शादीशुदा है। पिछले महीने दस जून को किशोरी किसी काम से प्रदीप के घर पहुंची थी। उस वक्त वह घर पर अकेला था। उसने किशोरी के घर के अंदर बुलाकर दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद प्रदीप ने किशोरी को धमकी दी कि उसने किसी से इसकी शिकायत की तो वह उसे बदनाम कर देगा।
ये भी पढ़ें- बागेश्वरधाम में एक होमस्टे सील, अन्य पर चला बुलडोजर, महिला की मौत के बाद जागा प्रशासन
शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा आरोपी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रदीप की धमकी के डर से किशोरी कई दिनों तक चुप रही तो आरोपी दोबारा से उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। परेशान होकर सोमवार को पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन उसे लेकर बैरसिया थाने पहुंचे, जहां पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो और एससीएसटी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उसके घर पहुंची तो पता चला कि वह गायब हो चुका है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।