{"_id":"684aa0587ad1cdb6ad0500ea","slug":"bhopal-news-baba-bageshwar-s-big-statement-on-raja-raghuvanshi-murder-case-2025-06-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, बोले- अविवाहित पुरुष डरने लगे हैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, बोले- अविवाहित पुरुष डरने लगे हैं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 12 Jun 2025 03:09 PM IST
विज्ञापन
सार
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कथा के दौरान बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने इस केस का जिक्र करते हुए विवाह संस्था और पत्नियों के व्यवहार पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने भारत में अब पत्नियों का "खतरनाक ट्रेंड" चल रहा है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजा रघुवंशी हत्याकांड इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में इस कांड को लेकर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री का एक बड़ा बयान सामने आया है। सिडनी में आयोजित कथा के दौरन शादी के सवाल पर बाबा ने जवाब देते हुए राजा-सोनम केस का जिक्र किया। बाबा ने पत्नी को खतरनाक बताते हुए हुए लव मैरिज, अरेंज मैरिज दोनों को बेकार बता दिया।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबा बागेश्वर ने कहा कि भारत में पत्नियों का खतरनाक ट्रेंड चल रहा है। एक से एक खतरनाक नीले ड्रम वाली देवियां निकल रही हैं। भारत में नये-नये कांड सामने आ रहे हैं, जो न्यूज में देखने को मिल रहे हैं। अभी नया कांड सामने आया है सोनम का। पत्नियां शादी के बाद पति की हत्या करवा देती हैं। हमारे जैसे अविवाहित पुरुष डरने लगे हैं।
ये भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Case: ये गलती बनी शक की पहली वजह, पुलिस को समझ आई सोनम की साइकोलॉजी
रही मेरी बात तो मेरी तो पत्नी से पटेगी ही नहीं। पत्नी को झूठ बोलेगी हम पर्चा पकड़ा देंगे। मेरी शादी में पहले ही दिन मंडप में ही विवाद खड़ा हो जाएगा। फिर पत्नि कहेगी कि तलाक देना है। बाद में उन्होंने कहा कि फिलहाल शादी का इरादा नहीं है।