{"_id":"697b78369df3f1f04405083f","slug":"bhopal-news-inhuman-act-in-shahpura-5-street-dogs-poisoned-to-death-in-lakshmi-complex-residents-outraged-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: शाहपुरा में अमानवीय कृत्य, लक्ष्मी परिसर के 5 स्ट्रीट डॉग्स को जहर देकर मारा,रहवासियों में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: शाहपुरा में अमानवीय कृत्य, लक्ष्मी परिसर के 5 स्ट्रीट डॉग्स को जहर देकर मारा,रहवासियों में आक्रोश
न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Thu, 29 Jan 2026 08:41 PM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल के शाहपुरा स्थित लक्ष्मी परिसर में पांच स्ट्रीट डॉग्स को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। रहवासियों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है, जबकि घटना से कॉलोनी में आक्रोश है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
स्ट्रीट डॉग्स
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के शाहपुरा इलाके में पशु क्रूरता का गंभीर मामला सामने आया है। लक्ष्मी परिसर में रहने वाले पांच स्ट्रीट डॉग्स को जहर खिलाकर मार दिया गया। घटना के बाद कॉलोनी के रहवासियों और पशु प्रेमियों में भारी नाराजगी है। मामले को लेकर शाहपुरा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। रहवासियों के अनुसार, कॉलोनी में रहने वाले लोग लंबे समय से इन स्ट्रीट डॉग्स की देखभाल कर रहे थे और उन्हें नियमित रूप से खाना दिया जाता था। 25 जनवरी को अचानक सभी डॉग्स कॉलोनी से गायब हो गए। जब लोगों ने तलाश की तो पास के एक सुनसान मैदान में एक पप्पी समेत पांच डॉग्स बेहोशी की हालत में पड़े मिले।
इलाज के बाद मौत
गंभीर हालत में दो डॉग्स को अरेरा कॉलोनी स्थित पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद निगम के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया, लेकिन शाम तक उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में डॉग्स की मौत का कारण जहरीले पदार्थ का सेवन बताया है। डॉक्टरों के मुताबिक, डॉग्स के शरीर के अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहे थे, जो जहर के असर को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें-एमपी में ओले-बारिश के बाद कोहरे की चादर, 31 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम, दो दिन रहेगा असर
जानबूझकर डॉग्स को जहर दिया
रहवासियों का आरोप है कि किसी असामाजिक तत्व ने जानबूझकर डॉग्स को जहर दिया। उनका कहना है कि यह सिर्फ पशुओं के साथ क्रूरता नहीं, बल्कि सामाजिक माहौल को बिगाड़ने वाला कृत्य है। घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार को रहवासियों ने दोबारा थाने पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में 27% आरक्षण की सुनवाई टली, कमलनाथ बोले जानबूझकर OBC को वंचित कर रही भाजपा सरकार
शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू
शाहपुरा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जांच के बाद दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना ने एक बार फिर शहर में स्ट्रीट एनिमल्स की सुरक्षा और पशु क्रूरता के मामलों पर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की है।
Trending Videos
इलाज के बाद मौत
गंभीर हालत में दो डॉग्स को अरेरा कॉलोनी स्थित पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद निगम के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया, लेकिन शाम तक उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में डॉग्स की मौत का कारण जहरीले पदार्थ का सेवन बताया है। डॉक्टरों के मुताबिक, डॉग्स के शरीर के अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहे थे, जो जहर के असर को दर्शाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-एमपी में ओले-बारिश के बाद कोहरे की चादर, 31 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम, दो दिन रहेगा असर
जानबूझकर डॉग्स को जहर दिया
रहवासियों का आरोप है कि किसी असामाजिक तत्व ने जानबूझकर डॉग्स को जहर दिया। उनका कहना है कि यह सिर्फ पशुओं के साथ क्रूरता नहीं, बल्कि सामाजिक माहौल को बिगाड़ने वाला कृत्य है। घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार को रहवासियों ने दोबारा थाने पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में 27% आरक्षण की सुनवाई टली, कमलनाथ बोले जानबूझकर OBC को वंचित कर रही भाजपा सरकार
शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू
शाहपुरा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जांच के बाद दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना ने एक बार फिर शहर में स्ट्रीट एनिमल्स की सुरक्षा और पशु क्रूरता के मामलों पर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की है।

कमेंट
कमेंट X