{"_id":"6938352d70f1e2d2890b7582","slug":"bhopal-news-the-upper-lake-offers-a-dal-lake-like-experience-shikara-tourism-becomes-a-hot-trend-enjoyed-by-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: बड़े तालाब में डल झील सा एहसास, शिकारा पर्यटन बना हॉट ट्रेंड, 5 दिन में 3000 लोगों ने लिया आनंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: बड़े तालाब में डल झील सा एहसास, शिकारा पर्यटन बना हॉट ट्रेंड, 5 दिन में 3000 लोगों ने लिया आनंद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Tue, 09 Dec 2025 08:14 PM IST
सार
भोपाल के बड़े तालाब में डल झील की तर्ज पर शुरू की गई शिकारा सवारी को जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 4 दिसंबर को शुरू की गई इस पहल के तहत 5 दिनों में ही 3000 से अधिक लोग शिकारा का आनंद ले चुके हैं।
विज्ञापन
शिकारा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल का बड़ा तालाब इस दिनों पर्यटन के नए रंग में नजर आ रहा है। कश्मीर की डल झील की तर्ज पर शुरू किए गए शिकारा पर्यटन को शहरवासियों और बाहर से आने वाले सैलानियों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। शुरुआत के मात्र 5 दिनों में ही 3000 से अधिक लोग शिकारा सहित अन्य बोटिंग सुविधाओं का आनंद ले चुके हैं, जिससे बड़ा तालाब एक बार फिर शहर की पहचान बनता दिख रहा है। 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुभारंभ किए गए 20 शिकारों ने पर्यटन गतिविधियों में नई ऊर्जा भर दी है। खास बात यह है कि भोपाल के अलावा अन्य शहरों से भी पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। लोग इसे शांत, सुरक्षित और सुकून भरा अनुभव बता रहे हैं।
रायपुर से आई पर्यटक
रायपुर से आई पर्यटक सीमा मौर्य ने कहा कि उन्होंने शिकारा शुरू होने की खबर सुनी थी, इसलिए विशेष तौर पर इसका आनंद लेने आईं। आमतौर पर बोटिंग से डर लगने की बात कहते हुए उन्होंने बताया कि शिकारे में उन्हें बिल्कुल डर नहीं लगा और अनुभव बेहद शानदार रहा।
महीनों से मोटर बोट और क्रूज बंद
एनजीटी की रोक के चलते बड़े तालाब में पिछले करीब 10 महीनों से मोटर बोट और क्रूज बंद हैं। ऐसे में बिना शोर और प्रदूषण के चलने वाले शिकारे पर्यावरण के अनुकूल विकल्प बनकर सामने आए हैं। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिला है, बल्कि तालाब की शांति और प्राकृतिक सुंदरता भी बनी हुई है।
यह भी पढ़ें-ड्रग तस्करी पर सियासी घमासान, मंत्री भाई की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस सड़कों पर, कार्यकर्ता गिरफ्तार
बोट क्लब की तय रेट लिस्ट
शिकारा बोट (20 मिनट 6 व्यक्ति) – 450
शिकारा बोट (20 मिनट 4 व्यक्ति) – 300
पैडल बोट (30 मिनट 4 व्यक्ति) – 200
वॉटर साइकिल (20 मिनट 1 व्यक्ति) – 100
यह भी पढ़ें-धर्मांतरण के बाद वापसी,भोपाल के युवक ने सनातन में लौटने का लिया संकल्प,गुफा मंदिर में हुए संस्कार
देश के प्रमुख लेक टूरिज्म डेस्टिनेशन में शामिल हो सकता है भोपााल
भोपाल नगर निगम द्वारा जून 2024 में किए गए ट्रायल के सकारात्मक नतीजों के बाद यह पहल शुरू की गई है। पर्यटन से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इसी तरह सुविधाओं का विस्तार किया गया, तो बड़ा तालाब आने वाले दिनों में भोपाल को देश के प्रमुख लेक टूरिज्म डेस्टिनेशन में शामिल कर सकता है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
रायपुर से आई पर्यटक
रायपुर से आई पर्यटक सीमा मौर्य ने कहा कि उन्होंने शिकारा शुरू होने की खबर सुनी थी, इसलिए विशेष तौर पर इसका आनंद लेने आईं। आमतौर पर बोटिंग से डर लगने की बात कहते हुए उन्होंने बताया कि शिकारे में उन्हें बिल्कुल डर नहीं लगा और अनुभव बेहद शानदार रहा।
महीनों से मोटर बोट और क्रूज बंद
एनजीटी की रोक के चलते बड़े तालाब में पिछले करीब 10 महीनों से मोटर बोट और क्रूज बंद हैं। ऐसे में बिना शोर और प्रदूषण के चलने वाले शिकारे पर्यावरण के अनुकूल विकल्प बनकर सामने आए हैं। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिला है, बल्कि तालाब की शांति और प्राकृतिक सुंदरता भी बनी हुई है।
यह भी पढ़ें-ड्रग तस्करी पर सियासी घमासान, मंत्री भाई की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस सड़कों पर, कार्यकर्ता गिरफ्तार
बोट क्लब की तय रेट लिस्ट
शिकारा बोट (20 मिनट 6 व्यक्ति) – 450
शिकारा बोट (20 मिनट 4 व्यक्ति) – 300
पैडल बोट (30 मिनट 4 व्यक्ति) – 200
वॉटर साइकिल (20 मिनट 1 व्यक्ति) – 100
यह भी पढ़ें-धर्मांतरण के बाद वापसी,भोपाल के युवक ने सनातन में लौटने का लिया संकल्प,गुफा मंदिर में हुए संस्कार
देश के प्रमुख लेक टूरिज्म डेस्टिनेशन में शामिल हो सकता है भोपााल
भोपाल नगर निगम द्वारा जून 2024 में किए गए ट्रायल के सकारात्मक नतीजों के बाद यह पहल शुरू की गई है। पर्यटन से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इसी तरह सुविधाओं का विस्तार किया गया, तो बड़ा तालाब आने वाले दिनों में भोपाल को देश के प्रमुख लेक टूरिज्म डेस्टिनेशन में शामिल कर सकता है।

कमेंट
कमेंट X