{"_id":"6926c72562e8091dfa02fd6c","slug":"bhopal-news-two-suspicious-deaths-in-the-mp-capital-one-committed-suicide-other-body-was-found-in-a-drain-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: राजधानी में दो संदिग्ध मौतें, एक ने लगा ली फांसी, दूसरे का शव नाले में मिला; इलाके में हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: राजधानी में दो संदिग्ध मौतें, एक ने लगा ली फांसी, दूसरे का शव नाले में मिला; इलाके में हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:53 PM IST
सार
Bhopal News: मप्र की राजधानी में मौत के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। पहला मामला पंचशील नगर से सामने आया है। दूसरा मामला निशातपुरा का है। आइये विस्तार से समझते हैं।
विज्ञापन
खुदकुशी। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल के पंचशील नगर इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पिछले पंद्रह दिन से वह अपनी ससुराल में था। वहां से मंगलवार की दोपहर लौटा था। घर में ताला लगा मिला तो वह बालकनी से अंदर दाखिल हुआ तथा कमरे में फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट न मिलने के कारण आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है। इधर करोंद इलाके से निशातपुरा पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की है।
Trending Videos
टीटी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनि गायकवाड़ पिता संजय गायकवाड़ (25) पंचशील नगर में रहता था। वह पुताई का काम करता है। उसके परिवार में भी सभी लोग प्राइवेट काम तथा मजदूरी करते हैं। उसका ससुराल वैशाली नगर के पास एक बस्ती में है। पिछले पंद्रह दिन से वह अपनी ससुराल में ही रह रहा था। मंगलवार की दोपहर वह वहां से घर लौटा तो घर में उसे ताला लगा मिला। वह बालकनी के रास्ते घर के भीतर दाखिल हुआ था अंदर कमरे में जाकर फांसी लगा ली। शाम को जब परिजन वापस लौटे उन्हें शनि फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर जांच शुरू की। मौके से सुसाइड नोट न मिलने के कारण खुदकुशी की वजह सामने नहीं आ सकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें; सामूहिक विवाह में बेटे की शादी कर सीएम यादव देंगे समरसता संदेश, बनाए जा रहे 5 डोम; तैयारियां शुरू
निशातपुरा में युवक का शव बरामद
इधर, निशातपुरा पुलिस ने करोंद इलाके के तड़का होटल पीछे नाले से एक युवक की लाश बरामद की है। मृतक की उम्र करीब 30 साल है। मौक से पुलिस को शराब की बोतल भी मिली है। पुलिस का अनुमान है कि शराब के नशे में वह नाले के नजदीक पेशाब करने पहुंचा, पैर फिसलने के कारण वह नाले में गिर गया। चूंकि वह अत्यधिक नशे में था, इसलिए वहां से उठ नहीं पाया। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि अभी इस हुलिए के युवक को इलाके में देखा नहीं गया था।