सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Raisen SP and two Bhopal police station in-charges removed, CM says - take action against negligent o

MP News: रायसेन एसपी और भोपाल के दो थाना प्रभारी को हटाया, सीएम बोले-लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ करें कार्रवाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Tue, 25 Nov 2025 11:06 PM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रायसेन में हुए अपराध को लेकर सख्त नजर आए और पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिम्मेदार थानेदारों को हटाने और अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने को कहा।

 

विज्ञापन
MP News: Raisen SP and two Bhopal police station in-charges removed, CM says - take action against negligent o
सीएम डॉ. यादव ने पुलिस मुख्यालय में की बैठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार की रात सख्त अंदाज में नजर आए। सीएम डॉ. यादव मुख्य सचिव अनुराग जैन और डीजीपी कैलाश मकवाना के साथ अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रदेश में अपराध की स्थिति को लेकर शीर्ष पुलिस अधिकारियों की बैठक की और कड़ी नाराजगी जाहिर की। सीएम डॉ. यादव ने रायसेन में हुए अपराध को लेकर सख्ती दिखाते हुए रायसेन एसपी पंकज पांडेय को पुलिस मुख्यालय भोपाल में अटैच कर दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने भोपाल के मिसरोद और टीला जमालपुरा प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए।

Trending Videos


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में जनता और सुशासन की सरकार है, इसलिए अपराध रोकने के लिए पुलिस सड़कों पर उतरे। किसी भी अपराधी को छोड़ा न जाए। घटना होने पर अपराधी पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की ढिलाई किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Smriti-Palash Exclusive: स्मृति मंधाना के पिता को अस्पताल से मिली छुट्टी, पलाश मुछाल के बारे में नया खुलासा

रायसेन मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य सचिव अनुराग जैन, डीजीपी कैलाश मकवाना और आला अधिकारियों के साथ मंगलवार रात करीब 8:15 बजे पुलिस हैडक्वार्टर पहुंचे। यहां उन्होंने एडीजी इंटेलिजेंस, भोपाल पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने रायसेन वाले मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई। इतना ही नहीं, वे मंडीदीप में हुए चक्काजाम को लेकर पुलिस की ढीली कार्रवाई पर भी नाराज हुए। उन्होंने राजधानी भोपाल में हुई वारदातों को लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा से सवाल-जवाब किए। इस दौरान उन्होंने सभी वारदातों की विस्तृत जानकारी ली।

ये भी पढ़ें- MP News: बेटियों वाले बयान पर IAS संतोष वर्मा ने मांगी माफी, नाराज ब्राह्मण समाज ने की एफआईआर की मांग

ये हैं सीएम के स्पष्ट निर्देश
बता दें, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायसेन एसपी पंकज पांडेय को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया। उन्होंने मिसरोद थाना प्रभारी को भी हटाने के निर्देश दिए। प्रदेश के मुखिया ने पुलिस प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि पुलिस पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान दे। थानों में बैठने की जगह जवान सड़कों पर लगातार गश्त करें। प्रदेश में अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की ढिलाई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की सुरक्षा में अलग कोई पुलिस अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- MP News: नपा और नगर परिषद के अध्यक्ष को अब सीधे जनता ही चुनेगी, मोहन कैबिनेट की मंजूरी

सीएम की सख्ती के बाद, दो टीआई पर गाज
दूसरी ओर, बैठक के बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने दो थाना प्रभारियों को हटा दिया। उन्होंने टीला जमालपुरा थाना के कार्यवाहक टीआई निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह और मिसरोद थाना के टीआई संदीप पवार पर कार्रवाई की। दोनों को हटाकर पुलिस लाइन में भेज दिया गया है।

बदमाशों का इंस्टा पर वीडियो वायरल होने पर नप गए टीला टीआई
गौतम नगर थाना क्षेत्र में आभूषण कारोबारी चंदना इंदौरिया पिता अनिल कुमार इंदौरिया से शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर अड़ीबाजी और रंगदारी करने वाले बदमाशों की समय पर गिरफ्तारी नहीं होने और इन्हीं बदमाशों द्वारा टीला क्षेत्र में खुलेआम अवैध हथियारों के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाने का मामला सामने आ गया। इंस्टाग्राम पर लाइव आकर मुखबिरों को धमकाने और पुलिस को नाकारा बताकर परिहास उड़ाकर धमकाने के मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने नाराजगी जताई। सीएम की बैठक के दौरान भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि इंस्टाग्राम पर बदमाशों ने वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं होने के कारण टीला के कार्यवाहक टीआई दिनेश प्रताप सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं, मिसरोद टीआई संजय पवार को एक कैफे पर हमले के मामले में लापरवाही बरतने और कानून व्यवस्था कायम नहीं रख पाने पर हटाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed