सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal: Rajiv Singh becomes in-charge of State Connect Center in MP Congress, was out for a long time after th

Bhopal: एमपी कांग्रेस में राजीव सिंह बने स्टेट कनेक्ट सेंटर के प्रभारी, एक्सीडेंट के बाद लंबे समय से थे बाहर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Sat, 13 Sep 2025 09:11 PM IST
सार

एक्सीडेंट के चलते लंबे समय से पार्टी के कामों से दूर रहे वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव सिंह को एक बार फिर से नई जिम्मेदारी दी गई गई है। राजीव सिंह को स्टेट कनेक्ट सेंटर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

विज्ञापन
Bhopal: Rajiv Singh becomes in-charge of State Connect Center in MP Congress, was out for a long time after th
राजीव सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एमपी कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही हैं। पदाधिकारियों को नियुक्ति की जा रही है। इसी कड़ी एक्सीडेंट के चलते लंबे समय से पार्टी के कामों से दूर रहे वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव सिंह को एक बार फिर से नई जिम्मेदारी दी गई गई है। राजीव सिंह को स्टेट कनेक्ट सेंटर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Trending Videos



संगठनात्मक मजबूती के लिए महत्वपूर्ण नियुक्ति
प्रदेश संगठन प्रभारी संजय कामले का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संगठनात्मक मजबूती और प्रभावी समन्वय की दिशा में महत्वपूर्ण नियुक्ति की है। इस नियुक्ति का उद्देश्य प्रदेश स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनता के बीच सहज संवाद स्थापित करना तथा संगठनात्मक गतिविधियों के समन्वय को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें-MP में पहली बार वन विहार में शुरू हुआ विदेशी प्रजाति की छिपकली इगुआना का दीदार, जाने क्यों बनी आकर्षण


कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनता के बीच संवाद का एक मजबूत सेतु
पीसीसी चीप जीतू पटवारी ने कहा है कि कांग्रेस संगठन में हर जिम्मेदारी सेवा और समर्पण का प्रतीक है। हमें विश्वास है कि राजीव सिंह अपनी सक्रियता और अनुभव से कनेक्ट सेंटर को प्रभावी रूप से संचालित करेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनता के बीच संवाद का एक मजबूत सेतु बनाएंगे। इस नियुक्ति के साथ ही कांग्रेस ने यह स्पष्ट किया है कि संगठन को मजबूत करने और जनता से सीधा जुड़ाव स्थापित करने के लिए हर स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-भोपाल में बुलडोजर कार्रवाई, लव जिहाद केस के आरोपियों के अवैध मकान ढहाए गए

किसान कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान आई थी चोट
10 मार्च को भोपाल में किसान कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मंच गिर गया था। इसमें कांग्रेस नेता राजीव सिंह के पैट में गंभीर चोट आई थी। उनके पेट में लोहे की रॉड घुस गई थी। जिसके बाद वे पार्टी के कामों से दूर रहे थे। अब एक बार फिर से उन्हें जिम्मेदारी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed