सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal's crime branch team took major action, seized hundreds of boxes of illegal liquor.

Bhopal News: भोपाल में अवैध शराब के गोदाम पर क्राइम ब्रांच का छापा, 888 पेटी जब्त; तीन आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Sat, 20 Dec 2025 10:03 PM IST
सार

राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच ने बीती रात अवैध शराब के एक गोदाम पर छापा मारकर वहां से 888 पेटी अवैध शराब जब्त की है। इससे पहले उसी गोदाम से निकली एक कार में लदी 19 पेटी अवैध शराब और बीयर भी पुलिस ने बरामद की थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन
Bhopal's crime branch team took major action, seized hundreds of boxes of illegal liquor.
अवैध शराब के एक गोदाम पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की गई है। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश की राजधानी भेपाल की क्राइम ब्रांच ने बीती रात अवैध शराब के एक गोदाम पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान गोदाम से 888 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। इससे पहले उसी गोदाम से निकाली गई एक कार से 19 पेटी अवैध शराब और बीयर भी बरामद की गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि गोदाम के मैनेजर समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के एकतापुरी मैदान के पास काले रंग की कार से अवैध शराब और बीयर का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम मौके पर पहुंची। निगरानी के दौरान एकतापुरी मैदान, सेमरा अशोका गार्डन के पास काले रंग की महिंद्रा एसयूवी कार खड़ी मिली।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने घेराबंदी कर कार में सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया। उन्होंने अपने नाम राजेश मीणा (25) निवासी रतन कॉलोनी करोंद, रामा अहिरवार (25) निवासी कोटरा सुल्तानाबाद और गजेंद्र रावत (35) निवासी शंकराचार्य नगर बजरिया बताए। कार की तलाशी लेने पर उसमें 19 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।


गोदाम से बरामद हुई लाखों की शराब
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उक्त शराब एकतापुरी सेमरा स्थित एक गोदाम से लोड की गई थी। इसके बाद पुलिस ने गोदाम पर दबिश दी। पूछताछ में गजेंद्र रावत ने अवैध रूप से शराब का भंडारण और सप्लाई करना स्वीकार किया। गोदाम की जांच करने पर वहां कोई साइन बोर्ड, स्टॉक रजिस्टर, लेखा-जोखा या वैध दस्तावेज नहीं मिले। गोदाम के अंदर 888 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर रखी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके बाद गोदाम को सील कर तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

दुकान संचालक ने कार्रवाई पर उठाए सवाल
इधर, सेमरा स्थित शराब दुकान के संचालक मनोज आसुदानी ने भोपाल कलेक्टर और सहायक आबकारी आयुक्त को पत्र लिखकर पुलिस की कार्रवाई को अवैध बताया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि रिपौर एलएलपी सेमरा ग्रुप को लाइसेंस स्वीकृत है और दुकान के लिए विश्वकर्मा हाउसिंग सोसायटी, सेमरा कला में गोदाम स्वीकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें- Jabalpur: चर्च के बाहर हंगामा, धर्मांतरण के आरोप को लेकर हिंदूवादी संगठनों का विरोध; पुलिस ने संभाली स्थिति

आसुदानी के अनुसार, 19 दिसंबर की रात वह आबकारी कंट्रोल रूम में ट्रांसफर परमिट के लिए गए थे, जिसके लिए पहले ही चालान जमा किया जा चुका था। सर्किल इंस्पेक्टर अवैध शराब की दबिश में गई हुई थीं और उन्होंने बाद में आकर परमिट बनाने की बात कही थी। इसी दौरान गोदाम में पुलिस के जवान पहुंचे और शराब जब्त कर कार्रवाई कर दी, जबकि शराब दुकान तक ले जाने के लिए निकाली जा रही थी। उन्होंने कलेक्टर और आबकारी विभाग से इस कार्रवाई पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed