{"_id":"6900db2fcd2ab971dd09264b","slug":"husband-divorces-wife-at-gunpoint-fir-lodged-weapon-seized-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3565548-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: बंदूक की नोक पर तीन तलाक, पत्नी को धमकाकर रिश्ता तोड़ा; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: बंदूक की नोक पर तीन तलाक, पत्नी को धमकाकर रिश्ता तोड़ा; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Wed, 29 Oct 2025 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी को धमकाकर तलाक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर लिया है। मामला पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में एक पति ने बंदूक की नोक पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही तलाक की धमकी देने में इस्तेमाल की गई बंदूक भी जब्त कर ली गई है।
बंदूक लेकर पहुंचा पति, कमरे में बंद हुई पत्नी
पुलिस के अनुसार, पीड़िता फिलहाल अशोका कॉलोनी में अपने मामा के घर रह रही है। उसकी शादी दानिश खान (निवासी गूजरपुरा, कोतवाली) से हुई थी। कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। रविवार देर रात दानिश बंदूक लेकर मामा के घर पहुंचा और पत्नी को धमकाते हुए तीन बार “तलाक, तलाक, तलाक” बोल दिया।
आरोपी ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की
महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसने पति को बंदूक के साथ घर में घुसते देखा, तो वह डर के मारे एक कमरे में जा छिपी और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। आरोपी ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजे पर बंदूक तानकर धमकी दी और बाहर से ही तीन तलाक बोलकर चला गया।
पति-पत्नी में लंबे समय से विवाद चल रहा था
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों के बीच पिछले कुछ वर्षों से विवाद चल रहा था। महिला के माता-पिता नहीं हैं और वह अपने मामा के घर पर ही रह रही है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति किसी अन्य महिला से संबंध रखता है और उसी से शादी करने के लिए उसने तलाक दिया।
ये भी पढ़ें- अस्पताल की सुरक्षा में सेंध: महिला नवजात बच्ची को उठा ले गई, घटना का CCTV आया सामने; मचा हड़कंप तलाश शुरू
दानिश खान ने आरोपों को झूठा बताया
हालांकि आरोपी दानिश खान ने इन आरोपों को झूठा बताया है। उसने कहा कि उसकी पत्नी अपने मामा के घर रहना चाहती है, इसलिए वह उस पर गलत आरोप लगा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। बंदूक की नोक पर तीन तलाक का यह मामला पुलिस और शहरवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बंदूक लेकर पहुंचा पति, कमरे में बंद हुई पत्नी
पुलिस के अनुसार, पीड़िता फिलहाल अशोका कॉलोनी में अपने मामा के घर रह रही है। उसकी शादी दानिश खान (निवासी गूजरपुरा, कोतवाली) से हुई थी। कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। रविवार देर रात दानिश बंदूक लेकर मामा के घर पहुंचा और पत्नी को धमकाते हुए तीन बार “तलाक, तलाक, तलाक” बोल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की
महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसने पति को बंदूक के साथ घर में घुसते देखा, तो वह डर के मारे एक कमरे में जा छिपी और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। आरोपी ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजे पर बंदूक तानकर धमकी दी और बाहर से ही तीन तलाक बोलकर चला गया।
पति-पत्नी में लंबे समय से विवाद चल रहा था
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों के बीच पिछले कुछ वर्षों से विवाद चल रहा था। महिला के माता-पिता नहीं हैं और वह अपने मामा के घर पर ही रह रही है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति किसी अन्य महिला से संबंध रखता है और उसी से शादी करने के लिए उसने तलाक दिया।
ये भी पढ़ें- अस्पताल की सुरक्षा में सेंध: महिला नवजात बच्ची को उठा ले गई, घटना का CCTV आया सामने; मचा हड़कंप तलाश शुरू
दानिश खान ने आरोपों को झूठा बताया
हालांकि आरोपी दानिश खान ने इन आरोपों को झूठा बताया है। उसने कहा कि उसकी पत्नी अपने मामा के घर रहना चाहती है, इसलिए वह उस पर गलत आरोप लगा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। बंदूक की नोक पर तीन तलाक का यह मामला पुलिस और शहरवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।