सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Irani Gang: Over 70 families, with at least one criminal in every household; police are searching for

भोपाल का कुख्यात ईरानी डेरा: 70 घर, हर गली में अपराधी; सरगना राजू फरार, पुलिस की कार्रवाई के बाद तंत्र बेनकाब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: भोपाल ब्यूरो Updated Tue, 30 Dec 2025 09:58 PM IST
विज्ञापन
सार

भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र स्थित कुख्यात ईरानी डेरा एक बार फिर पुलिस जांच के घेरे में है। 70 से अधिक परिवारों वाली इस बस्ती में अधिकांश घरों से अपराधियों का नेटवर्क संचालित होता है। गैंग का सरगना राजू ईरानी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

Irani Gang: Over 70 families, with at least one criminal in every household; police are searching for
अमन कॉलोनी ईरानी डेरा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमन कॉलोनी में स्थित कुख्यात ईरानी डेरा एक बार फिर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के निशाने पर है। इस बस्ती में वर्तमान में करीब 70 मकान हैं और लगभग हर घर में कोई न कोई अपराधी सक्रिय बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ईरानी डेरा न सिर्फ भोपाल बल्कि देश के कई राज्यों में वांछित बदमाशों का सुरक्षित ठिकाना बन चुका है।

Trending Videos

मुन्ने ईरानी के दौर से ही यह इलाका अपराधियों का गढ़ रहा है। उसकी मौत के बाद उसका शागिर्द राजू ईरानी डेरे की कमान संभाल रहा है। बताया जा रहा है कि ईरानी डेरे के करीब 70 परिवारों में से 50 से अधिक परिवारों के आपराधिक मामलों को राजू ईरानी ही नियंत्रित करता है। हालांकि राजू खुद वर्षों से किसी वारदात में सीधे शामिल नहीं हुआ, लेकिन उसने करोड़ों रुपये का आपराधिक नेटवर्क खड़ा कर लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन


महिला भी संभालती है गैंग की कमान
ईरानी डेरे में एक महिला भी सक्रिय है, जो राजू ईरानी के साथ मिलकर गैंग को संचालित करती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह महिला खासतौर पर महिलाओं द्वारा की जाने वाली आपराधिक वारदातों, पुलिस दबिश के दौरान हंगामा, अर्धनग्न होकर शोर मचाना और पुलिसकर्मियों पर झूठे आरोप लगाने जैसी गतिविधियों की रणनीति तय करती है। डेरा में उसे “ड्रग्स की रानी” के नाम से जाना जाता है।

34 आरोपी जेल में, सरगना फरार
हाल ही में भोपाल पुलिस ने दो दिन पहले एक साथ छापेमारी कर 10 महिलाओं सहित 34 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इन पर पुलिस टीम पर हमला करने और पुराने वारंटों में फरार रहने के आरोप हैं। सभी आरोपी फिलहाल जेल में हैं, जबकि गैंग के सरगना राजू ईरानी और अन्य वांछित अपराधियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

लूट और ठगी की रकम का बंटवारा करता है राजू
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ईरानी गैंग देश के 12 से अधिक राज्यों में नकली सेल्स टैक्स अधिकारी, सीबीआई या पुलिस अधिकारी बनकर लूट और ठगी की वारदातों को अंजाम देता है। इन वारदातों से मिलने वाली रकम का हिसाब-किताब और बंटवारा राजू ईरानी ही करता है। किस अपराधी को कितना हिस्सा मिलेगा, यह वही तय करता है।

ऐसी ट्रेनिंग कि पुलिस भी नहीं उगलवा पाती नाम
गैंग के सदस्यों को ऐसी ट्रेनिंग दी जाती है कि पकड़े जाने पर वे अपने किसी साथी का नाम उजागर नहीं करते। कई बार वे अपना नाम और पता तक बदलकर बताते हैं, जिससे पुलिस जांच भटक जाए। यदि किसी अपराधी को किसी राज्य में गिरफ्तार किया जाता है, तो उसकी जमानत, मुकदमे का खर्च और परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी भी लूट की रकम से राजू ईरानी ही उठाता है। इसी कारण गैंग के सदस्य उसे अपना सरदार मानते हैं।

ये भी पढ़ें- MP: रिटायर्ड प्रोफेसर को 28 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा, वसूले एक करोड़ 34 लाख रुपये; मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार

जाकिर ईरानी भी बराबर का भागीदार
राजू ईरानी के साथ उसका छोटा भाई जाकिर ईरानी भी बीते कुछ वर्षों से गैंग के फैसलों और आपराधिक गतिविधियों में बराबर की भूमिका निभा रहा है। पुलिस का मानना है कि यदि राजू ईरानी गिरफ्तार होता है, तो जाकिर ईरानी आगे चलकर ईरानी डेरे की कमान संभाल सकता है। फिलहाल भोपाल पुलिस ईरानी गैंग की पूरी कुंडली खंगाल रही है और सरगना राजू ईरानी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

अमन कॉलोनी ईरानी डेरा

अमन कॉलोनी ईरानी डेरा

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed