सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   New Year 2026: The train timetable will change from the new year; the timings of 26 trains in the Bhopal divis

New Year 2026: नए साल से बदलेगा रेल सफर का टाइमटेबल, भोपाल मंडल की 26 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Wed, 31 Dec 2025 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार

1 जनवरी 2026 से भोपाल, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से जुड़ी 26 ट्रेनों की टाइमिंग बदलेगी। भोपाल-इंदौर इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में 5 से 15 मिनट का बदलाव किया गया है। साथ ही ट्रेनों की औसत गति बढ़ाई गई है और रिजर्वेशन चार्ट अब सफर से 10 घंटे पहले जारी होगा।

New Year 2026: The train timetable will change from the new year; the timings of 26 trains in the Bhopal divis
रेलवे - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही भोपाल रेल मंडल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव लागू होने जा रहा है। 1 जनवरी से भोपाल, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) स्टेशनों से चलने और यहां पहुंचने वाली 26 ट्रेनों के आगमन–प्रस्थान समय में संशोधन किया गया है। रेलवे ने इसकी नई समय-सारणी जारी कर दी है।इस बदलाव का असर भोपाल–इंदौर इंटरसिटी समेत कई प्रमुख ट्रेनों पर पड़ेगा। इंटरसिटी एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित समय से 10 मिनट देरी से रवाना होगी। इसके अलावा जयपुर, जोधपुर, ग्वालियर, रीवा, बिलासपुर, कोटा, दिल्ली, पटना, प्रयागराज, मैसूर, दरभंगा और कन्याकुमारी रूट की ट्रेनों की टाइमिंग में भी 5 से 15 मिनट तक का अंतर किया गया है।
Trending Videos


टाइमिंग के साथ बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के अनुसार, नई समय-सारणी के तहत सिर्फ टाइमिंग में बदलाव ही नहीं किया गया है, बल्कि कई ट्रेनों को स्पीडिंग अप भी किया गया है। इससे औसत गति बढ़ेगी और यात्रियों का समय बचेगा। संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को इसके निर्देश दे दिए गए हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि 1 जनवरी के बाद यात्रा से पहले स्टेशन, अधिकृत वेबसाइट, रेल मदद 139 या ऑनलाइन माध्यम से अपडेटेड शेड्यूल जरूर जांच लें, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन



कई ट्रेनों का प्रस्थान समय बदला
- भोपाल-रीवा एक्सप्रेस अब रात 11:05 की बजाय रात 11 बजे चलेगी।-
- भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस शाम 5 की जगह 5:10 बजे रवाना होगी।
- भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस अब 4:55 की बजाय 4:40 बजे चलेगी।
- रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस रात 10 की जगह 9:55 बजे प्रस्थान करेगी।
- रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस 10 मिनट पहले रवाना होगी।

आगमन समय में भी हुआ बदलाव
- रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस अब रीवा सुबह 7:55 बजे पहुंचेगी।
- बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस भोपाल शाम 5:18 की जगह 5 बजे पहुंचेगी।
- कटनी-बीना, कोटा-बीना और ग्वालियर-बीना ट्रेनों के आगमन समय में भी 5 से 55 मिनट तक का अंतर किया गया है।

मध्यवर्ती स्टेशनों पर भी बदले समय
इटारसी, बीना, रूठियाई जैसे प्रमुख जंक्शनों पर रुकने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है। इनमें बिलासपुर-इंदौर, रानी कमलापति-रीवा, भोपाल-जोधपुर, दरभंगा-मैसूर, पटना-बेंगलुरु और कन्याकुमारी एक्सप्रेस शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- न्यू ईयर के नाम पर साइबर ठगी का अलर्ट,भोपाल कमिश्नरेट ने जारी की एडवाइजरी, जाने क्या रखें सावधानी


संत हिरदाराम नगर स्टेशन का नया शेड्यूल
संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) स्टेशन पर भी इंटरचेंज ट्रेनों का टाइम बदला गया है। भगत की कोठी-काचीगुड़ा, बिलासपुर-इंदौर और दाहोद–भोपाल एक्सप्रेस के ठहराव समय में संशोधन किया गया है।

यह भी पढ़ें-MP में बर्फ जैसी ठिठुरन,पूर्वी इलाकों में पारा 1.7 डिग्री तक लुढ़का,कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें


भोपाल मंडल में रिजर्वेशन चार्ट अब 10 घंटे पहले
नए साल से रेलवे यात्रियों को एक और राहत देने जा रहा है। 1 जनवरी 2026 से ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट अब सफर से 10 घंटे पहले जारी किया जाएगा। सुबह 5 से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का चार्ट पिछली रात 8 बजे तक तैयार होगा। वहीं दोपहर, रात और तड़के चलने वाली ट्रेनों का चार्ट भी न्यूनतम 10 घंटे पहले जारी किया जाएगा। इससे वेटिंग लिस्ट यात्रियों को समय रहते यात्रा से जुड़ा फैसला लेने में सुविधा मिलेगी और स्टेशन के अनावश्यक चक्कर भी कम होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed