{"_id":"697e19596a80fcb1b707ceb8","slug":"khelo-mp-youth-games-concludes-indore-becomes-the-champion-of-the-youth-games-governor-says-the-state-has-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"खेलो एमपी यूथ गेम्स का समापनः इंदौर बना यूथ गेम्स का सरताज, राज्यपाल बोले- प्रदेश अब बन चुका है खेलों की ताकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खेलो एमपी यूथ गेम्स का समापनः इंदौर बना यूथ गेम्स का सरताज, राज्यपाल बोले- प्रदेश अब बन चुका है खेलों की ताकत
न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sat, 31 Jan 2026 08:41 PM IST
विज्ञापन
सार
खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 के समापन में इंदौर ओवरऑल चैंपियन बना, भोपाल दूसरे और जबलपुर तीसरे स्थान पर रहा। राज्यपाल ने कहा कि मध्य प्रदेश अब खेलों का मजबूत केंद्र बन चुका है, जबकि मंत्री ने हर विधानसभा में खेल अधोसंरचना विकसित करने का संकल्प दोहराया। प्रतियोगिता से हजारों युवाओं को मंच मिला और प्रदेश में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा मिली।
खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 का समापन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 का समापन शनिवार को भोपाल में हुआ। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साह और जीत की खुशी साफ नजर आई।प्रतियोगिता में इंदौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इंदौर ने 87 स्वर्ण, 47 रजत और 40 कांस्य पदक जीते। मेजबान भोपाल 66 स्वर्ण, 33 रजत और 45 कांस्य पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि जबलपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
खेल सिर्फ जीत-हार नहीं, जीवन की सीख भी
समापन समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने खिलाड़ियों और आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल का मैदान केवल मुकाबले का स्थान नहीं होता, बल्कि यहीं से अनुशासन, संघर्ष और आत्मविश्वास जैसे गुण विकसित होते हैं। खेल जीतना सिखाता है और हार के बाद फिर खड़े होने की ताकत भी देता है।
शांत राज्य से स्पोर्ट्स पावर हाउस बना एमपी
राज्यपाल ने कहा कि कभी मध्य प्रदेश को खेलों के मामले में शांत राज्य माना जाता था, लेकिन आज यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान बना रहे हैं। खासकर प्रदेश की बेटियां लगातार रिकॉर्ड बना रही हैं।
खेल मंत्री बोले हर विधानसभा में होगा खेल मैदान
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में खेलों को नई दिशा मिली है। सरकार का लक्ष्य है कि हर विधानसभा में कम से कम एक खेल अधोसंरचना तैयार की जाए। उन्होंने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स से प्रदेशभर के करीब एक लाख युवा जुड़े, जबकि राज्य स्तर पर 13 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें-भोपाल में वोटर आए सामने, वैध नाम कटे, कांग्रेस का आरोप-लोकतंत्र से छेड़छाड़
पदकों की बारिश, प्रतिभाओं को मिला मंच
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 700 से अधिक स्वर्ण, 723 रजत और 895 कांस्य पदक जीते। 13 जनवरी से शुरू हुए इन खेलों में 28 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। ग्रामीण और शहरी इलाकों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें-पानी के स्रोत पर बड़ा संकट, कैचमेंट एरिया में बन रहे बंगले-रिसॉर्ट,बढ़ रहा कब्जा
पानी, रिंग और मैदान में दिखा दम
भोपाल की लोअर लेक में कयाकिंग-कैनोइंग, टीटी नगर स्टेडियम में बॉक्सिंग और अंडर-19 क्रिकेट मुकाबलों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। कई युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से भविष्य के सितारे होने का संकेत दिया।
Trending Videos
खेल सिर्फ जीत-हार नहीं, जीवन की सीख भी
समापन समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने खिलाड़ियों और आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल का मैदान केवल मुकाबले का स्थान नहीं होता, बल्कि यहीं से अनुशासन, संघर्ष और आत्मविश्वास जैसे गुण विकसित होते हैं। खेल जीतना सिखाता है और हार के बाद फिर खड़े होने की ताकत भी देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शांत राज्य से स्पोर्ट्स पावर हाउस बना एमपी
राज्यपाल ने कहा कि कभी मध्य प्रदेश को खेलों के मामले में शांत राज्य माना जाता था, लेकिन आज यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान बना रहे हैं। खासकर प्रदेश की बेटियां लगातार रिकॉर्ड बना रही हैं।
खेल मंत्री बोले हर विधानसभा में होगा खेल मैदान
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में खेलों को नई दिशा मिली है। सरकार का लक्ष्य है कि हर विधानसभा में कम से कम एक खेल अधोसंरचना तैयार की जाए। उन्होंने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स से प्रदेशभर के करीब एक लाख युवा जुड़े, जबकि राज्य स्तर पर 13 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें-भोपाल में वोटर आए सामने, वैध नाम कटे, कांग्रेस का आरोप-लोकतंत्र से छेड़छाड़
पदकों की बारिश, प्रतिभाओं को मिला मंच
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 700 से अधिक स्वर्ण, 723 रजत और 895 कांस्य पदक जीते। 13 जनवरी से शुरू हुए इन खेलों में 28 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। ग्रामीण और शहरी इलाकों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें-पानी के स्रोत पर बड़ा संकट, कैचमेंट एरिया में बन रहे बंगले-रिसॉर्ट,बढ़ रहा कब्जा
पानी, रिंग और मैदान में दिखा दम
भोपाल की लोअर लेक में कयाकिंग-कैनोइंग, टीटी नगर स्टेडियम में बॉक्सिंग और अंडर-19 क्रिकेट मुकाबलों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। कई युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से भविष्य के सितारे होने का संकेत दिया।

कमेंट
कमेंट X