{"_id":"697cb3e0a9feded8220b213e","slug":"mp-news-cm-will-inaugurate-the-five-day-noheshwar-festival-minister-lodhi-said-it-will-be-a-grand-and-hist-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम करेंगे पांच दिनी नोहलेश्वर महोत्सव का शुभारंभ, मंत्री लोधी बोले- भव्य और ऐतिहासिक आयोजन होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम करेंगे पांच दिनी नोहलेश्वर महोत्सव का शुभारंभ, मंत्री लोधी बोले- भव्य और ऐतिहासिक आयोजन होगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sat, 31 Jan 2026 05:59 AM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 से 15 फरवरी 2026 तक दमोह जिले के नोहटा में होने वाले नोहलेश्वर महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस पांच दिवसीय महोत्सव में कला, संस्कृति, साहित्य और भक्ति संगीत के विविध कार्यक्रम होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 से 15 फरवरी 2026 तक दमोह जिले के नोहटा स्थित नोहलेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय नोहलेश्वर महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि इस वर्ष नोहलेश्वर महोत्सव को पहले से अधिक भव्य और ऐतिहासिक रूप में आयोजित किया जा रहा है।
राज्यमंत्री लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान निरंतर सशक्त हो रही है। इसी कड़ी में बुंदेलखंड की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से नोहलेश्वर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में कला, संस्कृति, साहित्य और भक्ति संगीत जगत की ख्यातनाम हस्तियां अपनी प्रस्तुतियां देंगी।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: सड़क सुरक्षा कानून नहीं, जीवन का सवाल, भोपाल में जीवन रक्षा प्रशिक्षण में आयुक्त का सख्त संदेश
महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही भगवान शिव पर आधारित शिव तांडव नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, जय श्रीराम नृत्य नाटिका सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हरिओम पवार और जानी बैरागी जैसे राष्ट्रीय स्तर के कवि काव्यपाठ करेंगे। समापन समारोह में प्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव प्रस्तुति देंगी। राज्यमंत्री लोधी ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा आयोजन की तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन भी व्यवस्थाओं को सुचारु बनाने में जुटा हुआ है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि नोहलेश्वर महोत्सव की शुरुआत दो वर्ष पूर्व हुई थी और इस वर्ष यह महोत्सव और अधिक आकर्षक स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव के माध्यम से बुंदेलखंड की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को देशभर में पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। राज्यमंत्री लोधी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे परिवार सहित इस महोत्सव में शामिल होकर बुंदेलखंड की कला और संस्कृति का आनंद लें। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान हॉट एयर बलून जैसी रोमांचक गतिविधियां भी उपलब्ध होंगी।
ये भी पढ़ें- MP: सीएम डॉ. यादव बोले- संविदा कर्मी सरकार के ‘हनुमान’, 2023 संविदा नीति के पूर्ण क्रियान्वयन का सीएम का ऐलान
Trending Videos
राज्यमंत्री लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान निरंतर सशक्त हो रही है। इसी कड़ी में बुंदेलखंड की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से नोहलेश्वर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में कला, संस्कृति, साहित्य और भक्ति संगीत जगत की ख्यातनाम हस्तियां अपनी प्रस्तुतियां देंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bhopal News: सड़क सुरक्षा कानून नहीं, जीवन का सवाल, भोपाल में जीवन रक्षा प्रशिक्षण में आयुक्त का सख्त संदेश
महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही भगवान शिव पर आधारित शिव तांडव नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, जय श्रीराम नृत्य नाटिका सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हरिओम पवार और जानी बैरागी जैसे राष्ट्रीय स्तर के कवि काव्यपाठ करेंगे। समापन समारोह में प्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव प्रस्तुति देंगी। राज्यमंत्री लोधी ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा आयोजन की तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन भी व्यवस्थाओं को सुचारु बनाने में जुटा हुआ है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि नोहलेश्वर महोत्सव की शुरुआत दो वर्ष पूर्व हुई थी और इस वर्ष यह महोत्सव और अधिक आकर्षक स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव के माध्यम से बुंदेलखंड की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को देशभर में पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। राज्यमंत्री लोधी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे परिवार सहित इस महोत्सव में शामिल होकर बुंदेलखंड की कला और संस्कृति का आनंद लें। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान हॉट एयर बलून जैसी रोमांचक गतिविधियां भी उपलब्ध होंगी।
ये भी पढ़ें- MP: सीएम डॉ. यादव बोले- संविदा कर्मी सरकार के ‘हनुमान’, 2023 संविदा नीति के पूर्ण क्रियान्वयन का सीएम का ऐलान

कमेंट
कमेंट X