सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Irregularities exposed in the SIR (Special Summary Revision): Voters come forward in Bhopal, valid names delet

SIR में गड़बड़ी का खुलासा: भोपाल में वोटर आए सामने, वैध नाम कटे, कांग्रेस का आरोप-लोकतंत्र से छेड़छाड़

न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Sat, 31 Jan 2026 04:36 PM IST
विज्ञापन
सार

भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में SIR के दौरान वैध मतदाताओं के नाम कटने का मामला सामने आया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के BLA-2 के जरिए झूठी आपत्तियां लगाकर खासकर अल्पसंख्यक, एससी-एसटी मतदाताओं को निशाना बनाया गया। प्रभावित वोटर खुद सामने आए और फर्जी शिकायतों की बात कही।

Irregularities exposed in the SIR (Special Summary Revision): Voters come forward in Bhopal, valid names delet
पीसीसी में प्रेसवार्ता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी भोपाल में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान मतदाता सूची में बड़ी साजिश का आरोप सामने आया है। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से रह रहे वैध मतदाताओं के नाम कथित तौर पर झूठी आपत्तियों के जरिए वोटर लिस्ट से काट दिए गए। मामला उजागर होने के बाद राजनीति से लेकर प्रशासन तक हलचल मच गई है।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमित शर्मा ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर उन मतदाताओं को मीडिया के सामने पेश किया, जिनके वोटर आईडी उसी पते के हैं और जो पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान भी कर चुके हैं। इसके बावजूद SIR प्रक्रिया में उनके नाम हटा दिए गए।
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

शिकायतकर्ता से फोन पर बातचीत
अमित शर्मा ने आरोप लगाया कि नाम काटने की शिकायतें भाजपा के BLA-2 के जरिए कराई गईं। उन्होंने मौके पर शिकायतकर्ता से फोन पर बातचीत की उसने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताया और यह भी स्वीकार किया कि BLA-2 द्वारा दी गई सूची के आधार पर उसने एक ही नाम से आठ से अधिक मतदाताओं के नाम हटाने की आपत्ति दर्ज कराई।

जानबूझकर अल्पसंख्यक वर्ग के नाम काटे
कांग्रेस का आरोप है कि यह पूरी प्रक्रिया सुनियोजित है और जानबूझकर अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के मतदाताओं को निशाना बनाया जा रहा है। अमित शर्मा ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि मताधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है।


यह भी पढ़ें-MP के उत्तरी हिस्से में छाया कोहरा,फरवरी की शुरुआत आंधी-बारिश से, 3 दिन अलर्ट,फिर बढ़ेगी ठंड


मतदाताओं ने खोली पोल

1- भीम नगर निवासी साजिया बानो ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि उनके नाम हटाने का फॉर्म जमा कर दिया गया है, जबकि उन्होंने ऐसा कोई आवेदन नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनका परिवार पीढ़ियों से वहीं रह रहा है और वे लगातार मतदान करते आ रहे हैं।
2- नफीसबी ने बताया कि उनका परिवार दो-तीन पीढ़ियों से भीम नगर में रह रहा है, फिर भी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके नाम काटने की शिकायत दर्ज करा दी गई। उन्होंने कहा कि न तो उन्होंने कोई फॉर्म भरा और न ही शिकायतकर्ता को जानती हैं।
3- नजरीना ने बताया कि उनके पति का नाम सूची से हटाने की सूचना मिली, जबकि उनका परिवार 30-35 वर्षों से उसी इलाके में रह रहा है और वहीं उनका जन्म हुआ है।


यह भी पढ़ें-एमपी कांग्रेस में संगठन विस्तार शुरू, छिंदवाड़ा, मऊगंज और सागर में जिला कार्यकारिणी गठित

प्रशासन हरकत में, पारदर्शिता पर सवाल
मामले के उजागर होने के बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अलग-अलग नामों और मोबाइल नंबरों से झूठी आपत्तियां दर्ज कराई गईं, जिससे SIR की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी और जरूरत पड़ने पर न्यायालय का रुख भी किया जाएगा। अमित शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि कटे हुए नाम जल्द बहाल नहीं किए गए तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed