{"_id":"69690c9a2ff9c38ed3073a33","slug":"madhya-pradesh-s-achievement-in-the-export-preparedness-index-the-state-has-entered-the-top-10-in-niti-aayog-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक्सपोर्ट प्रिपेयर्डनेस इंडेक्स में MP की उपलब्धि: नीति आयोग की EPI-2024 रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचा प्रदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक्सपोर्ट प्रिपेयर्डनेस इंडेक्स में MP की उपलब्धि: नीति आयोग की EPI-2024 रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचा प्रदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 15 Jan 2026 09:20 PM IST
विज्ञापन
सार
नीति आयोग की EPI-2024 रिपोर्ट में मध्यप्रदेश ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए देश के 17 बड़े राज्यों में 9वां स्थान प्राप्त किया है। 57 अंकों के साथ प्रदेश ‘चैलेंजर’ श्रेणी में पहले स्थान पर रहा।
सीएम डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तत्परता सूचकांक (Export Preparedness Index – EPI) 2024 में मध्यप्रदेश ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। प्रदेश ने देश के 17 बड़े राज्यों में 9वां स्थान हासिल करते हुए खुद को टॉप-10 राज्यों में शामिल किया है। 57 अंकों के साथ मध्यप्रदेश ‘चैलेंजर’ श्रेणी में शामिल हुआ और इस श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें- MP: आरोपी असलम ने किसकी शह पर अपनी गाड़ियों में लिखा नगर निगम भोपाल; मेट्रो को दी गई जमीन भी कब्जे में
चैलेंजर श्रेणी में मध्यप्रदेश सबसे आगे
नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार चैलेंजर श्रेणी में शामिल राज्यों हरियाणा, केरल और पश्चिम बंगाल को पीछे छोड़ते हुए मध्यप्रदेश ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। हरियाणा को 55.01, केरल को 53.76 और पश्चिम बंगाल को 53.03 अंक मिले, जबकि मध्यप्रदेश ने 57 अंक हासिल किए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता राज्य की निर्यात-अनुकूल नीतियों, व्यापार सुगमता में सुधार और उद्योग प्रोत्साहन प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकार निर्यात को आर्थिक विकास का प्रमुख आधार मानते हुए कार्य कर रही है और आने वाले वर्षों में प्रदेश को ‘लीडर’ श्रेणी में लाने का लक्ष्य है।
ये भी पढ़ें- MP News: 16 जनवरी को लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचेगी 32वीं किश्त, सीएम करेंगे 1836 करोड़ रुपये का अंतरण
70 संकेतकों पर हुआ मूल्यांकन
EPI-2024 में राज्यों का मूल्यांकन चार प्रमुख स्तंभों निर्यात अवसंरचना, व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र, नीति एवं शासन और निर्यात प्रदर्शन—के अंतर्गत 70 संकेतकों के आधार पर किया गया। इन सभी क्षेत्रों में मध्यप्रदेश ने संतुलित और निरंतर सुधार दर्ज किया है। प्रदेश के निर्यात में बीते वर्षों में सतत वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में जहां निर्यात 47,959 करोड़ रुपये था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 66,218 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: एम्स और IIT इंदौर मिलकर बनाएंगे दुनिया की पहली लो-डोज AI तकनीक, रेडिएशन से मरीजों को मिलेगी राहत
ODOP और निर्यात का बेहतर तालमेल
राज्य सरकार ‘एक जिला–एक उत्पाद’ योजना को निर्यात से जोड़ने पर विशेष ध्यान दे रही है। इसके तहत किसानों, कारीगरों और उद्यमियों को वैश्विक बाजार से जोड़ने के लिए कार्यशालाएं और एक्सेलरेटर कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार लॉजिस्टिक्स सुधार, MSME निर्यात एकीकरण और जिला स्तर पर निर्यात संवर्धन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है, जिससे मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय और वैश्विक निर्यात मानचित्र पर और सशक्त बनाया जा सके।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP: आरोपी असलम ने किसकी शह पर अपनी गाड़ियों में लिखा नगर निगम भोपाल; मेट्रो को दी गई जमीन भी कब्जे में
विज्ञापन
विज्ञापन
चैलेंजर श्रेणी में मध्यप्रदेश सबसे आगे
नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार चैलेंजर श्रेणी में शामिल राज्यों हरियाणा, केरल और पश्चिम बंगाल को पीछे छोड़ते हुए मध्यप्रदेश ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। हरियाणा को 55.01, केरल को 53.76 और पश्चिम बंगाल को 53.03 अंक मिले, जबकि मध्यप्रदेश ने 57 अंक हासिल किए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता राज्य की निर्यात-अनुकूल नीतियों, व्यापार सुगमता में सुधार और उद्योग प्रोत्साहन प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकार निर्यात को आर्थिक विकास का प्रमुख आधार मानते हुए कार्य कर रही है और आने वाले वर्षों में प्रदेश को ‘लीडर’ श्रेणी में लाने का लक्ष्य है।
ये भी पढ़ें- MP News: 16 जनवरी को लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचेगी 32वीं किश्त, सीएम करेंगे 1836 करोड़ रुपये का अंतरण
70 संकेतकों पर हुआ मूल्यांकन
EPI-2024 में राज्यों का मूल्यांकन चार प्रमुख स्तंभों निर्यात अवसंरचना, व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र, नीति एवं शासन और निर्यात प्रदर्शन—के अंतर्गत 70 संकेतकों के आधार पर किया गया। इन सभी क्षेत्रों में मध्यप्रदेश ने संतुलित और निरंतर सुधार दर्ज किया है। प्रदेश के निर्यात में बीते वर्षों में सतत वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में जहां निर्यात 47,959 करोड़ रुपये था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 66,218 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: एम्स और IIT इंदौर मिलकर बनाएंगे दुनिया की पहली लो-डोज AI तकनीक, रेडिएशन से मरीजों को मिलेगी राहत
ODOP और निर्यात का बेहतर तालमेल
राज्य सरकार ‘एक जिला–एक उत्पाद’ योजना को निर्यात से जोड़ने पर विशेष ध्यान दे रही है। इसके तहत किसानों, कारीगरों और उद्यमियों को वैश्विक बाजार से जोड़ने के लिए कार्यशालाएं और एक्सेलरेटर कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार लॉजिस्टिक्स सुधार, MSME निर्यात एकीकरण और जिला स्तर पर निर्यात संवर्धन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है, जिससे मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय और वैश्विक निर्यात मानचित्र पर और सशक्त बनाया जा सके।

कमेंट
कमेंट X