{"_id":"651d73dadf5f6c54d6074d55","slug":"mp-election-cm-shivraj-will-inaugurate-sant-siromani-global-skills-park-built-on-36-acres-worth-rs-600-crore-2023-10-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MP Election: भोपाल में संत शिरोमणि ग्लोबल स्किल्स पार्क का लोकार्पण, सीएम शिवराज बोले-मेरा ड्रीम पूरा हुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Election: भोपाल में संत शिरोमणि ग्लोबल स्किल्स पार्क का लोकार्पण, सीएम शिवराज बोले-मेरा ड्रीम पूरा हुआ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 04 Oct 2023 10:58 PM IST
सार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम जारी है। इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में संत शिरोमणि ग्लोबल स्किल्स पार्क का शुभारंभ कर कई सौगातें दी।
विज्ञापन
सीएम शिवराज ने ग्लोबल स्किल्स पार्क का लोकार्पण किया
- फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को भोपाल के हजरत निजामुद्दीन, इंद्रपुरी में 36 एकड़ में छह सौ करोड़ में बने संत शिरोमणि ग्लोबल स्किल्स पार्क का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने ग्लोबल स्किल्स की कार्यशाला का भ्रमण किया। साथ ही संत शिरोमणि रविदास जी की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा ड्रीम पूरा हुआ।
Trending Videos
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
- फोटो : अमर उजाला
दो हजार करोड़ का प्रोजेक्ट
संत शिरोमणि रविदास ग्लोब स्किल्स पार्क का प्रोजेक्ट करीब दो हजार करोड़ रुपए का है। इसमें ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण 36 एकड़ में करीब 600 करोड़ रुपए से किया गया है। इसका नॉलेज पार्टनर आईटीआई एजुकेशनल सर्विसेज सिंगापुर है। ग्लोबल स्किल्स पार्क में 9 कोर्सेस में 2160 की वार्षिक क्षमता के साथ प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। जिसे आगे 6 हजार युवाओं को एक साथ प्रशिक्षण देने तक बढ़ाया जाएगा। यहां पर प्रवेश परीक्षा के माध्मय से प्रवेश दिया जाएगा।
संत शिरोमणि रविदास ग्लोब स्किल्स पार्क का प्रोजेक्ट करीब दो हजार करोड़ रुपए का है। इसमें ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण 36 एकड़ में करीब 600 करोड़ रुपए से किया गया है। इसका नॉलेज पार्टनर आईटीआई एजुकेशनल सर्विसेज सिंगापुर है। ग्लोबल स्किल्स पार्क में 9 कोर्सेस में 2160 की वार्षिक क्षमता के साथ प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। जिसे आगे 6 हजार युवाओं को एक साथ प्रशिक्षण देने तक बढ़ाया जाएगा। यहां पर प्रवेश परीक्षा के माध्मय से प्रवेश दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
संत शिरोमणि की प्रतिमा का अनावरण किया
- फोटो : अमर उजाला
बड़ी कंपनियों के प्रशिक्षण सेंटर
ग्लोबल स्किल पार्क में सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इंटरप्रिन्योरशिप (सीआईई) सेंटर भी शुरू होगा। इस सेंटर में बड़ी-बड़ी कंपनियों को प्रशिक्षण देने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी। यहां पर इंडस्ट्री के लोगों के साथ ही इंटर्न भी प्रशिक्षण ले सकेंगे। कंपनियां समय की जरूरत के अनुसार छोटे प्रशिक्षण कोर्स संचालित करेंगी। ग्लोबल स्किल्स पार्क में 70 प्रतिशत प्रायोगित प्रशिक्षण अत्याधुनिक लैब में उद्योगों की वर्तमान जरूरत के अनुसार दिया जाएगा। यहां पर सेंटर फॉर ऑक्यूपेशनल स्किल्स एक्वीजीशन के अंतर्गत देश एवं विदेश के प्रतिष्ठित उद्योगों की सहभागिता से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षकों को भी ट्रेनिंग की सुविधा
यहां पर इंडस्ट्री में काम करने के लिए आवश्यक कौशल की ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर को भी प्रशिक्षण देने का सेंटर होगा। इसके लिए उनके लिए अलग से कोर्स डिजाइन और डेवलप किया जाएगा। ताकि वे बेहतर और प्रभावी प्रशिक्षण दे सकें।
कौशल की मांग जानने होगी रिसर्च
यहां पर सेंटर फॉर स्किल रिसर्च एंड डेवलपमेंट स्थापित किया जाएगा। इसका काम यह होगा कि वह इंडस्ट्री में कौशल की मांग के अनुसार रिसर्च कर पाठ्यक्रम तैयार करेगा। इसमें यह देखा जाएगा कि किस कौशल की मांग इंडस्ट्री में ज्यादा है। किसमें मांग कम हो रही और किसमें बढ़ रही। इसके अनुसार पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण में बदलाव किए जाएंगे।
12 ट्रेड में प्रशिक्षण
संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क में 12 ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें प्रिसिजन इंजीनियरिंग, मेकाट्रोनिक्स, मोबाइल इलेक्ट्रोनिक्स, पॉवर एंड कंट्रोल, नेटवर्किंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग, मेकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल सर्विसेज, ऑटोमेटिव टेक्नोलॉजी, मेकेनिकल टेक्नोलॉजी, ऑगमेंटेड रियलिट/ वर्चुअलरियलिटी, साइबर रियलिटी और ई-स्पोर्ट्स ट्रेंड में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ग्लोबल स्किल पार्क में सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इंटरप्रिन्योरशिप (सीआईई) सेंटर भी शुरू होगा। इस सेंटर में बड़ी-बड़ी कंपनियों को प्रशिक्षण देने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी। यहां पर इंडस्ट्री के लोगों के साथ ही इंटर्न भी प्रशिक्षण ले सकेंगे। कंपनियां समय की जरूरत के अनुसार छोटे प्रशिक्षण कोर्स संचालित करेंगी। ग्लोबल स्किल्स पार्क में 70 प्रतिशत प्रायोगित प्रशिक्षण अत्याधुनिक लैब में उद्योगों की वर्तमान जरूरत के अनुसार दिया जाएगा। यहां पर सेंटर फॉर ऑक्यूपेशनल स्किल्स एक्वीजीशन के अंतर्गत देश एवं विदेश के प्रतिष्ठित उद्योगों की सहभागिता से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षकों को भी ट्रेनिंग की सुविधा
यहां पर इंडस्ट्री में काम करने के लिए आवश्यक कौशल की ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर को भी प्रशिक्षण देने का सेंटर होगा। इसके लिए उनके लिए अलग से कोर्स डिजाइन और डेवलप किया जाएगा। ताकि वे बेहतर और प्रभावी प्रशिक्षण दे सकें।
कौशल की मांग जानने होगी रिसर्च
यहां पर सेंटर फॉर स्किल रिसर्च एंड डेवलपमेंट स्थापित किया जाएगा। इसका काम यह होगा कि वह इंडस्ट्री में कौशल की मांग के अनुसार रिसर्च कर पाठ्यक्रम तैयार करेगा। इसमें यह देखा जाएगा कि किस कौशल की मांग इंडस्ट्री में ज्यादा है। किसमें मांग कम हो रही और किसमें बढ़ रही। इसके अनुसार पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण में बदलाव किए जाएंगे।
12 ट्रेड में प्रशिक्षण
संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क में 12 ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें प्रिसिजन इंजीनियरिंग, मेकाट्रोनिक्स, मोबाइल इलेक्ट्रोनिक्स, पॉवर एंड कंट्रोल, नेटवर्किंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग, मेकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल सर्विसेज, ऑटोमेटिव टेक्नोलॉजी, मेकेनिकल टेक्नोलॉजी, ऑगमेंटेड रियलिट/ वर्चुअलरियलिटी, साइबर रियलिटी और ई-स्पोर्ट्स ट्रेंड में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X