{"_id":"6495a9a9d4cf07a61c06d734","slug":"mp-madhya-pradesh-weather-update-today-chance-of-heavy-rains-in-nine-districts-of-madhya-pradesh-2023-06-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: मध्यप्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश की संभावना, रविवार तक मानसून दे सकता है दस्तक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: मध्यप्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश की संभावना, रविवार तक मानसून दे सकता है दस्तक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 23 Jun 2023 07:48 PM IST
सार
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि पूरे प्रदेश में ही बारिश की संभावना है। यलो अलर्ट के मुताबिक विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
विज्ञापन
भोपाल में बारिश जारी है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में प्री मानसून की बारिश लगातार हो रही है। भोपाल में शुक्रवार दोपहर में कभी तेज-कभी धीमी बारिश का सिलसिला जारी है। जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के 19 जिलों में तेज और रिमझिम बारिश हुई। अगले 24 घंटों में भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है। इधर संभावना जताई जा रही है कि शनिवार रात या रविवार सुबह मानसून प्रदेश में दस्तक दे देगा। पूर्वी हिस्से से मानसून का प्रवेश होगा।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। नारायणगंज में 10, हर्राई में 9, मोहनगढ़, टिमरनी में 7, बैहर में 6, मवई, अजयगढ़, बमोरी में 5 सेमी तक पानी गिरा है। कुछ जिलों में दिन का तापमान भी काफी गिरा है। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि पूरे प्रदेश में ही बारिश की संभावना है। यलो अलर्ट के मुताबिक विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
Trending Videos
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। नारायणगंज में 10, हर्राई में 9, मोहनगढ़, टिमरनी में 7, बैहर में 6, मवई, अजयगढ़, बमोरी में 5 सेमी तक पानी गिरा है। कुछ जिलों में दिन का तापमान भी काफी गिरा है। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि पूरे प्रदेश में ही बारिश की संभावना है। यलो अलर्ट के मुताबिक विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रायसेन में रपटे के ऊपर से पानी निकला।
- फोटो : सोशल मीडिया
रविवार तक मानसून की एंट्री
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अभी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश जारी है। रविवार तक मानसून प्रदेश को छू लेगा, ऐसी संभावना है। हालांकि प्रदेश के पूर्वी हिस्से से प्रवेश करने वाले मानसून को उत्तर तक पहुंचने में अमूमन हफ्ते-दस दिन तक का भी समय लग जाता है।
बता दें कि निवाड़ी-टीकमगढ़ में भारी बारिश कराने के बाद चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’अब रीवा-शहडोल की तरफ बढ़ गया है। मौसम जानकारों की मानें तो वर्तमान में ऊपरी हिस्से में एक निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिणी पश्चिमी हवाओं से अरब सागर की नमी आ रही है। इसके सर्कुलेशन से बिहार, हरियाणा और पंजाब तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इन तीन वेदर सिस्टम के प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से हवाओं के साथ नमी आ रही है। इनके असर प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हो रही है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अभी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश जारी है। रविवार तक मानसून प्रदेश को छू लेगा, ऐसी संभावना है। हालांकि प्रदेश के पूर्वी हिस्से से प्रवेश करने वाले मानसून को उत्तर तक पहुंचने में अमूमन हफ्ते-दस दिन तक का भी समय लग जाता है।
बता दें कि निवाड़ी-टीकमगढ़ में भारी बारिश कराने के बाद चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’अब रीवा-शहडोल की तरफ बढ़ गया है। मौसम जानकारों की मानें तो वर्तमान में ऊपरी हिस्से में एक निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिणी पश्चिमी हवाओं से अरब सागर की नमी आ रही है। इसके सर्कुलेशन से बिहार, हरियाणा और पंजाब तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इन तीन वेदर सिस्टम के प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से हवाओं के साथ नमी आ रही है। इनके असर प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हो रही है।

कमेंट
कमेंट X