{"_id":"63c683ec39813047b41cd30c","slug":"mp-madhya-pradesh-weather-update-today-cold-wave-alert-in-12-districts-2023-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: जाड़े का जोर जारी, नौगांव में 2 डिग्री, 12 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: जाड़े का जोर जारी, नौगांव में 2 डिग्री, 12 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Tue, 17 Jan 2023 04:48 PM IST
सार
न्यूनतम तापमान कहीं-कहीं स्थिर रहा, तो कहीं-कहीं ऊपर खिसका है। हालांकि अब भी रात का पारा 2 डिग्री पर दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे ठंडा नौगांव रहा।
विज्ञापन
एमपी मौसम आज: मध्यप्रदेश में ठंड बरकरार रही।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में ठंड बरकरार रही। सर्द हवाएं लगातार आ रही हैं। 19 जनवरी के बाद मौसम बदल सकता है। न्यूनतम तापमान कहीं-कहीं स्थिर रहा, तो कहीं-कहीं ऊपर खिसका है। हालांकि अब भी रात का पारा 2 डिग्री पर दर्ज किया गया। 12 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। छतरपुर में हल्का कोहरा रहा। दतिया, धार और इंदौर जिलों में शीतल दिन रहा। राजगढ़, रतलाम, रीवा, छतरपुर, सागर, दतिया और ग्वालियर जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। राजगढ़, रीवा, छतरपुर, दतिया और ग्वालियर जिलों में पाले का प्रभाव रहा। न्यूनतम तापमान शहडोल संभाग में काफी बढ़े। भोपाल, रीवा, सागर और ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम रहा। प्रदेश का सबसे कम तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया है।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि मौसम शुष्क रहेगा। चंबल संभाग, उमरिया, रतलाम, राजगढ़, रीवा, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चल सकती है। वहीं चंबल संभाग, छतरपुर, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं पाला भी पड़ सकता है।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो न्यूनतम तापमान कहीं-कहीं स्थिर रहा, तो कहीं-कहीं ऊपर खिसका है। हालांकि अब भी रात का पारा 2 डिग्री पर दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे ठंडा नौगांव रहा। नौगांव में 2,, ग्वालियर में 2.9, खजुराहो में 3.2, राजगढ़ में 3.5, रीवा में 3.6, गुना में 4.4, रायसेन में 4.6, सतना में 4.8, सागर में 5.6, रतलाम में 5.8, धार-दमोह में 6.2, सीधी-उमरिया में 6.6, पचमढ़ी में 7.4, भोपाल में 7.6, उज्जैन में 7.8, जबलपुर में 8.5, इंदौर में 8.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर से आ रहीं बर्फीली हवाएं ठंडी बढ़ा रही हैं। अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 19 जनवरी के बाद तापमान में उछाल आने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने पर 23 जनवरी के बाद सर्दी का एक और दौर आएगा। एक बार फिर 26 जनवरी से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
Trending Videos
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। छतरपुर में हल्का कोहरा रहा। दतिया, धार और इंदौर जिलों में शीतल दिन रहा। राजगढ़, रतलाम, रीवा, छतरपुर, सागर, दतिया और ग्वालियर जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। राजगढ़, रीवा, छतरपुर, दतिया और ग्वालियर जिलों में पाले का प्रभाव रहा। न्यूनतम तापमान शहडोल संभाग में काफी बढ़े। भोपाल, रीवा, सागर और ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम रहा। प्रदेश का सबसे कम तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि मौसम शुष्क रहेगा। चंबल संभाग, उमरिया, रतलाम, राजगढ़, रीवा, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चल सकती है। वहीं चंबल संभाग, छतरपुर, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं पाला भी पड़ सकता है।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो न्यूनतम तापमान कहीं-कहीं स्थिर रहा, तो कहीं-कहीं ऊपर खिसका है। हालांकि अब भी रात का पारा 2 डिग्री पर दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे ठंडा नौगांव रहा। नौगांव में 2,, ग्वालियर में 2.9, खजुराहो में 3.2, राजगढ़ में 3.5, रीवा में 3.6, गुना में 4.4, रायसेन में 4.6, सतना में 4.8, सागर में 5.6, रतलाम में 5.8, धार-दमोह में 6.2, सीधी-उमरिया में 6.6, पचमढ़ी में 7.4, भोपाल में 7.6, उज्जैन में 7.8, जबलपुर में 8.5, इंदौर में 8.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर से आ रहीं बर्फीली हवाएं ठंडी बढ़ा रही हैं। अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 19 जनवरी के बाद तापमान में उछाल आने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने पर 23 जनवरी के बाद सर्दी का एक और दौर आएगा। एक बार फिर 26 जनवरी से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

कमेंट
कमेंट X