{"_id":"63b16531d4a3b07f7c5b1f47","slug":"mp-madhya-pradesh-weather-update-today-day-s-mercury-dropped-by-10-degrees","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: उत्तरी हवाओं ने गिराया तापमान, दिन का पारा 10 डिग्री तक लुढ़का","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: उत्तरी हवाओं ने गिराया तापमान, दिन का पारा 10 डिग्री तक लुढ़का
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sun, 01 Jan 2023 04:20 PM IST
सार
Madhya Pradesh Weather Today: ग्वालियर में शीतल दिन और दतिया में तीव्र शीतल दिन रहा। दतिया में दिन का पारा 10 डिग्री से ज्यादा की गिरावट रही तो ग्वालियर में 9 डिग्री तक पारा लुढ़का है।
विज्ञापन
एमपी मौसम आज: मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत शीतलहरों से हुआ है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत शीतलहरों से हुआ है। उत्तर में हुई बर्फबारी का असर प्रदेश पर पड़ने लगा है। उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने दिन और रात का पारा तेजी से गिराया है। ग्वालियर में शीतल दिन और दतिया में तीव्र शीतल दिन रहा। दतिया में दिन का पारा 10 डिग्री से ज्यादा की गिरावट रही तो ग्वालियर में 9 डिग्री तक पारा लुढ़का है। प्रदेश में सबसे ठंडा दतिया रहा। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहेगा, तापमान में और भी गिरावट हो सकती है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। ग्वालियर में शीतल दिन और दतिया में तीव्र शीतल दिन रहा। दतिया, रायसेन, दमोह, ग्वालियर, खजुराहो, सागर और भोपाल में मध्यम कोहरा रहा। न्यूनतम तापमान ग्वालियर संभाग के जिलों में काफी गिरे। इंदौर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में रात का पारा सामान्य से अधिक ही दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे ठंडा दतिया रहा। यहां साढ़े पांच डिग्री से कम तापमान दर्ज किया गया।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किए हैं। ऑरेंज अलर्ट के मुताबिक भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा रहेगा। यलो अलर्ट कह रहा है कि सागर संभाग के जिलों में तथा सतना, रीवा, रायसेन और भोपाल जिलों में कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहेगा। 3-4 जनवरी को तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों को देखें तो तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। दतिया में दिन का पारा 10 डिग्री से ज्यादा की गिरावट रही तो ग्वालियर में 9 डिग्री तक पारा लुढ़का है। रात केपारे में भी गिरावट रही। प्रदेश में सबसे ठंडा दतिया रहा। दतिया में 5.4, पचमढ़ी में 6.4, ग्वालियर में 6.8, उमरिया में 7.3, राजगढ़-सागर में 7.6, सतना में 7.8, दमोह-रीवा में 8, गुना में 8.2, रायसेन में 8.5, नौगांव में 8.8, जबलपुर में 9, धार में 9.2, मंडला में 9.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।
अधिकतम तापमान भी पूरे प्रदेश में लुढ़का है। प्रदेश में सबसे गर्म खरगोन रहा। खरगोन में 30, मंडला में 28.8, छिंदवाड़ा में 28.2, खंडवा में 28.1, दमोह में 28, सीधी में 27.8, नर्मदापुरम में 27.7, रीवा में 27.2 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तरी सर्द हवाओं के असर से सिहरन बढ़ गई है। जानकारों की मानें तो ट्रफ के रूप में आया पश्चिमी विक्षोभ शुक्रवार को हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में परिवर्तित हो गया है। उधर, दो दिन में उत्तर भारत के पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी हुई है। मैदानी क्षेत्रों की तरफ चलने वाली बर्फीली हवाओं के असर से पूरे मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने लगी है।
Trending Videos
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। ग्वालियर में शीतल दिन और दतिया में तीव्र शीतल दिन रहा। दतिया, रायसेन, दमोह, ग्वालियर, खजुराहो, सागर और भोपाल में मध्यम कोहरा रहा। न्यूनतम तापमान ग्वालियर संभाग के जिलों में काफी गिरे। इंदौर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में रात का पारा सामान्य से अधिक ही दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे ठंडा दतिया रहा। यहां साढ़े पांच डिग्री से कम तापमान दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किए हैं। ऑरेंज अलर्ट के मुताबिक भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा रहेगा। यलो अलर्ट कह रहा है कि सागर संभाग के जिलों में तथा सतना, रीवा, रायसेन और भोपाल जिलों में कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहेगा। 3-4 जनवरी को तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों को देखें तो तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। दतिया में दिन का पारा 10 डिग्री से ज्यादा की गिरावट रही तो ग्वालियर में 9 डिग्री तक पारा लुढ़का है। रात केपारे में भी गिरावट रही। प्रदेश में सबसे ठंडा दतिया रहा। दतिया में 5.4, पचमढ़ी में 6.4, ग्वालियर में 6.8, उमरिया में 7.3, राजगढ़-सागर में 7.6, सतना में 7.8, दमोह-रीवा में 8, गुना में 8.2, रायसेन में 8.5, नौगांव में 8.8, जबलपुर में 9, धार में 9.2, मंडला में 9.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।
अधिकतम तापमान भी पूरे प्रदेश में लुढ़का है। प्रदेश में सबसे गर्म खरगोन रहा। खरगोन में 30, मंडला में 28.8, छिंदवाड़ा में 28.2, खंडवा में 28.1, दमोह में 28, सीधी में 27.8, नर्मदापुरम में 27.7, रीवा में 27.2 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तरी सर्द हवाओं के असर से सिहरन बढ़ गई है। जानकारों की मानें तो ट्रफ के रूप में आया पश्चिमी विक्षोभ शुक्रवार को हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में परिवर्तित हो गया है। उधर, दो दिन में उत्तर भारत के पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी हुई है। मैदानी क्षेत्रों की तरफ चलने वाली बर्फीली हवाओं के असर से पूरे मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने लगी है।

कमेंट
कमेंट X