{"_id":"690d575987fd0a6c7707507b","slug":"mp-news-a-72-seater-aircraft-will-fly-from-rewa-to-delhi-inaugurated-by-the-union-minister-and-the-chief-min-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: रीवा से दिल्ली के लिए 72 सीटर विमान भरेगा उड़ान, 10 नवंबर को केंद्रीय मंत्री और सीएम करेंगे शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: रीवा से दिल्ली के लिए 72 सीटर विमान भरेगा उड़ान, 10 नवंबर को केंद्रीय मंत्री और सीएम करेंगे शुभारंभ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Fri, 07 Nov 2025 07:50 AM IST
सार
विंध्यवासियों के लिए खुशखबरी10 नवंबर से रीवा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए 72 सीटर विमान की नियमित उड़ान शुरू होगी। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू करेंगे।
विज्ञापन
विमान (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विंध्यवासियों का लंबे समय का इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। रीवा, विंध्य और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अब राजधानी दिल्ली के लिए नियमित हवाई सेवा का लाभ मिलेगा। आगामी 10 नवंबर को रीवा एयरपोर्ट से 72 सीटर एटीआर-72 विमान उड़ान भरेगा। इस वायुसेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू संयुक्त रूप से दोपहर 12 बजे करेंगे। कार्यक्रम से पूर्व उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे से होने वाले शुभारंभ समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मंच व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग और आमंत्रित अतिथियों के स्वागत संबंधी सभी प्रबंधों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव 877 नव-चयनित शासकीय सेवकों को आज प्रदान करेंगे नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश
विंध्य के विकास का नया अध्याय
उप मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि रीवा एयरपोर्ट का यह शुभारंभ केवल आधारभूत संरचना का विस्तार नहीं, बल्कि विंध्य क्षेत्र के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इससे क्षेत्र की आर्थिक, पर्यटन और औद्योगिक प्रगति को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि एटीआर-72 विमान सेवा से न केवल रीवा और विंध्य क्षेत्र के लोगों को, बल्कि सीमावर्ती उत्तरप्रदेश के जिलों के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस पर भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का तंज,बोले- कांग्रेस में मेहनत नहीं,वंशवाद से तय होते हैं पद
जल्द शुरू होगी रीवा-इंदौर वायुसेवा भी
शुक्ल ने बताया कि बहुत जल्द रीवा से इंदौर के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी, जिससे यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट के माध्यम से देश के अन्य प्रमुख शहरों तक आसानी से पहुंचने की सुविधा मिलेगी। रीवा एयरपोर्ट से शुरू हो रही यह नई वायुसेवा प्रदेश सरकार की विंध्य क्षेत्र को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने की प्रतिबद्धता को साकार करेगी।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव 877 नव-चयनित शासकीय सेवकों को आज प्रदान करेंगे नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश
विज्ञापन
विज्ञापन
विंध्य के विकास का नया अध्याय
उप मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि रीवा एयरपोर्ट का यह शुभारंभ केवल आधारभूत संरचना का विस्तार नहीं, बल्कि विंध्य क्षेत्र के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इससे क्षेत्र की आर्थिक, पर्यटन और औद्योगिक प्रगति को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि एटीआर-72 विमान सेवा से न केवल रीवा और विंध्य क्षेत्र के लोगों को, बल्कि सीमावर्ती उत्तरप्रदेश के जिलों के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस पर भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का तंज,बोले- कांग्रेस में मेहनत नहीं,वंशवाद से तय होते हैं पद
जल्द शुरू होगी रीवा-इंदौर वायुसेवा भी
शुक्ल ने बताया कि बहुत जल्द रीवा से इंदौर के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी, जिससे यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट के माध्यम से देश के अन्य प्रमुख शहरों तक आसानी से पहुंचने की सुविधा मिलेगी। रीवा एयरपोर्ट से शुरू हो रही यह नई वायुसेवा प्रदेश सरकार की विंध्य क्षेत्र को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने की प्रतिबद्धता को साकार करेगी।