सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: After all, because of whom did the Congress government fall in MP? When the inside story came out, Di

MP News: 2020 में कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर दिग्गी के दावे से बवाल,अंदर की बात बाहर आने पर कमलनाथ का पलटवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 25 Aug 2025 06:29 AM IST
सार

2020 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार किसकी वजह से गिरी यह आज भी बड़ा सवाल है। पांच साल बाद इस राज से पर्दा हटा तो एमपी में कांग्रेस के अंदर फिर से तूफान आ गया। दिग्विजय सिंह ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि एक बड़े उद्योगपति के घर कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मीटिंग हुई थी, उस मीटिंग में कुछ बातों पर सहमति बनी थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन पर अमल नहीं किया और बात बिगड़ गई। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार गिरा दी। दिग्विजय सिंह के खुलासे पर कमलनाथ ने भी करारा जवाब दिया है। कांग्रेस के अंदर दोनों नेताओं के बीच मचे ताजा घमासान से खलबली मच गई है। 

विज्ञापन
MP News: After all, because of whom did the Congress government fall in MP? When the inside story came out, Di
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश में पांच साल पहले गिरी कांग्रेस सरकार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक पॉडकास्ट में कई खुलासे किए। दिग्विजय ने बताया कि सरकार "आइडियोलॉजिकल क्लैश" से नहीं बल्कि "क्लैश ऑफ पर्सनैलिटी" से गिरी थी। दिग्विजय सिंह ने खुलासा किया कि उन्होंने एक उद्योगपति से मध्यस्थता करवाई थी, जिनके कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों से अच्छे संबंध थे। उनके घर पर डिनर के दौरान कई मुद्दों पर सहमति बनी और एक "विशलिस्ट" तैयार हुई। इसमें ग्वालियर-चंबल संभाग से जुड़े फैसलों पर साथ मिलकर काम करने का आश्वासन भी शामिल था। दिग्विजय के बताया कि उन्होंने भी लिस्ट पर दस्तखत किए थे, लेकिन बाद में उसका पालन नहीं हुआ।
Trending Videos


ये भी पढ़ें- Bhopal News: मछली परिवार के कई कब्जे प्रशासन के निशाने पर, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई, 20 को थमाए नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन


गलत आरोप मेरे सिर पर मढ़े गए 
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि जिन पर पूरा भरोसा था, उन्हीं लोगों ने धोखा दिया। अगर ग्वालियर-चंबल से जुड़ी मांगें मानी जातीं तो शायद सरकार गिरने की नौबत नहीं आती। दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रचारित किया गया कि उनकी और सिंधिया की लड़ाई से सरकार गिरी, जबकि हकीकत यह नहीं है। उन्होंने पहले ही चेतावनी दी थी कि स्थिति गंभीर हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह मेरा दुर्भाग्य है कि मुझ पर हमेशा वही आरोप लगाए जाते हैं, जिनका मैं दोषी नहीं होता हूं। 

ये भी पढ़ें- MP: लोन चुकता होते ही बंधक संपत्ति मॉर्टगेज से हो जाएगी मुक्त,CM बोले-लघु उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़

अब कमलनाथ ने किया पलटवार
दिग्विजय सिंह का बयान सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मध्य प्रदेश में 2020 में मेरे नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर हाल ही में कुछ बयानबाजी की गई है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि पुरानी बातें उखाड़ने से कोई फायदा नहीं है, लेकिन यह सच है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं। इसी नाराजगी में उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा और हमारी सरकार गिराई।
 

ये भी पढ़ें- MP News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कल आएंगे जबलपुर, प्रदेश को मिलेगी चार नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात

सिंधिया हो गए थे भाजपा में शामिल 
बता दें, 2018 में लंबे समय बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई थी। मध्य प्रदेश में कमलनाथ मुख्यमंत्री बने, लेकिन करीब दो साल बाद ही 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक 22 विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी। उस समय सिंधिया ने पहले वाली कांग्रेस नहीं होने और कई गंभीर आरोप लगाकर पार्टी छोड़ने की बात कही थी।


दिग्गी और नाथ की ठगी पर भाजपा का तंज 
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच ठगी पर तंज कसा है। अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं। इसी नाराज़गी में उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा और हमारी सरकार गिर गई। इससे अब यह सच्चाई सामने है कि कांग्रेस की कमलनाथ सराकर मिस्टर बंटाधार चला रहे थे। सरकार पर माफियाओं और भ्रष्टाचार का शिकंजा था। कुशासन और अव्यवस्था का ही बोलबाला था।  उन्होंने आगे लिखा कि इसीलिए श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ठान लिया कि मध्यप्रदेश को बचाना है,  सुशासन और विकास की पटरी पर लाना है, और भाजपा की स्थिर व विकासोन्मुख सरकार बनाई। लेकिन आज कमलनाथ जी का यह स्वीकारोक्ति और भी बड़ी बात कहती है कि कांग्रेस के भीतर गुटबाजी और कलह आज भी चरम पर है। और इस गुटबाजी  का सबसे बड़ा कारण फिर वही चेहरा है दिग्विजय सिंह! मीडिया प्रभारी ने आगे लिखा कि यही है नेहरू-इंदिरा की कांग्रेस की असली पहचान।  सत्ता में हो तो भी नकारा, विपक्ष में हो तो भी नकारा। जनता का विश्वास सिर्फ भाजपा पर सेवा, सुशासन और विकास पर।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed