सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: After eight years, the SI/Subedar recruitment process has begun in MP; the exam will be held on Janua

MP News: एमपी में आठ साल बाद एसआई/सूबेदार भर्ती प्रक्रिया शुरू, 9 जनवरी को होगी परीक्षा, 500 पदों पर होगा चयन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 06 Oct 2025 09:55 PM IST
सार

मध्यप्रदेश में आठ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद पुलिस उप निरीक्षक (SI) और सूबेदार के 500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। परीक्षा 9 जनवरी 2026 को आयोजित होगी और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे।

विज्ञापन
MP News: After eight years, the SI/Subedar recruitment process has begun in MP; the exam will be held on Janua
पुलिस भर्ती (सांकेतिक फोटो) - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आठ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद मध्यप्रदेश में पुलिस उप निरीक्षक (Sub Inspector) और सूबेदार के 500 पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी 2026 को होगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी, उज्जैन एवं अनूपपुर में परीक्षा केंद्र होंगे। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग के अंतर्गत भर्ती परीक्षा 2025 का विज्ञापन जारी कर दिया। भर्ती की प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन के साथ शुरू होगी।
Trending Videos


विज्ञापन के अनुसार, उम्मीदवार 10 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 तय की गई है। परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी 2026 से प्रारंभ होगा। यह भर्ती परीक्षा उप निरीक्षक (SI) और सूबेदार/उप निरीक्षक (विशेष शाखा) पदों के लिए होगी। भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये रखा गया है। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


परीक्षा दो पारियों में होगी
प्रथम पारी सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक प्रवेश, 9:20 बजे तक निर्देश अध्ययन, और 9:30 से 11:30 बजे तक परीक्षा चलेगी। वहीं, द्वितीय पाली दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक प्रवेश, 2:20 बजे तक निर्देश अध्ययन और 2:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा की नियम पुस्तिका मंडल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर प्रदर्शित की गई है, जिसे डाउनलोड कर आवेदक नियम पुस्तिका में उल्लेखित प्रावधान अनुसार अपना आवेदन-पत्र कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed