{"_id":"68e3ed6918284e157f054060","slug":"mp-news-after-eight-years-the-si-subedar-recruitment-process-has-begun-in-mp-the-exam-will-be-held-on-janua-2025-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: एमपी में आठ साल बाद एसआई\/सूबेदार भर्ती प्रक्रिया शुरू, 9 जनवरी को होगी परीक्षा, 500 पदों पर होगा चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: एमपी में आठ साल बाद एसआई/सूबेदार भर्ती प्रक्रिया शुरू, 9 जनवरी को होगी परीक्षा, 500 पदों पर होगा चयन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Mon, 06 Oct 2025 09:55 PM IST
सार
मध्यप्रदेश में आठ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद पुलिस उप निरीक्षक (SI) और सूबेदार के 500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। परीक्षा 9 जनवरी 2026 को आयोजित होगी और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे।
विज्ञापन
पुलिस भर्ती (सांकेतिक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
आठ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद मध्यप्रदेश में पुलिस उप निरीक्षक (Sub Inspector) और सूबेदार के 500 पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी 2026 को होगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी, उज्जैन एवं अनूपपुर में परीक्षा केंद्र होंगे। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग के अंतर्गत भर्ती परीक्षा 2025 का विज्ञापन जारी कर दिया। भर्ती की प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन के साथ शुरू होगी।
विज्ञापन के अनुसार, उम्मीदवार 10 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 तय की गई है। परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी 2026 से प्रारंभ होगा। यह भर्ती परीक्षा उप निरीक्षक (SI) और सूबेदार/उप निरीक्षक (विशेष शाखा) पदों के लिए होगी। भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये रखा गया है। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
परीक्षा दो पारियों में होगी
प्रथम पारी सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक प्रवेश, 9:20 बजे तक निर्देश अध्ययन, और 9:30 से 11:30 बजे तक परीक्षा चलेगी। वहीं, द्वितीय पाली दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक प्रवेश, 2:20 बजे तक निर्देश अध्ययन और 2:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा की नियम पुस्तिका मंडल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर प्रदर्शित की गई है, जिसे डाउनलोड कर आवेदक नियम पुस्तिका में उल्लेखित प्रावधान अनुसार अपना आवेदन-पत्र कर सकते हैं।
Trending Videos
विज्ञापन के अनुसार, उम्मीदवार 10 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 तय की गई है। परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी 2026 से प्रारंभ होगा। यह भर्ती परीक्षा उप निरीक्षक (SI) और सूबेदार/उप निरीक्षक (विशेष शाखा) पदों के लिए होगी। भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये रखा गया है। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा दो पारियों में होगी
प्रथम पारी सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक प्रवेश, 9:20 बजे तक निर्देश अध्ययन, और 9:30 से 11:30 बजे तक परीक्षा चलेगी। वहीं, द्वितीय पाली दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक प्रवेश, 2:20 बजे तक निर्देश अध्ययन और 2:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा की नियम पुस्तिका मंडल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर प्रदर्शित की गई है, जिसे डाउनलोड कर आवेदक नियम पुस्तिका में उल्लेखित प्रावधान अनुसार अपना आवेदन-पत्र कर सकते हैं।