{"_id":"6953daaf2dc556da49040d6e","slug":"mp-news-cm-yadav-said-the-magnificent-temple-built-at-shri-ram-janmabhoomi-is-a-symbol-of-our-centuries-old-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम यादव बोले- श्रीराम जन्मभूमि पर बना भव्य मंदिर हमारी सदियों की आस्था,संघर्ष और संकल्प का प्रतीक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम यादव बोले- श्रीराम जन्मभूमि पर बना भव्य मंदिर हमारी सदियों की आस्था,संघर्ष और संकल्प का प्रतीक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 30 Dec 2025 07:29 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ पर कहा कि भोपाल के प्रमुख मार्गों पर श्रीराम, श्रीकृष्ण, विक्रमादित्य और राजा भोज को समर्पित द्वार बनाए जा रहे हैं, साथ ही हर जिले में गीता भवन का निर्माण हो रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजधानी भोपाल में प्रदेश का सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गौरव शामिल करने के उद्देश्य से राजधानी के प्रमुख मार्गों पर द्वारों का निर्माण किया जा रहा है। यह द्वार भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण, सम्राट विक्रमादित्य और राजाभोज को समर्पित होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सांस्कृतिक पुर्नउत्थान का पर्व जारी है। बनारस, अयोध्या हो या उज्जैन सभी ओर हमारी आस्था और भावना के अनुरूप समृद्ध संस्कृति और धार्मिक मान्यताओं का प्रकटीकरण हो रहा है। प्रदेश में गीता जयंती पर बड़े पैमाने पर श्रीमद्भगवतगीता पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी जिलों में गीता भवन का निर्माण कराया जा रहा है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बना भव्य मंदिर हमारी सदियों की आस्था, संघर्ष और संकल्प का प्रतीक है।
ये भी पढ़ें- MP News: कांग्रेस का दावा- खंडवा ने AI-तस्वीरों से जीता राष्ट्रीय जल पुरस्कार, प्रशासन ने किया खंडन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्री अयोध्या धाम में पुनर्निमित भव्य श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला के विराजमान की द्वितीय वर्षगांठ (तिथि अनुसार) पर मालवीय नगर स्थित युवा सदन के पास निर्मित श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां पहुंचकर श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति को नमन किया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक श्री रामेश्वर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर संत समुदाय तथा स्थानीय जन उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- MP News: नववर्ष से पहले सियासी उबाल, अपनों से घिरे दिग्गी को विजयवर्गीय ने सराहा; सरदार पटेल से की तुलना
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: कांग्रेस का दावा- खंडवा ने AI-तस्वीरों से जीता राष्ट्रीय जल पुरस्कार, प्रशासन ने किया खंडन
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्री अयोध्या धाम में पुनर्निमित भव्य श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला के विराजमान की द्वितीय वर्षगांठ (तिथि अनुसार) पर मालवीय नगर स्थित युवा सदन के पास निर्मित श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां पहुंचकर श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति को नमन किया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक श्री रामेश्वर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर संत समुदाय तथा स्थानीय जन उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- MP News: नववर्ष से पहले सियासी उबाल, अपनों से घिरे दिग्गी को विजयवर्गीय ने सराहा; सरदार पटेल से की तुलना

कमेंट
कमेंट X