{"_id":"68e26bff88bd9f5ce70d2b03","slug":"mp-news-congress-enraged-over-the-death-of-innocent-children-due-to-poisonous-cough-syrup-in-chhindwara-prot-2025-10-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से हुई मासूमों की मौत पर भड़की कांग्रेस, भोपाल में किया विरोध प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से हुई मासूमों की मौत पर भड़की कांग्रेस, भोपाल में किया विरोध प्रदर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sun, 05 Oct 2025 06:34 PM IST
सार
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से मासूम बच्चों की दर्दनाक मौतों के विरोध में कांग्रेस और NSUI कार्यकर्ताओं ने भोपाल में पीसीसी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठ कर हाथों में जहरीली कफ सिरप की बोतलें के पोस्टर लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी की।
विज्ञापन
पीसीसी के बाहर विरोध प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एमपी के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से मासूम बच्चों की दर्दनाक मौतों के विरोध में कांग्रेस और NSUI कार्यकर्ताओं ने भोपाल में पीसीसी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान 12 खिलौनों के बच्चों को बीजेपी के गमछे से फांसी लगाते हुए प्रतीकात्मक रूप से दर्शाया गया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठ कर हाथों में जहरीली कफ सिरप की बोतलें के पोस्टर और उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के इस्तीफे की मांग लिखी तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की।
दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इतने बड़े हादसे के बावजूद अब तक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और न ही दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई हुई है हम मांग करते हैं कि तत्काल उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव संदीप यादव, ड्रग कंट्रोलर दिनेश कुमार मौर्य, डिप्टी ड्रग कंट्रोलर शोभित कोस्टा का इस्तीफा हो।
यह भी पढ़ें- जांच में देरी की वजह से बढ़ा मौत का आंकड़ा', मुखर हुए कांग्रेस नेता; जानिए किसने क्या कहा
दोषियों को बचाया जा रहा
प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि इतने गंभीर हादसे के बाद भी सरकार चुप है, दोषियों को बचाया जा रहा है। आखिर रिपोर्ट में देरी क्यों हो रही है? मासूमों की मौत के जिम्मेदार अधिकारियों और कफ सिरप निर्माताओं पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, वरना कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी सरकार जवाब देना होगा की जो दवाई अन्य राज्यों में प्रतिबंधित हैं वो किस की अनुमति से मध्यप्रदेश के दवा बाजार में बिक रही थी।
यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत पर नेता प्रतिपक्ष का हमला, न्यायिक जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग
स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमराई
कांग्रेस नेता प्रकाश चौकसे ने कहा कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमराई हुई हैं। बच्चों की मौत सरकार की विफलता का सबूत है। कांग्रेस इस मामले को दबने नहीं देगी, जब तक पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलता खानापूर्ति की कार्यवाही नहीं चलेगी दोषियों की तत्काल गिरफ्तार हो । एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने कहा मासूम बच्चों की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है, लेकिन सरकार सोई हुई है। अगर सरकार ने तत्काल दोषी अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई नहीं की तो एनएसयूआई प्रदेश के सभी जिलों शासकीय अस्पतालों के बाहर जनआंदोलन करेगी।”
Trending Videos
दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इतने बड़े हादसे के बावजूद अब तक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और न ही दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई हुई है हम मांग करते हैं कि तत्काल उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव संदीप यादव, ड्रग कंट्रोलर दिनेश कुमार मौर्य, डिप्टी ड्रग कंट्रोलर शोभित कोस्टा का इस्तीफा हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- जांच में देरी की वजह से बढ़ा मौत का आंकड़ा', मुखर हुए कांग्रेस नेता; जानिए किसने क्या कहा
दोषियों को बचाया जा रहा
प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि इतने गंभीर हादसे के बाद भी सरकार चुप है, दोषियों को बचाया जा रहा है। आखिर रिपोर्ट में देरी क्यों हो रही है? मासूमों की मौत के जिम्मेदार अधिकारियों और कफ सिरप निर्माताओं पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, वरना कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी सरकार जवाब देना होगा की जो दवाई अन्य राज्यों में प्रतिबंधित हैं वो किस की अनुमति से मध्यप्रदेश के दवा बाजार में बिक रही थी।
यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत पर नेता प्रतिपक्ष का हमला, न्यायिक जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग
स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमराई
कांग्रेस नेता प्रकाश चौकसे ने कहा कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमराई हुई हैं। बच्चों की मौत सरकार की विफलता का सबूत है। कांग्रेस इस मामले को दबने नहीं देगी, जब तक पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलता खानापूर्ति की कार्यवाही नहीं चलेगी दोषियों की तत्काल गिरफ्तार हो । एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने कहा मासूम बच्चों की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है, लेकिन सरकार सोई हुई है। अगर सरकार ने तत्काल दोषी अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई नहीं की तो एनएसयूआई प्रदेश के सभी जिलों शासकीय अस्पतालों के बाहर जनआंदोलन करेगी।”

कमेंट
कमेंट X