सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: 'Cow Conservation Campaign' will start from today, the campaign will run for one and a half years, Um

MP News: आज से शुरू होगा ‘गौ संवर्धन अभियान’, डेढ़ साल चलेगा अभियान, उमा का अब गाय संरक्षण पर जोर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 29 Oct 2025 09:22 AM IST
विज्ञापन
सार

शराब नीति के खिलाफ आवाज उठाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अब गाय संरक्षण नीति पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही हैं। वे बुधवार से डेढ़ साल चलने वाले ‘गौ संवर्धन अभियान’ की शुरुआत करेंगी, जिसमें महिलाओं को गायें देने और किसानों को गौ-पालन की जिम्मेदारी सौंपने की मांग प्रमुख होगी।
 

MP News: 'Cow Conservation Campaign' will start from today, the campaign will run for one and a half years, Um
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अब राज्य सरकार की गाय संरक्षण नीति पर मोर्चा खोलने जा रही हैं। शराब नीति के खिलाफ अभियान चलाने के बाद अब वे बुधवार से ‘गौ संवर्धन अभियान’ की शुरुआत करेंगी। यह अभियान करीब डेढ़ साल तक चलेगा। उमा भारती ने पहले सरकार की शराब नीति पर खुलकर विरोध जताया था, जिसके बाद सरकार को अहातों को बंद करने का निर्णय लेना पड़ा था। अब उनका कहना है कि सरकार की वर्तमान गाय संरक्षण नीति में कई खामियां हैं और इसे सुधारने की जरूरत है।


ये भी पढ़ें- एमपी को नई सौगात: पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा एक नवंबर से, भोपाल से उज्जैन के बीच सांकेतिक उड़ान होगी
विज्ञापन
विज्ञापन


महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत मिलें दो गायें
उमा भारती ने सुझाव दिया है कि सरकार को लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को दो-दो गायें देने की व्यवस्था करनी चाहिए। इससे एक ओर महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण मिलेगा, वहीं दूसरी ओर गौ-संवर्धन को भी बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- मतदाता सूची पुनरीक्षण 2025: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा बोले- सभी दल करें बीएलए की नियुक्ति

हर जिले में एक ही गौशाला पर्याप्त
उन्होंने कहा कि गायों की रक्षा के लिए हर गांव में गौशाला बनाने की आवश्यकता नहीं है। इसके बजाय हर जिले में एक मुख्य गौशाला होनी चाहिए, जबकि गायों की देखभाल की जिम्मेदारी किसानों को सौंपी जानी चाहिए। इस जिम्मेदारी के बदले किसानों को आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें-  एमपी को नई सौगात: पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा एक नवंबर से, भोपाल से उज्जैन के बीच सांकेतिक उड़ान होगी

सरकार की नीति पर सवाल
सरकार वर्तमान में पूरे प्रदेश में नई गौशालाएं बनाने को बढ़ावा दे रही है, लेकिन उमा भारती का मानना है कि इससे वास्तविक संरक्षण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि गायों को प्राकृतिक वातावरण में रहना चाहिए और किसानों की भूमिका इसमें सबसे अहम हो सकती है। उमा भारती का यह नया अभियान प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक हलचल पैदा कर सकता है, क्योंकि शराब नीति पर उनके अभियान के बाद सरकार को पहले ही बड़े फैसले लेने पड़े थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed