{"_id":"68a1db7bfa1f2ad09f01d8eb","slug":"mp-news-crop-destroyed-due-to-fake-pesticide-union-minister-gave-instructions-to-take-action-icar-team-will-2025-08-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: नकली कीटनाशक से सोयाबीन बर्बाद, शिवराज ने दिए कार्रवाई के निर्देश, ICAR की टीम करेगी निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: नकली कीटनाशक से सोयाबीन बर्बाद, शिवराज ने दिए कार्रवाई के निर्देश, ICAR की टीम करेगी निरीक्षण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 17 Aug 2025 07:24 PM IST
सार
मध्य प्रदेश में कीड़ों को मारने के लिए उपयोग किए जाने वाले कीटनाशक से ही फसल खराब हो गई। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले के छीरखेड़ा गांव में सोयाबीन की फसल का निरीक्षण किया। उन्होंने नकली कीटनाशक के खिलाफ अभियान चलाने और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ICAR की टीम गठित की है। टीम सोमवार को खेतों का निरीक्षण करेगी।
विज्ञापन
शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को रायसेन जिले के छीरखेड़ा गांव में सोयाबीन के खेतों का औचक निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री को शिकायत मिली थी कि खरपतवारनाशक दवा डालने से किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। कृषि मंत्री ने किसानों और कृषि विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने पाया कि खेतों में सोयाबीन की जगह खरपतवार खड़े हैं और पूरी फसल जल चुकी है। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह नुकसान HPM कंपनी की दवा डालने से हुआ है। चौहान ने कहा कि यह समस्या सिर्फ एक खेत तक सीमित नहीं है, बल्कि कई किसानों ने ऐसी शिकायतें की हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि इस मामले में की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय वैज्ञानिकों का दल प्रभावित खेतों का निरीक्षण करेगा और जांच कर दोषी कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP: 'राहुल गांधी के संगठन सृजन का भोपाल में विसर्जन', जिला अध्यक्षों का विरोध, नेता बोले- BJP वालों को दिए पद
आईसीएआर की टीम कल जांच करेगी
शिवराज सिंह के निर्देश पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा तत्काल जांच समिति गठित कर दी गई है। इस समिति में ICAR के खरपतवार अनुसंधान निदेशालय (DWR), जबलपुर के निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्रा को चेयरमैन बनाया गया है। साथ ही, अटारी जोन 9 के निदेशक डॉ. एस.आर.के. सिंह, रायसेन- विदिशा जिले के कृषि उप संचालक एवं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख को सदस्य बनाया गया है। यह समिति सोमवार को मौके पर जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP News: कांग्रेस ने छह MLA को सौंपी जिला अध्यक्षों की कमान, सिद्धार्थ, जयवर्धन, मरकाम देंगे संगठन को ताकत
कंपनी करेगी नुकसान की भरपाई
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान की फसल चली गई तो उसकी जिंदगी ही चली गई। किसानों को राहत जरूर मिलेगी और इसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी। शिवराज सिंह चौहान ने ये भी साफ किया कि KVK रायसेन के वैज्ञानिक द्वारा दिया गया प्रतिवेदन सही नहीं है, इसलिए इस मामले की जांच यह नई टीम करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों को पूरा न्याय मिलेगा और नकली कीटनाशक, खाद-बीज बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ पूरे देश में व्यापक अभियान चलाया जाएगा जो नकली और खतरनाक दवाइयां बेचकर किसानों के साथ धोखा करती हैं।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP: 'राहुल गांधी के संगठन सृजन का भोपाल में विसर्जन', जिला अध्यक्षों का विरोध, नेता बोले- BJP वालों को दिए पद
विज्ञापन
विज्ञापन
आईसीएआर की टीम कल जांच करेगी
शिवराज सिंह के निर्देश पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा तत्काल जांच समिति गठित कर दी गई है। इस समिति में ICAR के खरपतवार अनुसंधान निदेशालय (DWR), जबलपुर के निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्रा को चेयरमैन बनाया गया है। साथ ही, अटारी जोन 9 के निदेशक डॉ. एस.आर.के. सिंह, रायसेन- विदिशा जिले के कृषि उप संचालक एवं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख को सदस्य बनाया गया है। यह समिति सोमवार को मौके पर जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP News: कांग्रेस ने छह MLA को सौंपी जिला अध्यक्षों की कमान, सिद्धार्थ, जयवर्धन, मरकाम देंगे संगठन को ताकत
कंपनी करेगी नुकसान की भरपाई
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान की फसल चली गई तो उसकी जिंदगी ही चली गई। किसानों को राहत जरूर मिलेगी और इसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी। शिवराज सिंह चौहान ने ये भी साफ किया कि KVK रायसेन के वैज्ञानिक द्वारा दिया गया प्रतिवेदन सही नहीं है, इसलिए इस मामले की जांच यह नई टीम करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों को पूरा न्याय मिलेगा और नकली कीटनाशक, खाद-बीज बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ पूरे देश में व्यापक अभियान चलाया जाएगा जो नकली और खतरनाक दवाइयां बेचकर किसानों के साथ धोखा करती हैं।