{"_id":"6967bb8bf9589399da0a447c","slug":"mp-news-employees-to-hold-protest-today-over-11-point-demands-demonstrations-to-be-held-in-bhopal-and-severa-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: 11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारियों का आंदोलन आज, भोपाल समेत कई जिलों में प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: 11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारियों का आंदोलन आज, भोपाल समेत कई जिलों में प्रदर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 15 Jan 2026 06:41 AM IST
विज्ञापन
सार
मध्य प्रदेश के कर्मचारी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर 15 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे। भोपाल के सतपुड़ा भवन में भी प्रदर्शन कर मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
वल्लभ भवन, भोपाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों द्वारा राज्य मंत्रालय सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों की 11 सूत्री मांगों को लेकर 15 जनवरी को भोपाल के सतपुड़ा भवन और सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। उमाशंकर तिवारी ने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत, सीपीसीटी से निजात, परिवीक्षा अवधि में 70, 80 और 90 प्रतिशत वेतन व्यवस्था समाप्त करना, पुरानी पेंशन योजना लागू करना, पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करना, आउटसोर्स और स्थाई संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, ई-अटेंडेंस से मुक्ति सहित अन्य मांगें शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: राजस्थान-यूपी-MP में दूषित पानी की सप्लाई पर NGT सख्त, पेयजल में सीवेज का पानी मिलने के आरोप, जवाब मांगा
कर्मचारी नेता मोहन अय्यर, विजय रघुवंशी, आशुतोष शुक्ला, ओ.पी. सोनी, पवन कुमार मिश्रा, जयविंद सोलंकी, एसएल पंजवानी, अरुण भार्गव, दामोदर आर्य, सैयद आरिफ अली, उमेश ओतुरकर, सुरेश बाथम, सुनील पाहुजा, उमेश बोरकर, अश्विनी चौबे, राजेश्वर सिंह, अवतार सिंह, शैलेंद्र मालाकार, सुधीर भार्गव, दीपेश ठाकुर, कुलदीप अलावा, मोहन कुशवाह, मोहम्मद सलीम, विजीत मालवीय, विशाल कनेश, अखिलेश मंडलोई, मनोज शर्मा, राजकुमार चौरसिया सहित अन्य नेताओं ने कर्मचारियों से संपर्क कर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- भोपाल स्लॉटर हाउस: MIC चर्चा से 20 साल की लीज तक कैसे पहुंचा मामला?दस्तावेज ने खोली प्रशासनिक प्रक्रिया की पोल
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: राजस्थान-यूपी-MP में दूषित पानी की सप्लाई पर NGT सख्त, पेयजल में सीवेज का पानी मिलने के आरोप, जवाब मांगा
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्मचारी नेता मोहन अय्यर, विजय रघुवंशी, आशुतोष शुक्ला, ओ.पी. सोनी, पवन कुमार मिश्रा, जयविंद सोलंकी, एसएल पंजवानी, अरुण भार्गव, दामोदर आर्य, सैयद आरिफ अली, उमेश ओतुरकर, सुरेश बाथम, सुनील पाहुजा, उमेश बोरकर, अश्विनी चौबे, राजेश्वर सिंह, अवतार सिंह, शैलेंद्र मालाकार, सुधीर भार्गव, दीपेश ठाकुर, कुलदीप अलावा, मोहन कुशवाह, मोहम्मद सलीम, विजीत मालवीय, विशाल कनेश, अखिलेश मंडलोई, मनोज शर्मा, राजकुमार चौरसिया सहित अन्य नेताओं ने कर्मचारियों से संपर्क कर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- भोपाल स्लॉटर हाउस: MIC चर्चा से 20 साल की लीज तक कैसे पहुंचा मामला?दस्तावेज ने खोली प्रशासनिक प्रक्रिया की पोल

कमेंट
कमेंट X