सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Government takes strict action against illegal logging in forests, Narmadapuram DFO removed, 48 fores

MP News: जंगल से अवैध कटाई पर सरकार सख्त, नर्मदापुरम DFO हटे, 48 वन अधिकारियों के तबादले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Thu, 08 Jan 2026 11:06 AM IST
विज्ञापन
सार

जंगलों में बढ़ती अवैध कटाई को लेकर राज्य सरकार ने वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। नर्मदापुरम में गंभीर मामलों के बाद डीएफओ मयंक गुर्जर को हटाते हुए कुल 48 वन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

MP News: Government takes strict action against illegal logging in forests, Narmadapuram DFO removed, 48 fores
वल्लभ भवन, भोपाल - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्य सरकार ने जंगलों से अवैध कटाई के मामलों को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। नर्मदापुरम जिले में सागौन और साल के पेड़ों की अवैध कटाई के मामलों के बाद डीएफओ मयंक गुर्जर को पद से हटाकर वन मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। इसके साथ ही भारतीय वन सेवा और राज्य वन सेवा के कुल 48 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तबादला आदेश के तहत 15 से अधिक वन मंडलों में DFO बदले गए हैं।  
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  Bhopal News: ऑटो के इंतजार में खड़ी महिला से लूट, मोबाइल फोन छीनकर भागे बदमाश, पुलिस ने पकड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन


नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा अवैध कटाई के मामले
सरकारी स्तर पर सामने आए तथ्यों के अनुसार, प्रदेश में दर्ज अवैध कटाई के मामलों में नर्मदापुरम जिला सबसे ऊपर है। इसी वजह से यहां के वन मंडल और प्रशासनिक जिम्मेदारियों की गहन समीक्षा की गई। जांच के बाद यह कदम उठाया गया है ताकि वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। नर्मदापुरम के DFO मयंक गुर्जर को हटाने के साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कुछ अधिकारियों को संरक्षण शाखा से हटाकर अनुसंधान, विकास और टाइगर रिजर्व से जुड़े पदों पर भेजा गया है, जबकि कुछ को जिला स्तर से मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।

ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल के ग्राउंड वॉटर में मिला इंदौर जैसा खतरनाक ई-कोलाई बैक्टीरिया, नगर निगम अलर्ट

इन अधिकारियों को इधर से उधर भेजा 
विभाष कुमार ठाकुर को पीसीसीएफ संरक्षण, वन मुख्यालय भोपाल से स्थानांतरित कर पीसीसीएफ अनुसंधान एवं विस्तार, वन मुख्यालय भोपाल बनाया गया।
अमित कुमार दुबे एपीसीसीएफ एवं क्षेत्र संचालक, संजय टाइगर रिजर्व (सीधी) से एपीसीसीएफ संरक्षण, वन मुख्यालय भोपाल पदस्थ किए गए।
प्रफुल नीरज गुलाबराव फुलझेले को सीसीएफ, राज्य लघुवनोजन संघ भोपाल से सीसीएफ, राज्य वन विकास निगम भोपाल की जिम्मेदारी मिली।
मस्तराम बघेल का तबादला सीसीएफ उज्जैन वृत्त से सीसीएफ जबलपुर वृत्त किया गया।
कमल अरोरा अब सीएफ जबलपुर वृत्त से सीएफ छिंदवाड़ा वृत्त में सेवाएं देंगे।
मधु व्ही राज को सीएफ छिंदवाड़ा वृत्त से सीएफ बैतूल वृत्त भेजा गया।
आलोक पाठक सीएफ राज्य वन विकास निगम भोपाल से सीएफ उज्जैन वृत्त बनाए गए।
बासु कनौजिया का स्थानांतरण सीएफ बैतूल वृत्त से सीएफ खंडवा वृत्त हुआ।
क्षितिज कुमार को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, वन विभाग से सीएफ भोपाल वृत्त नियुक्त किया गया।
विपिन कुमार पटेल डीएफओ अनूपपुर से डीएफओ कार्य आयोजना, जबलपुर पहुंचे।
प्रदीप मिश्रा डीएफओ इंदौर से डीएफओ कार्य आयोजना इकाई, बैतूल बनाए गए।
अब्दुल अलीम अंसारी डीएफओ नौरादेही वन्यप्राणी से डीएफओ कार्य आयोजना इकाई, सिवनी भेजे गए।
नरेश कुमार दोहरे डीएफओ रतलाम से उप वन संरक्षक कार्यालय, वन बल प्रमुख मुख्यालय भोपाल स्थानांतरित हुए।
प्रकाश कुमार वर्मा उप संचालक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (उमरिया) से उप संचालक, कान्हा टाइगर रिजर्व (मंडला) बनाए गए।
अनिल चौपड़ा डीएफओ हरदा से उप वन संरक्षक कार्यालय, वन बल प्रमुख मुख्यालय भोपाल पदस्थ हुए।
पुनील गोयल उप संचालक, कान्हा टाइगर रिजर्व (मंडला) से उप संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व (सिवनी) भेजे गए।
अंकित पांडेय डीएफओ ग्वालियर से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, वन विभाग बनाए गए।
गौरव शर्मा डीएफओ कटनी से डीएफओ नर्मदापुरम नियुक्त हुए।
पुनीत सोनकर डीएफओ डिंडोरी से डीएफओ जबलपुर भेजे गए।
अशोक सोलंकी उप वन संरक्षक कार्यालय, वन बल प्रमुख मुख्यालय भोपाल से डीएफओ डिंडोरी बनाए गए।
रजनीश कुमार सिंह उप संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व (सिवनी) से डीएफओ नौरादेही वन्यप्राणी नियुक्त हुए।
गर्वित गंगवार डीएफओ उत्तर पन्ना से डीएफओ कटनी पदस्थ किए गए।
मयंक गुर्जर डीएफओ नर्मदापुरम से उप वन संरक्षक कार्यालय, वन बल प्रमुख मुख्यालय भोपाल भेजे गए।
स्वरूप दीक्षित उप वन संरक्षक, ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल से डीएफओ पूर्व छिंदवाड़ा बने।
रिषी मिश्रा डीएफओ जबलपुर से डीएफओ छतरपुर नियुक्त हुए।
सर्वेश सोनवानी डीएफओ छतरपुर से डीएफओ जनसंपर्क एवं विक्रय डिपो, नई दिल्ली भेजे गए।
डेविड व्यंकटराव उप वन संरक्षक, राज्य वन विकास निगम भोपाल से डीएफओ अनूपपुर बनाए गए।
अरिहंत कोचर डीएफओ दक्षिण बालाघाट उत्पादन से डीएफओ दक्षिण बैतूल नियुक्त हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed