{"_id":"695fc987159b2b530900601f","slug":"mp-news-minister-kailash-vijayvargiya-arrived-at-the-bjp-office-under-tight-security-he-held-a-private-meeti-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: कैलाश विजयवर्गीय कड़ी सुरक्षा में भाजपा कार्यालय पहुंचे,संगठन महामंत्री से पार्क के बीच अकेले की बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: कैलाश विजयवर्गीय कड़ी सुरक्षा में भाजपा कार्यालय पहुंचे,संगठन महामंत्री से पार्क के बीच अकेले की बैठक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 08 Jan 2026 08:50 PM IST
विज्ञापन
सार
इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे और संगठन महामंत्री से मुलाकात की। इसके अलावा इंदौर में आरएसएस कार्यालय में भी अहम बैठक हुई।
भाजपा कार्यालय में संगठन महामंत्री हितानंद के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत की घटना के बाद गुरुवार को अचानक मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे। मंत्री कड़ी सुरक्षा में पार्टी कार्यालय पहुंचे। मंत्री विजयवर्गीय को जेड श्रेणी की सीआईएसएफ सुरक्षा प्राप्त है। यहां उन्होंने संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत अकेले में हुई, जिसमें किसी भी कार्यकर्ता को शामिल नहीं किया गया। बैठक को लेकर पार्टी की ओर से कहा गया कि यह मुलाकात मंत्रियों के रोस्टर डे के तहत हुई है।
ये भी पढ़ें- MP News: प्रदेश के 46 जिलों में एटीएस नहीं, मैनुअल फिटनेस जारी रखने का परिवहन मंत्री ने केंद्र से किया आग्रह
इंदौर में आरएसएस कार्यालय में देर रात अहम बैठक
उधर, इंदौर में बुधवार रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुदर्शन कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में भागीरथपुरा से जुड़े घटनाक्रम पर करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा हुई। बैठक में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को बुलाया गया था। बैठक में इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा की मौजूदगी की भी जानकारी सामने आई है। संघ से जुड़े कई वरिष्ठ पदाधिकारी इस चर्चा में शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव ने असम के ‘सिल्क विलेज’ सुआलकुची का किया भ्रमण, रेशम उत्पादन की बारीकियों को जाना
अब तक 20 लोगों की मौत होने की जानकारी
बता दें इंदौर में दूषित पानी पीने से अब तक 20 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। इस गंभीर मामले को लेकर जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। विजयवर्गीय के बयान को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया। पार्टी ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा मंत्रियों और विधायकों के आवासों का घेराव किया। कांग्रेस ने दूषित पानी से हुई मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग की है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: प्रदेश के 46 जिलों में एटीएस नहीं, मैनुअल फिटनेस जारी रखने का परिवहन मंत्री ने केंद्र से किया आग्रह
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदौर में आरएसएस कार्यालय में देर रात अहम बैठक
उधर, इंदौर में बुधवार रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुदर्शन कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में भागीरथपुरा से जुड़े घटनाक्रम पर करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा हुई। बैठक में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को बुलाया गया था। बैठक में इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा की मौजूदगी की भी जानकारी सामने आई है। संघ से जुड़े कई वरिष्ठ पदाधिकारी इस चर्चा में शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव ने असम के ‘सिल्क विलेज’ सुआलकुची का किया भ्रमण, रेशम उत्पादन की बारीकियों को जाना
अब तक 20 लोगों की मौत होने की जानकारी
बता दें इंदौर में दूषित पानी पीने से अब तक 20 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। इस गंभीर मामले को लेकर जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। विजयवर्गीय के बयान को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया। पार्टी ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा मंत्रियों और विधायकों के आवासों का घेराव किया। कांग्रेस ने दूषित पानी से हुई मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग की है।

कमेंट
कमेंट X