{"_id":"68f99d98e4cbe0f17c0a7a50","slug":"mp-news-late-night-ips-transfers-in-the-state-irshad-wali-given-additional-charge-of-saf-bhopal-range-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: प्रदेश में देररात आईपीएस के तबादले, इरशाद वली को एसएएफ भोपाल रेंज का अतिरिक्त प्रभार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: प्रदेश में देररात आईपीएस के तबादले, इरशाद वली को एसएएफ भोपाल रेंज का अतिरिक्त प्रभार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 23 Oct 2025 08:44 AM IST
सार
प्रदेश सरकार ने देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के ट्रांसफर आदेश जारी किए। इसमें आईपीएस इरशाद वली को एसएएफ भोपाल रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
विज्ञापन
पीएचक्यू भोपाल
- फोटो : SOCIAL MEDIA
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश सरकार ने देर रात आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश में एडीजी और आईजी रैंक के सात वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, एडीजी प्रशिक्षण पीएचक्यू राजाबाबू सिंह को अब केवल एडीजी प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे शिकायत एवं मानव अधिकार प्रकोष्ठ का प्रभार वापस ले लिया गया है। एडीजी देव प्रकाश गुप्ता को मानव अधिकार और शिकायत प्रकोष्ठ के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, सहकारी धोखाधड़ी, लोक सेवा गारंटी, पुलिस मैन्युअल, आरएंडडी एवं पुलिस सुधार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एडीजी नारकोटिक्स केपी व्यंकटेश्वर राव को अब एडीजी तकनीकी सेवाएं पीएचक्यू का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आईजी एसएएफ पीएचक्यू इरशाद वली को अब आईजी एसएएफ भोपाल रेंज के साथ-साथ आईजी एसएएफ पुलिस मुख्यालय भोपाल का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें- MP News: उमा भारती ने कहा झांसी से 2029 लोकसभा चुनाव झांसी से लडूंगी,गोपाष्टमी पर शुरू होगा गौ-संवर्धन अभियान
इसके अलावा आईजी ईओडब्ल्यू भोपाल सुशांत सक्सेना को आईजी इन्वेस्टिगेशन पीएचक्यू, ईजी चैत्रा एन को आईजी एससीआरबी पीएचक्यू और आईजी कुमार सौरभ को आईजी एसआईएसएफ तथा आजाक आईजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें- MP News: जबलपुर में आरएसएस की अखिल भारतीय बैठक, सर संघचालक मोहन भागवत समेत वरिष्ठ पदाधिकारी होंगे शामिल
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: उमा भारती ने कहा झांसी से 2029 लोकसभा चुनाव झांसी से लडूंगी,गोपाष्टमी पर शुरू होगा गौ-संवर्धन अभियान
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा आईजी ईओडब्ल्यू भोपाल सुशांत सक्सेना को आईजी इन्वेस्टिगेशन पीएचक्यू, ईजी चैत्रा एन को आईजी एससीआरबी पीएचक्यू और आईजी कुमार सौरभ को आईजी एसआईएसएफ तथा आजाक आईजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें- MP News: जबलपुर में आरएसएस की अखिल भारतीय बैठक, सर संघचालक मोहन भागवत समेत वरिष्ठ पदाधिकारी होंगे शामिल