{"_id":"6684246f16b2ec22fc08f9d3","slug":"mp-weather-heavy-rain-in-many-districts-strong-system-will-be-active-from-wednesday-rain-heavily-till-july-15-2024-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather: कई जिलों में हुई तेज बारिश, कल से स्ट्रॉन्ग सिस्टम होगा एक्टिव, 15 जुलाई तक जमकर बरसेंगे बदरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather: कई जिलों में हुई तेज बारिश, कल से स्ट्रॉन्ग सिस्टम होगा एक्टिव, 15 जुलाई तक जमकर बरसेंगे बदरा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 02 Jul 2024 09:31 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में मंगलवार को बारिश का दौर जारी रहा। बुधवार से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे 15 जुलाई तक तेज बारिश होगी।
विज्ञापन
मध्यप्रदेश में बारिश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश इन दिनों लगातार मानसून की बारिश से भीग रहा है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं, राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहे। भोपाल में बीच-बीच में हल्की-हल्की बूंदाबांदी भी हुई। प्रदेश के अधिकतम तापमान ग्वालियर का 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सबसे कम पंचमढ़ी का 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Trending Videos
मौसम विभाग ने पांढुर्ना, खंडवा, बैतूल, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, इंदौर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में आकाशीय बिजली चमकने या गिरने के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है। साथ ही राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, पंचमढ़ी और भोपाल में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है। सागर, दमोह, हरदा, देवास, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर के भेड़ाघाट, मंडला, डिंडोरी, कटनी, छतरपुर, पन्ना, उमरिया, आगर-मालवा, बड़वानी, धार, खरगोन, अलीराजपुर, सतना, मैहर, उज्जैन, रतलाम, शहडोल, रीवा और अनूपपुर में दोपहर बाद हल्की बारिश होने का अलर्ट है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार से स्ट्रॉन्ग सिस्टम होगा एक्टिव
मौसम विभाग भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया, तीन जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। 15 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी। वेद प्रकाश ने बताया कि साइक्लोनिक सिस्टम और ट्रफ लाइन की एक्टिविटी की वजह से प्रदेश में बारिश का दौर है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में मानसून फैल चुका है। हर जगह बारिश हो रही है, कुछ जिलों में ज्यादा बारिश हुई है। कुछ जिलों में अभी उम्मीद से कम बारिश हुई है। हालांकि, आने वाले समय में पूरे प्रदेश में पर्याप्त बारिश होने की संभावना है। वेदप्रकाश ने बताया कि इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
जुलाई में होगी सामान्य से ज्यादा बारिश
मध्यप्रदेश में मानसून छह दिन लेट पहुंचने के कारण जून में आधा इंच कम बारिश हुई है। अब जुलाई माह में ज्यादा बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। जुलाई महीने में सामान्य से 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दो महीने प्रदेश में एवरेज 15 इंच बारिश होती है, जो कुल बारिश की 40 प्रतिशत है। वहीं, अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना भी है।
तेज बारिश से तापमान में आई गिरावट
मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश होने से अधिकांश जिलों में दिन का टेम्प्रेचर भी लुढ़क गया। प्रदेश के हिल स्टेशन पंचमढ़ी में पारा सबसे कम 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। छिंदवाड़ा, रतलाम, सीधी, मलाजखंड, सागर, नर्मदापुरम, दमोह, सतना, बैतूल और शाजापुर में तापमान 30 डिग्री से कम रहा। ग्वालियर में सबसे ज्यादा 34.7 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भोपाल में 29.2 डिग्री, इंदौर में 30.4 डिग्री, जबलपुर में 30.5 डिग्री और उज्जैन में पारा 31 डिग्री रहा।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया, जिसमें बताया गया है कि भोपाल, बैरागढ़, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, रीवा, सतना, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर में बिजली के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही देवास, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, जबलपुर, मंडला,कान्हा, हरदा, खंडवा में बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्व विदिशा, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, भिंड, दक्षिण बालाघाट में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है।
प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में हुई बारिश के आंकड़े
वर्षा के आंकड़े (मिमी में) हनुमना 136.0, मंडला 98.2, कालापीपल 96.0, नारायणगंज 81.2, सिहावल 74.8, मटियारी 72.0, अमरपुर 67.0, घुघरी 60.2, बरहाई 60.0, सिधी 55.2, केसली 55.0, छपारा 55.0, मोहखेड़ 51.0, कुसमी 50.0, देवसर 46.6, मेहंदवानी 45.0, कुरई 45.0, मवई 43.8, बजाग 42.0, अमरवाड़ा 40.2, सौसर 40.0, शुजालपुर 40.0, नैनपुर 39.2, करांजिया 38.2, बिछिया 37.5, परासिया 37.0, पचमढ़ी 36.6, रायसेन 36.6, बेनीबारी 36.4, अमरकंटक 36.0, रहटगाँव 35.1, धनौरा 35.0, वरला 34.1, मझौली 34.0, भितरवार 33.0, सिरोंज 33.0, चित्रंगी 32.5, डिंडोरी 31.2, राघौगढ़ 31.0, शाहपुर 30.0, सिरमौर 30.0, श्यामपुर 30.0, मऊगंज 28.6, सरई 28.4, चांद 28.0, बिछुआ 28.0, चुरहट 27.8, उमरेठ 27.3, समनापुर 27.3, ग्यारसपुर 27.0, पांढुर्णा 26.2, सिलवानी 25.4, केवलारी 24.2, चाचरियापाटी 24.0, मिहोना 24.0, धार 23.8, जैसीनगर 23.4, तमिया 23.0, खालवा 23.0, घंसौर 23.0, पुष्पराजगढ़ 22.6, डोलरिया 22.3, भोपाल 22.2, लहार 22.0, पंधाना 22.0, गुढ़ 22.0, रामपुर 22.0, लखनादौन 21.6, बनखेड़ी 21.4, चौराई 21.0, कसरावद 21.0, बबई/ माखनपुर 21.0, मेहगांव 20.0, सिवनी मालवा 20.0, बैरसिया 19.4, नबीबाग 19.2, निवाली 19.0, बाग 19.0, मोहगांव 18.2, सिवनी 18.2, सेंधवा 18.0, छिंदवाड़ा 17.2, गोरमी 17.0, सेमरिया 17.0, वेंकटनगर 16.4, परसवाड़ा 16.4, बरघाट 16.1, पिपरिया 16.0, ब्योहारी 16.0, बैतूल 15.6, हातोड़ 15.0, नर्मदापुरम 15.0, सोहागपुर-नर्मदापुरम 15.0, बिजाडंडी 14.1, भैंसदेही 14.0, नईगढ़ी 14.0, जुन्नारदेव 13.4, शेगांव 13.0, देवरी- सागर 13.0, देपालपुर 12.5, घोड़ाडोंगरी 12.0, टोंकखुर्द 12.0, तिरला 12.0, कुरवाई 12.0, कटंगी 11.8, चिचोली 11.2, सिहोरा 11.2, भीकनगांव 11.0, गोटेगांव 11.0, गैरतगंज 10.3, बैहर 10.0, भगवानपुरा 10.0, देवरी-रायसेन 10.0, जबोट 9.4, मानपुर 9.2, उदयगढ़ 9.1, बालाघाट 9.0, जवा 9.0, त्योंथर 9.0, किरनापुर 8.6, मुलताई 8.6, इटारसी 8.6, मलाजखंड 8.5, निवास 8.5, अलिराजपुर 8.4, भाभरा 8.0, कट्ठीवाड़ा 8.0, पथारिया 8.0, पाटन 8.0, रामा 8.0, ढीमरखेड़ा 8.0, खरगौन 8.0, आष्टा 8.0, टिमरनी 7.4, मालथौन 7.4, सरदारपुर 7.3, वारासिवनी 7.1, भीमपुर 7.0, महू 7.0, स्लीमानाबाद 7.0, हरसूद 7.0, सनावद 7.0, अमरपाटन 7.0, विदिशा 7.0, मझौली 6.8, उमरियापान 6.6, बेगमगंज 6.6, सिंगरौली 6.5, बरगी 6.4, मुरैना 6.4, हर्राई 6.2, रीवा-शहर 6.2, आमला 6.0, देवास 6.0, विजयराघवगढ़ 6.0, मनगवां 6.0, गढ़ाकोटा 6.0, रहटी 6.0, गोहपारू 6.0, करकेली 5.8, बिलासपुर 5.8, ग्वालियर 5.5, कयामपुर 5.5, खिरकिया 5.4, बरेला 5.4, माड़ा 5.3, बिरसा 5.2, शाहपुरा-जबलपुर 5.1, सागर 5.1, अशोकनगर 5.0, जबेरा 5.0, राणापुर 5.0, सिंगौड़ी 5.0, रहली 5.0, बीरसिंहपुर 5.0, जावर 5.0, बुधनी 5.0, गंज बासौदा 5.0, लटेरी 5.0, गौतमपुरा 4.7, नेपानगर 4.5, बाड़ी 4.5, कोलार 4.4, अरेरा हिल्स 4.2, पानागर 4.2, लालबर्रा 4.0, सोनकच्छ 4.0, बरही 4.0, खंडवा 4.0, गाडरवारा 4.0, सीहोर 4.0, नसरुल्लागंज 4.0, चन्नौड़ी 4.0, बड़ागांव धसान 4.0, गुलाबगंज 4.0, नालछा 3.8, पेटलावद 3.8, सांवेर 3.6, रीवा-हुजूर 3.5, तिरोड़ी 3.2, मैहर 3.2, गुन्नौर 3.2, मुंगावली 3.0, पानसेमल 3.0, रौन 3.0, गंधवानी 3.0, धरमपुरी तप्पा 3.0, पुनासा बांध 3.0, नरसिंहपुर 3.0, तेंदूखेड़ा-नरसिंहपुर 3.0, नरसिंहगढ़ 3.0, इछावर 3.0, जयतपुर 3.0, जयसिंहनगर 3.0, सतना 2.9, अनूपपुर 2.8, इंदौर 2.7, सोहावल 2.7, रामनगर 2.2, आठनेर 2.1, चिनोर 2.1, सोंडवा 2.0, जैतहरी 2.0, राजपुर 2.0, प्रभातपट्टन 2.0, खकनार 2.0, आरोन 2.0, बड़वाह 2.0, शाहनगर 2.0, गौहरगंज 2.0, रतलाम 2.0, सैलाना 2.0, उंचेहरा 2.0,सोहागपुर-शहडोल 2.0, बड़नगर 2.0, पाली 2.0, उज्जैन 1.8, गुना 1.6, कन्नौद 1.5, हरदा 1.5, खुरई 1.5, जबलपुर 1.4, राजगढ़ 1.3, रावटी 1.3, बदनावर 1.2, नौरोजाबाद 1.2, उमरिया 1.2, सुसनेर 1.0, पाटी 1.0, भिंड 1.0, मऊ 1.0, बादामलहेरा 1.0, दही 1.0, मेघनगर 1.0, रायपुर कर्चुलियान 1.0, पोहरी 1.0, पलेरा 1.0, नटेरन 1.0, झाबुआ 0.6, श्योपुर 0.6, आगर 0.5, बिजावर 0.5, सुल्तानपुर 0.3, बुरहानपुर 0.2 और शाहपुरा-डिंडोरी 0.2 मिमी बारिश दर्ज हुई।

कमेंट
कमेंट X