{"_id":"650442b13a2775cf710e80b5","slug":"mp-weather-life-affected-due-to-heavy-rains-in-many-districts-of-the-state-red-alert-for-eight-districts-2023-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Report: प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित, आठ जिलों के लिए रेड अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Report: प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित, आठ जिलों के लिए रेड अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 15 Sep 2023 05:44 PM IST
सार
मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए आठ जिलों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों में नौ से दस इंच तक बारिश हो सकती है। जबलपुर में बरगी डैम के 7 और सिवनी में संजय सरोवर बांध के 5 गेट खोले गए हैं। वहीं बालाघाट में रोड धंस गई है।
विज्ञापन
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों में बारिश हुई।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों में बारिश हुई। इंदौर में शाम के समय तेज पानी गिरा तो रायसेन, नर्मदापुरम, खरगोन, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, हरदा और बैतूल जिले में भारी बारिश दर्ज की गई। अन्य जिलों में भी बादल बने रहे। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जन जीवन प्रभावित हुआ।जबलपुर में बरगी डैम के 7 और सिवनी में संजय सरोवर बांध के 5 गेट खोले गए हैं। वहीं बालाघाट में रोड धंस गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार दोपहर तक कई जिलों के लिए चेतावनी जारी कर रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खरगोन जिले शामिल हैं। बंगाली की खाड़ी में बने सिस्टम की चलते अभी आगे भी कुछ दिनों तक प्रदेश में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।
प्रदेश में हुई बारिश के मुख्य आंकड़े
मौसम विभाग की ओर से दर्ज आंकड़ों के अनुसार बरघाट और परसवाड़ा में 240, वारासिवनी में 210, सनावद में 180, लखनादौन, कुरई, किरनापुर और मलाजखंड में 170, तिरोड़ी, छपारा और कटंगी में 160, लालबर्रा, बिरसा, सिवनी में 150, बैहर, बालाघाट में 140, पुष्पराजगढ़ में 120, बेनीबारी, बीजादांडी, निवास, नरसिंहपुर में 110, मटियारी व नारायणगंज में 100, धनसोर में 90, हराई, धनोरा, अमरकंटक, शाहपुरा, करेली में 70 और लांजी व बजाग में 60 मिलीमीटर बारिश हुई।
अभी भी औसत से कम बारिश
1 से 15 सितंबर तक बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में दीर्घावधि औसत से 10 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जहां पूर्वी मध्यप्रदेश में 6 और पश्चिमी मध्यप्रदेश में 14 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।
इंदौर में बिगड़ा मौसम
इंदौर संभाग में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। इंदौर संभाग में अगले 24 घंटे तक तेज बारिश की आशंका है। बारिश को लेकर मालवा निमाड़ में येलो अलर्ट जारी किया गया था। राजधानी भोपाल में भी देर रात से ही लगातार बारिश हो रही है।
हर्रई में हुई 75 मिमी बारिश
गुरुवार देर रात से छिंदवाड़ा जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। हर्रई ब्लॉक में 75 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। आसपास के जिलों में भी भारी बारिश से नदी नाली उफान पर हैं। ऐसे में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए जबलपुर से छिंदवाड़ा पहुंच रहे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का कार्यक्रम भी बारिश से गड़बड़ाया है। तोमर का कार्यक्रम मौसम खराब होने के कारण विलंब से हो सका। वे 11:30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचने वाले थे लेकिन बारिश के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया।
क्या होता है रेड अलर्ट
रेड अलर्ट से तात्पर्य अत्यधिक वर्षा, भारी से भारी वर्षा से होता है। जब किसी क्षेत्र में रेनफॉल 204 mm या उससे अधिक मात्रा में होता है तो उस एरिया को रेड अलर्ट की श्रेणी में रखा जाता है। जब रेनफाल 115 से 204 mm के बीच होता है तो उस क्षेत्र हो ऑरेंज अलर्ट की श्रेणी में रखा है। वहीं जब रेनफॉल 50 से 115 mm के बीच होता है तो उस क्षेत्र को येलो अलर्ट किया जाता है। हालांकि ये समय के अनुसार बदलता भी रहता है।
Trending Videos
प्रदेश में हुई बारिश के मुख्य आंकड़े
मौसम विभाग की ओर से दर्ज आंकड़ों के अनुसार बरघाट और परसवाड़ा में 240, वारासिवनी में 210, सनावद में 180, लखनादौन, कुरई, किरनापुर और मलाजखंड में 170, तिरोड़ी, छपारा और कटंगी में 160, लालबर्रा, बिरसा, सिवनी में 150, बैहर, बालाघाट में 140, पुष्पराजगढ़ में 120, बेनीबारी, बीजादांडी, निवास, नरसिंहपुर में 110, मटियारी व नारायणगंज में 100, धनसोर में 90, हराई, धनोरा, अमरकंटक, शाहपुरा, करेली में 70 और लांजी व बजाग में 60 मिलीमीटर बारिश हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी भी औसत से कम बारिश
1 से 15 सितंबर तक बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में दीर्घावधि औसत से 10 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जहां पूर्वी मध्यप्रदेश में 6 और पश्चिमी मध्यप्रदेश में 14 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।
इंदौर में बिगड़ा मौसम
इंदौर संभाग में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। इंदौर संभाग में अगले 24 घंटे तक तेज बारिश की आशंका है। बारिश को लेकर मालवा निमाड़ में येलो अलर्ट जारी किया गया था। राजधानी भोपाल में भी देर रात से ही लगातार बारिश हो रही है।
हर्रई में हुई 75 मिमी बारिश
गुरुवार देर रात से छिंदवाड़ा जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। हर्रई ब्लॉक में 75 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। आसपास के जिलों में भी भारी बारिश से नदी नाली उफान पर हैं। ऐसे में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए जबलपुर से छिंदवाड़ा पहुंच रहे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का कार्यक्रम भी बारिश से गड़बड़ाया है। तोमर का कार्यक्रम मौसम खराब होने के कारण विलंब से हो सका। वे 11:30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचने वाले थे लेकिन बारिश के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया।
क्या होता है रेड अलर्ट
रेड अलर्ट से तात्पर्य अत्यधिक वर्षा, भारी से भारी वर्षा से होता है। जब किसी क्षेत्र में रेनफॉल 204 mm या उससे अधिक मात्रा में होता है तो उस एरिया को रेड अलर्ट की श्रेणी में रखा जाता है। जब रेनफाल 115 से 204 mm के बीच होता है तो उस क्षेत्र हो ऑरेंज अलर्ट की श्रेणी में रखा है। वहीं जब रेनफॉल 50 से 115 mm के बीच होता है तो उस क्षेत्र को येलो अलर्ट किया जाता है। हालांकि ये समय के अनुसार बदलता भी रहता है।

कमेंट
कमेंट X