{"_id":"649ea4c2d44a25e69b0d3c23","slug":"mp-weather-today-heavy-rain-in-indore-since-afternoon-ratlam-gwalior-also-wet-2023-06-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: इंदौर में दोपहर से तेज बारिश, रतलाम-ग्वालियर भी तरबतर, पांच जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: इंदौर में दोपहर से तेज बारिश, रतलाम-ग्वालियर भी तरबतर, पांच जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 30 Jun 2023 06:09 PM IST
सार
अगले 24 घंटों के लिए पांच जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। संभावना जताई गई है कि इन इलाकों में कहीं-कहीं आठ इंच तक पानी गिर सकता है।
विज्ञापन
मौसम
- फोटो : self
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में मानसून की सक्रियता बरकरार है। अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी है। इंदौर में दोपहर बाद पश्चिमी इलाके में तेज बारिश हुई। रतलाम, ग्वालियर, शिवपुरी में तेज बारिश हुई। दमोह, अशोकनगर भी भीगे। अशोकनगर में सड़कें तालाब बन गईं, वहां सड़कों पर नाव चल गई। भोपाल में दिन में सुबह के समय थोड़ी बारिश हुई है। अगले 24 घंटों के लिए पांच जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। संभावना जताई गई है कि इन इलाकों में कहीं-कहीं आठ इंच तक पानी गिर सकता है।
इस सीजन में 29 जून तक 8 प्रतिशत अधिक बारिश
मौसम विभाग ने 1989 से 2018 तक के आंकड़ों का विश्लेषण कर पाया कि जून में सालभर की औसतन 14% बारिश होती है। तीस साल का औसत 127.4 मिमी बारिश रहा है, जो सामान्य 124.2 मिमी बारिश से अधिक है। यानी अलग-अलग महीनों में होने वाली बारिश का आंकड़ा बदला है। इस साल 29 जून तक मध्य प्रदेश में 134.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य 124.2 मिमी बारिश से 8 प्रतिशत अधिक है। जिलों की बात करें तो 8 जिलों में अत्यधिक, 12 जिलों में अधिक, 13 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज हुई है। हालांकि, 17 जिलों में सामान्य से कम जबकि दो जिलों में सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है।
बड़ामल्हरा में 130 तो चाचौड़ा में 120 मिमी
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर एवं रीवा संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर एवं शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा हुई है। बड़ामल्हरा में 130, चाचौड़ा में 120, देपालपुर में 100, अमानगंज और मो बड़ोदिया में 90, शिवपुरी, रतलाम, बदनावर, पानसेमल, ग्वालियर में 80, टोंकखुर्द, मेघनगर, धीमरखेड़ा में 70, कोतमा, मनावर, खाचरौद, बमोरी में 60 मिलीमीटर तक बारिश हुई है।
21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, जबलपुर, शहडोल, रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थान पर वर्षा होगी। मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट बता रहा है कि श्योपुरकलां, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी एवं रतलाम जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश की संभावना है। आठ इंच तक यहां बारिश हो सकती है। वहीं यलो अलर्ट के अनुसार धार, खरगोन, दतिया, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोकनगर, नीमच, टीकमगढ़, छतरपुर, मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
पांच सिस्टम एक्टिव
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अलग-अलग स्थानों पर बने पांच वेदर सिस्टम के असर से प्रदेश में वर्षा का सिलसिला जारी है। उत्तरी मप्र पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है। वर्तमान में वह हवा के ऊपरी चक्रवात के रूप में परिवर्तित होकर उत्तर प्रदेश में मध्य में सक्रिय हो गया है। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से लेकर नगालैंड तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जो उत्तर प्रदेश पर बने चक्रवात से होकर जा रही है। एक अन्य ट्रफ लाइन अरब सागर से उत्तर-पश्चिमी मप्र से होकर उत्तर प्रदेश पर बने चक्रवात तक बनी हुई है। गुजरात कोस्ट में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र कोस्ट से लेकर केरल कोस्ट तक एक अपतटीय ट्रफ लाइन बनी हुई है।
Trending Videos
इस सीजन में 29 जून तक 8 प्रतिशत अधिक बारिश
मौसम विभाग ने 1989 से 2018 तक के आंकड़ों का विश्लेषण कर पाया कि जून में सालभर की औसतन 14% बारिश होती है। तीस साल का औसत 127.4 मिमी बारिश रहा है, जो सामान्य 124.2 मिमी बारिश से अधिक है। यानी अलग-अलग महीनों में होने वाली बारिश का आंकड़ा बदला है। इस साल 29 जून तक मध्य प्रदेश में 134.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य 124.2 मिमी बारिश से 8 प्रतिशत अधिक है। जिलों की बात करें तो 8 जिलों में अत्यधिक, 12 जिलों में अधिक, 13 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज हुई है। हालांकि, 17 जिलों में सामान्य से कम जबकि दो जिलों में सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ामल्हरा में 130 तो चाचौड़ा में 120 मिमी
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर एवं रीवा संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर एवं शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा हुई है। बड़ामल्हरा में 130, चाचौड़ा में 120, देपालपुर में 100, अमानगंज और मो बड़ोदिया में 90, शिवपुरी, रतलाम, बदनावर, पानसेमल, ग्वालियर में 80, टोंकखुर्द, मेघनगर, धीमरखेड़ा में 70, कोतमा, मनावर, खाचरौद, बमोरी में 60 मिलीमीटर तक बारिश हुई है।
21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, जबलपुर, शहडोल, रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थान पर वर्षा होगी। मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट बता रहा है कि श्योपुरकलां, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी एवं रतलाम जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश की संभावना है। आठ इंच तक यहां बारिश हो सकती है। वहीं यलो अलर्ट के अनुसार धार, खरगोन, दतिया, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोकनगर, नीमच, टीकमगढ़, छतरपुर, मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
पांच सिस्टम एक्टिव
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अलग-अलग स्थानों पर बने पांच वेदर सिस्टम के असर से प्रदेश में वर्षा का सिलसिला जारी है। उत्तरी मप्र पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है। वर्तमान में वह हवा के ऊपरी चक्रवात के रूप में परिवर्तित होकर उत्तर प्रदेश में मध्य में सक्रिय हो गया है। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से लेकर नगालैंड तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जो उत्तर प्रदेश पर बने चक्रवात से होकर जा रही है। एक अन्य ट्रफ लाइन अरब सागर से उत्तर-पश्चिमी मप्र से होकर उत्तर प्रदेश पर बने चक्रवात तक बनी हुई है। गुजरात कोस्ट में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र कोस्ट से लेकर केरल कोस्ट तक एक अपतटीय ट्रफ लाइन बनी हुई है।

कमेंट
कमेंट X