{"_id":"649196c10cc231f9310264f5","slug":"mp-weather-today-pre-monsoon-knocks-with-thunder-and-lightning-in-bhopal-heavy-rain-alert-in-gwalior-chambal-2023-06-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: राजधानी में गरज-चमक के साथ प्री-मानसून की दस्तक, ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: राजधानी में गरज-चमक के साथ प्री-मानसून की दस्तक, ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अंकिता विश्वकर्मा
Updated Tue, 20 Jun 2023 05:38 PM IST
सार
MP Weather Today: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है।
विज्ञापन
भोपाल में प्री मानसून की दस्तक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में मंगलवार शाम गरज-चमक के साथ प्री-मानसून ने दस्तक दी। झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया, वहीं लोगों को भी भीषण गर्मी से राहत मिल गई। बिपरजॉय तूफान कमजोर होकर अब निम्न दाब में बदल चुका है, जिसके चलते राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। मंगलवार को निम्न दाब क्षेत्र के कारण राजधानी भोपाल में बदरा जमकर बरसे, वहीं मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल अंचल में भारी बारिश के आसार व्यक्त किए हैं। पश्चिमी और दक्षिणी हवाओं के मिलने के कारण बारी बारिश और तेज हवाएं मंगलवार और बुधवार को भी चलेंगी।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में ग्वालियर-चंबल संभाग के अधिकांश स्थानों, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश दर्ज की गई है, जबकि अन्य संभागों में मौसम शुष्क रहा। सोमवार को प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस सीधी जिले में दर्ज किया गया।
इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है। गुना, अशोकनगर, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, देवास, हरदा, सागर, दमोह, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और मंडला जिले में मध्यम वर्षा और हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, नीमच, रतलाम, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, आगर, बुरहानपुर, राजगढ़, खंडवा, धार, बड़वानी, शाजापुर, बैतूल, पन्ना, सतना, कटनी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिंडौरी और रीवा जिले में मौसम विभाग ने हल्की वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में ग्वालियर-चंबल संभाग के अधिकांश स्थानों, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश दर्ज की गई है, जबकि अन्य संभागों में मौसम शुष्क रहा। सोमवार को प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस सीधी जिले में दर्ज किया गया।
इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है। गुना, अशोकनगर, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, देवास, हरदा, सागर, दमोह, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और मंडला जिले में मध्यम वर्षा और हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, नीमच, रतलाम, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, आगर, बुरहानपुर, राजगढ़, खंडवा, धार, बड़वानी, शाजापुर, बैतूल, पन्ना, सतना, कटनी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिंडौरी और रीवा जिले में मौसम विभाग ने हल्की वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

कमेंट
कमेंट X