{"_id":"6900e91c8cb8d38d26073fba","slug":"new-gift-to-mp-under-pm-shri-tourism-helicopter-service-helicopter-will-depart-from-bhopal-to-ujjain-on-nove-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"एमपी को नई सौगात: पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा एक नवंबर से, भोपाल से उज्जैन के बीच सांकेतिक उड़ान होगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एमपी को नई सौगात: पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा एक नवंबर से, भोपाल से उज्जैन के बीच सांकेतिक उड़ान होगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 28 Oct 2025 09:47 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर 1 नवंबर से पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत होगी। इसके लिए पहले उड़ान भोपाल से उज्जैन के बीच शुरू होगी।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने की बैठक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार की शाम समत्व भवन में मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश को पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की महत्वपूर्ण सौगात मिल रही है। एक नवंबर को भोपाल से उज्जैन हेलीकॉप्टर रवाना होगा। यह सांकेतिक शुरुआत होगी और नवंबर माह में ही नियमित रूप से पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा संचालित होगी। इस सेवा की विशेषता यह है कि मध्यप्रदेश पर्यटन के माध्यम से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को रहवास और स्थानीय ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। प्रदेश में तीन विभिन्न क्षेत्रों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा संचालित की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश के नवें एयरपोर्ट उज्जैन के लिए एक नवंबर को अनुबंध से संबंधित कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP News: प्रदेश सरकार 29 अक्टूबर लेगी 5,200 करोड़ का ऋण, विकास कार्यों और योजनाओं पर खर्च होगा
इन तीन क्षेत्रों के लिए मिलेगी सेवा
मुख्यमंत्री ने बताया कि तीन क्षेत्रों में प्रथम क्षेत्र भोपाल से उज्जैन, इंदौर, मांडव और ओंकारेश्वर रहेगा। दूसरा क्षेत्र नर्मदापुरम जिले में स्थित हिल स्टेशन पचमढ़ी के साथ ही छिंदवाड़ा जिले के तामिया और छतरपुर जिले में स्थित विश्व धरोहर स्थल खजुराहो होगा। तीसरी हेलीकॉप्टर सेवा जबलपुर और कान्हा, पेंच और पन्ना राष्ट्रीय उद्यानों तक पर्यटकों के पहुंचने के लिए संचालित होगी। नवंबर माह में ही नियमित रूप से तीनों हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें- MP News: अब सरकारी मकान कब्जाए रखना पड़ेगा महंगा! तबादले के बाद खाली नहीं किया तो देना होगा बढ़ा हुआ किराया
सम्राट विक्रमादित्य नाटक स्थापना दिवस कार्यक्रमों का प्रमुख आकर्षण
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर 2 एवं 3 नवंबर की शाम सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन होगा। एक नवंबर को उद्योग विभाग की ओर से निवेश संबंधी 2 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी एवं ऐप "वॉश ऑन व्हील्स" लांच किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- MP News: प्रदेश सरकार 29 अक्टूबर लेगी 5,200 करोड़ का ऋण, विकास कार्यों और योजनाओं पर खर्च होगा
विज्ञापन
विज्ञापन
इन तीन क्षेत्रों के लिए मिलेगी सेवा
मुख्यमंत्री ने बताया कि तीन क्षेत्रों में प्रथम क्षेत्र भोपाल से उज्जैन, इंदौर, मांडव और ओंकारेश्वर रहेगा। दूसरा क्षेत्र नर्मदापुरम जिले में स्थित हिल स्टेशन पचमढ़ी के साथ ही छिंदवाड़ा जिले के तामिया और छतरपुर जिले में स्थित विश्व धरोहर स्थल खजुराहो होगा। तीसरी हेलीकॉप्टर सेवा जबलपुर और कान्हा, पेंच और पन्ना राष्ट्रीय उद्यानों तक पर्यटकों के पहुंचने के लिए संचालित होगी। नवंबर माह में ही नियमित रूप से तीनों हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें- MP News: अब सरकारी मकान कब्जाए रखना पड़ेगा महंगा! तबादले के बाद खाली नहीं किया तो देना होगा बढ़ा हुआ किराया
सम्राट विक्रमादित्य नाटक स्थापना दिवस कार्यक्रमों का प्रमुख आकर्षण
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर 2 एवं 3 नवंबर की शाम सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन होगा। एक नवंबर को उद्योग विभाग की ओर से निवेश संबंधी 2 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी एवं ऐप "वॉश ऑन व्हील्स" लांच किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।