सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Mohaniya Tunnel: एमपी की सबसे लंबी सुरंग का हुआ लोकार्पण, 1004 करोड़ की लागत से बनी टनल की जानें खासियत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Sat, 10 Dec 2022 03:54 PM IST
सार

Mohaniya Tunnel: एमपी की सबसे लंबी सुरंग लोकार्पण के लिए तैयार, 1004 करोड़ की लागत से बनी टनल की जानें खासियत

विज्ञापन
The longest Mohania tunnel of Madhya Pradesh is ready read more in hindi
मध्यप्रदेश की सबसे लंबी सुरंग - फोटो : सोशल मीडिया
मध्यप्रदेश की सबसे लंबी मोहनिया सुरंग मोहनिया घाटी में बनकर तैयार हो चुकी है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका लोकार्पण कर इसे देश को समर्पित किया। झांसी-रांची नेशनल हाईवे 39 पर स्थित इस टनल से आम जनता को बड़ी राहत होगी। वहीं विंध्य क्षेत्र के लोग टनल के माध्यम से सीधी से रीवा तक बस चंद मिनिट में पहुंच जाएंगे। 1004 करोड़ के बजट से बनी इस टनल में कई खासियतें भी हैं। आइए आपको इस सुरंग की खास बातें बताते हैं।
Trending Videos
The longest Mohania tunnel of Madhya Pradesh is ready read more in hindi
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज ने सिक्सलेन रीवा-सीधी टनल का लोकार्पण किया। - फोटो : सोशल मीडिया
रीवा से सीधी की दूरी हो जाएगी कम
मोहनिया टनल के लोकार्पण का विंध्य क्षेत्र के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मोहनिया टनल मध्यप्रदेश की सबसे लंबी सिक्स लेन सड़क की पहाड़ी सुरंग है। इस टनल के शुरू होने के बाद रीवा से सीधी की दूरी करीब सात किमी तक कम हो जाएगी। वहीं, वाहनों को मोहनिया घाटी के घुमावदार मोड़ और चढ़ाई से निजात मिलेगा। अभी लोगों को घाटी पार करने में करीब 30 से 35 मिनिट का समय लगता है लेकिन सुरंग से यह दूरी महज पांच से सात मिनिट में तय की जा सकेगी। सीधी से रीवा की दूरी फिलहाल 82 किलोमीटर है जो कि टनल के शुरू जाने के बाद सिर्फ 75 किलोमीटर रह जाएगी। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
The longest Mohania tunnel of Madhya Pradesh is ready read more in hindi
मोहनिया सुरंगा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है - फोटो : सोशल मीडिया
टनल के अंदर हैं ये सुविधाएं
1004 करोड़ के बजट से बनी मोहनिया टनल कई सुविधाओं से सुसज्जित है। टनल के अंदर सीसीटीवी कैमरे, पंखे और फायर-कंट्रोल सिस्टम लगाए गए हैं। साथ ही टनल के अंदर अत्याधुनिक लाइटिंग भी लगाई गई है। टनल में दोनों और 10 किलोमीटर की नाली का निर्माण किया गया है, ताकि बारिश का पानी सीपेज से टनल के अंदर भरा न रहे। फाइनलेग कंक्रीट में सीमेंट और गिट्टी को मिलाकर बनाई इस टनल में पानी छनकर एक कुंड में जाएगा, जिसे शुद्धिकरण के बाद जलस्तर बढ़ाने के लिए छोड़ दिया जाएगा।

तय सीमा से पहले ही पूरा हुआ काम
मोहनिया टनल के पूर्ण होने का समय मार्च 2023 निर्धारित था, लेकिन निर्माण एजेंसी ने तय समय से 8 माह पहले ही इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। मोहनिया टनल का निर्माण कार्य अगस्त महीने के पहले सप्ताह में पूरा कर लिया गया था। फिनशिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद टनल लोकार्पण के लिए तैयार है। लोकार्पण के बाद लोगों को बड़ी टनल की सौगात मिलेगी।
 
The longest Mohania tunnel of Madhya Pradesh is ready read more in hindi
चुरहट बायपास - फोटो : सोशल मीडिया
थ्री-थ्री लेन की 2 टनल हैं
मोहनिया टनल प्रोजेक्ट की लागत एक हजार चार करोड़ है। टनल में थ्री-थ्री लेन की 2 टनल हैं, 1 टनल की चौड़ाई साढ़े 13 मीटर है। एक टनल में एक तरफ से 3 वाहन एक साथ गुजर सकते हैं। दोनों टनल के बीच तीन स्थानों पर इंटर पासिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे टनल के अंदर जाने के बाद वाहन बीच से वापस लौट सकें। दोनों टनल की लम्बाई 2.29 मीटर है। टनल के बाद सीधी की ओर से 12.5 मीटर और रीवा की तरफ 500 मीटर की एप्रोच रोड है। टनल को पूरी तरह से आधुनिक विधि से निर्मित कराया गया है। जिससे टनल बहु उपयोगी बन चुकी है।
 
विज्ञापन
The longest Mohania tunnel of Madhya Pradesh is ready read more in hindi
मोहनिया सुरंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। - फोटो : सोशल मीडिया
पर्यटन स्थल के रूप में होगी विकसित
मोहनिया घाटी को बनाई गई यह सुरंग प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग है। प्रदेश सरकार इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कोशिश कर रही है। मोहनिया सुरंग पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र साबित होगी, जिसमें टनल के ऊपर से वाहनों के साथ ही नहर एवं रेल लाइन भी गुजरेगी। मोहनिया टनल के अंदर आकर्षक लाइट्स समेत अन्य सुविधाएं मौजूद होंगी, जिससे इसका लुत्फ पर्यटक भी ले सकें। मोहनिया टनल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की प्राथमिकता है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed