{"_id":"69385720a520ebab960283cc","slug":"mp-news-a-student-was-angered-when-the-mp-arrived-late-at-the-sports-festival-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: 'इतनी देर इंतजार...हमारे पास फालतू टाइम है क्या?' नमस्ते के बदले सांसद पर गुस्साई छात्रा, जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: 'इतनी देर इंतजार...हमारे पास फालतू टाइम है क्या?' नमस्ते के बदले सांसद पर गुस्साई छात्रा, जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 09 Dec 2025 10:38 PM IST
सार
छतरपुर में सांसद खेल महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि BJP सांसद वीडी शर्मा के देर से पहुंचने पर एक छात्रा ने सबके सामने नाराज़गी जताई। खिलाड़ियों को सुबह बुलाया गया था, जबकि कार्यक्रम दोपहर में शुरू हुआ। सांसद ने इसे आयोजकों की गलफहमी बताया।
विज्ञापन
हंसकर छात्रा का गुस्सा शांत कराते सांसद बीडी शर्मा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सांसद खेल महोत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि BJP सांसद वीडी शर्मा के देरी से पहुंचने पर एक छात्रा का गुस्सा सबके सामने फूट पड़ा जहां छात्रा ने सांसद से कहा कि वह सुबह 10 बजे से इंतजार कर रहे हैं और उनके पास कोई फालतू समय नहीं है।
Trending Videos
मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दिलचस्प वाकया सामने आया जहां जिले के विधानसभा और नगर चंदला में सांसद खेल महोत्सव के कार्यक्रम में देर से पहुंचे BJP सांसद वीडी शर्मा पर एक छात्रा का गुस्सा फट पड़ा, जहां छात्रा का कहना था कि मुख्य अतिथि के देर से आने पर उनको काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, सांसद खेल महोत्सव में शामिल छात्र छात्राओं को सुबह 9-10 बजे ही मैदान में बुला लिया गया था। मगर कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर तकरीबन 3 बजे हो सकी, क्योंकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद वीडी शर्मा देर से पहुंचे थे। इस वजह से भूखे खिलाड़ियों का धैर्य जवाब दे गया और इसी दौरान एक छात्रा ने आपा खो दिया।
कतारबद्ध खड़े खिलाड़ियों से परिचय करने जब सांसद वीडी शर्मा आगे बढ़े तो छात्रा बोली, नमस्ते तो ठीक है..आपके लिए हम इतनी देर से इंतजार कर रहे हैं, हमारे पास इतना फालतू टाइम है क्या? इतना सुतने ही सांसद वीडी शर्मा भी मुस्कुरा उठे और पास खड़े बीजेपी नेताओं समेत दूसरे खिलाड़ियों की हंसी निकल पड़ी।
मामले में सांसद वीडी शर्मा की ओर से बताया गया कि यह पूरा वाकया गलफत के चलते हुआ। सांसद को बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम आयोजकों ने दोपहर 2 बजे बुलाया था और वह समय पर पहुंच भी गए थे, जबकि खिलाड़ियों को सुबह करीब 10 बजे बुला लिया था। संभवतः खिलाड़ियों को खेल खत्म होने के बाद मुख्य अतिथि के आने तक रोक लिया गया होगा। इस वजह से हल्की फुल्की नाराजगी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें- Dhurandhar Movie: पर्दे के साथ-साथ सिनेमा हॉल में भिड़े 'धुरंधर', फिल्म में इमोशनल सीन आते ही बिगड़ी बात, Video
बता दें कि 25 अक्तूबर से 15 नवंबर तक ग्राम पंचायत स्तर, 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभा स्तर और 15 दिसंबर से संसदीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। 25 दिसंबर अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती इस आयोजनों का समापन होगा। खेल महोत्सव में कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, खो-खो, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स जैसे खेल शामिल हैं।
यहां बता दें कि सांसद खेल महोत्सव 2025' का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रहे "खेलो इंडिया अभियान" और "फिट इंडिया मूवमेंट" को और अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिलों में होने वाले इस आयोजन को खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल है।
सांसद ने अपने भाषण में बताया कि खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है, साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच उपलब्ध कराना भी है। सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से जिले के खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने का अवसर मिलेगा।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X